दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि YouTube Go क्या है ? और YouTube Go Download कैसे करें ? यूट्यूब के बारे में तो आप जानते ही हैं कि ये एक गूगल का वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है ! जहां पे आपको सभी कैटेगरी की वीडियोस देखने को मिलते हैं ! यूट्यूब वेब ओर ऐप्प दोनों फॉर्मेट में उपलब्ध है ! बस आपके मोबाइल में इंटरनेट होना चाहिए और आप यूट्यूब का मज़ा ले सकते हैं !
यूट्यूब पर आप सिर्फ वीडियो देख ही नहीं सकते बल्कि खुद के वीडियोस अपलोड करके उस से पैसे भी कमा सकते हैं ! अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Youtube Se Paise Kaise Kamaye तो आप हमारी ये पोस्ट ज़रूर पढियेगा !
आपने अक्सर देखा होगा कि अगर हमारे इंटरनेट स्लो है तो हमारा वीडियो रुक रुक के चलता है ! इस वजह से छोटा सा वीडियो देखना भी मुश्किल हो जाता है ! इसी समस्या के समाधान के लिए यूट्यूब ने 2014 में वीडियो के नीचे एक डाउनलोड का फीचर ऐड किया था ! जिसकी हेल्प से आप किसी भी वीडियो को डाउनलोड मोड़ में ऑफलाइन यानी कि बाद में बिना इंटरनेट भी देख सकते हैं ! और ऑफलाइन होने की वजह से ये अटकता भी नहीं है !
लेकिन इसके बाद अपने प्लेटफार्म को ओर बेहतरीन बनाने के लिए यूट्यूब ने हाल ही में अपना नया ऐप्प YouTube Go लांच किया है ! जो कि बहुत ही जल्द आप अपने मोबाइल में भी यूज़ कर पाएंगे !
YouTube Go क्या है ?
इस एप्प को गूगल ने एंड्रॉयड ओर आईफोन दोनों तरह के यूज़र्स को ध्यान में रखकर बनाया है ! क्योंकि आपको पता है कि हमारे भारत मे अभी भी बहुत सारे ऐसे इलाके हैं जहां पे इंटरनेट स्पीड बहुत स्लो आती है ! जिसकी वजह से लोग यूट्यूब वीडियोस को ठीक से नहीं देख पाते हैं !
Features Of YouTube Go
ये भी यूट्यूब के तरह ही एक ऐप्प है जिसमे आप अपनी पसंद का कोई भी वीडियो सर्च करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं ! और बाद में उस वीडियो को बिना इंटरनेट यानी ऑफलाइन देख पाएंगे ! इस एप्प से आप जब वीडियो डाउनलोड करेंगे तो आपका बहुत कम इंटरनेट डेटा खर्च होगा !
अपनी पसंद का वीडियो सर्च करने के बाद इस ऐप्प में आप उस वीडियो का प्रीव्यू देख सकते हैं ! इसके लिए आपको उस वीडियो को चार पांच फ्रेम दिखाए जाएंगे ! जिस से आप पता कर सकते हैं कि ये वही गाना है या नहीं जो आप डाउनलोड करना चाहते हैं !
YouTube Go Download
आपका इंटरनेट कनेक्शन चाहे जितना स्लो हो इस ऐप्प के माध्यम से आप बिना अटके वीडियोस देख पाएंगे !-अगर आपके फ़ोन में 2g स्पीड भी आ रही है तब भी आपको कोई परेशानी नहीं होगी !
अभी हम यूट्यूब ऐप्प में जो वीडियो डाउनलोड करते हैं उसे हम सिर्फ देख सकते हैं ! लेकिन उसे शेयर नहीं कर सकते ! लेकिन youtube go download करने के बाद आप अपने डाउनलोड किये गए वीडियो को शेयर भी कर स पाएंगे !
You have to wait 55 seconds.
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट YouTube Go Download Kaise Kare ? मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको ये जानकारी ज़रूर अच्छी लगी होगी ! तो अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आपका कोई सवाल है तो आप इसी पोस्ट के नीचे कमेंट करके पूँछ सकते हैं !