बहुत से ऐसे ब्लॉगर है जो अपने पोस्ट का वीडियो बनाकर यूट्यूब में अपलोड करते है ! और वही यूट्यूब वीडियोस को अपने पोस्ट में भी ऐड करना चाहते है ! पर उन्हें पता नहीं होता है की ये होता कैसे है ? आज मै आपको इस पोस्ट में यही बताने वाला हूँ की आप किसी भी Youtube Videos Ko blogger Post Me Kaise Add Kare !
आज पूरी दुनिया में ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए लोग यूट्यूब का है इस्तेमाल करते है ! ये एक फ्री सर्विस है और लोग इसमें फ्री में किसी तरह का भी वीडियोस देख सकते है ! फ्री होने के साथ साथ आप इसमें अपना खुद का भी Videos अपलोड करके पैसे कमा सकते है ! यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए Youtube Se Paise Kaise Kamye पोस्ट पढ़े !
Youtube Videos Ko Blogger Post Me Kaise Add Kare
यूट्यूब वीडियोस को ब्लॉगर पोस्ट में ऐड करना बहुत है आसान है ! इसके लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब का कोई वीडियो ढूँढना है ! जिसे आप अपने पोस्ट में ऐड करना चाहते है ! जब आप Youtube Videos ढूंढ लिए तो अब नीचे दिया स्टेप को फॉलो करे –
step 1. सबसे पहले उस वीडियो को ओपन करे –
1. शेयर बटन में क्लिक करे !
2. Embed में क्लिक करे !
3. अब जो लिंक आएगा उसको कॉपी कर ले !
Step 2. अब आपको इस लिंक को ब्लॉगर पोस्ट के html Section में पेस्ट करना है !
पेस्ट करने के बाद आप दोबारा जब Compose में जायेगे ! तो आपके यूट्यूब वीडियोस का लिंक ऐड हो चूका होगा ! अगर आपको उस वीडियो का Hight और Width Change करना है ! तो आप उस लिंक को एडिट करके चेंज कर सकते है !
<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/YuyyYgwS0zg" title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen></iframe>
तो दोस्तों उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा ! अगर मेरी माने तो आपको अपने हर एक पोस्ट का वीडियो बनाकर आर्टिकल में ऐड करना चाहिए ! वीडियोस हमारे पोस्ट के लिए बहुत अच्छा होता है ! इससे विजिटर को आपके पोस्ट को समझने में आसानी होती है ! और आपकी Earning भी होती है साथ है आपके ब्लॉग का Bounce Rate भी Reduce होता है जो हर ब्लॉगर के लिए फायदेमंद है !
आपको ये पोस्ट छोटा तो जरूर लगा होगा ! पर इसमें जो जानकारी है वो आपके काम की है इसलिए अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो आप इसे सोशल मीडिया में शेयर करना मत भूले ! पोस्ट से रिलेटेड अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है !