YouTube Go Download Kaise Kare | Youtube Go Apk Download

 

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि YouTube Go क्या है ? और YouTube Go Download कैसे करें ? यूट्यूब के बारे में तो आप जानते ही हैं कि ये एक गूगल का वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है ! जहां पे आपको सभी कैटेगरी की वीडियोस देखने को मिलते हैं ! यूट्यूब वेब ओर ऐप्प दोनों फॉर्मेट में उपलब्ध है ! बस आपके मोबाइल में इंटरनेट होना चाहिए और आप यूट्यूब का मज़ा ले सकते हैं !

 

YouTube Go Download Kaise Kare Youtube Go Apk Download

 

यूट्यूब पर आप सिर्फ वीडियो देख ही नहीं सकते बल्कि खुद के वीडियोस अपलोड करके उस से पैसे भी कमा सकते हैं ! अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Youtube Se Paise Kaise Kamaye तो आप हमारी ये पोस्ट ज़रूर पढियेगा !

 

आपने अक्सर देखा होगा कि अगर हमारे इंटरनेट स्लो है तो हमारा वीडियो रुक रुक के चलता है ! इस वजह से छोटा सा वीडियो देखना भी मुश्किल हो जाता है ! इसी समस्या के समाधान के लिए यूट्यूब ने 2014 में वीडियो के नीचे एक डाउनलोड का फीचर ऐड किया था ! जिसकी हेल्प से आप किसी भी वीडियो को डाउनलोड मोड़ में ऑफलाइन यानी कि बाद में बिना इंटरनेट भी देख सकते हैं ! और ऑफलाइन होने की वजह से ये अटकता भी नहीं है !

लेकिन इसके बाद अपने प्लेटफार्म को ओर बेहतरीन बनाने के लिए यूट्यूब ने हाल ही में अपना नया ऐप्प YouTube Go लांच किया है ! जो कि बहुत ही जल्द आप अपने मोबाइल में भी यूज़ कर पाएंगे !

 

YouTube Go क्या है ?

इस एप्प को गूगल ने एंड्रॉयड ओर आईफोन दोनों तरह के यूज़र्स को ध्यान में रखकर बनाया है ! क्योंकि आपको पता है कि हमारे भारत मे अभी भी बहुत सारे ऐसे इलाके हैं जहां पे इंटरनेट स्पीड बहुत स्लो आती है ! जिसकी वजह से लोग यूट्यूब वीडियोस को ठीक से नहीं देख पाते हैं !

 

Features Of YouTube Go

 

ये भी यूट्यूब के तरह ही एक ऐप्प है जिसमे आप अपनी पसंद का कोई भी वीडियो सर्च करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं ! और बाद में उस वीडियो को बिना इंटरनेट यानी ऑफलाइन देख पाएंगे ! इस एप्प से आप जब वीडियो डाउनलोड करेंगे तो आपका बहुत कम इंटरनेट डेटा खर्च होगा !

 

अपनी पसंद का वीडियो सर्च करने के बाद इस ऐप्प में आप उस वीडियो का प्रीव्यू देख सकते हैं ! इसके लिए आपको उस वीडियो को चार पांच फ्रेम दिखाए जाएंगे ! जिस से आप पता कर सकते हैं कि ये वही गाना है या नहीं जो आप डाउनलोड करना चाहते हैं !

YouTube Go Download

आपका इंटरनेट कनेक्शन चाहे जितना स्लो हो इस ऐप्प के माध्यम से आप बिना अटके वीडियोस देख पाएंगे !-अगर आपके फ़ोन में 2g स्पीड भी आ रही है तब भी आपको कोई परेशानी नहीं होगी !

अभी हम यूट्यूब ऐप्प में जो वीडियो डाउनलोड करते हैं उसे हम सिर्फ देख सकते हैं ! लेकिन उसे शेयर नहीं कर सकते ! लेकिन youtube go download करने के बाद आप अपने डाउनलोड किये गए वीडियो को शेयर भी कर स पाएंगे !


You have to wait 55 seconds.
Download Timer


 

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट YouTube Go Download Kaise Kare ? मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको ये जानकारी ज़रूर अच्छी लगी होगी ! तो अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आपका कोई सवाल है तो आप इसी पोस्ट के नीचे कमेंट करके पूँछ सकते हैं !

Share your love

Leave a Reply