दोस्तों आज की इस पोस्ट में में आपको YOAST SEO Plugin को set करने का पूरा तरीका बताऊंगा ,आज की तारिख में जितने भी blogger हैं वो सब इसे ज़रूर इस्तेमाल करते हैं लेकिन जो नए blogger हैं वो सिर्फ इस अपनी वेबसाइट में insall कर लेते हैं लेकिन इसका setup कैसे करना हे उनको पता नहीं होता इसलिए उन लोगो को इसका कुछ भी फायदा नहीं मिल पता है.
इसलिए आज इस पोस्ट में में आपको इसका step by step तरीका बताने वाला हूँ इसके बाद आपको YOAST SEO Plugin को set करने में कोई परेशानी नहीं आएगी,तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं.
इस plugin में हर setting को किया जाना जरुरी है इसलिए इन सब setting को मैंने step by step यहाँ समझाया है .
Feature Of YOAST SEO
- Generate XML sitemap automatically
- Post Setting
- Page Advanced Setting
- YOAST sitemap submit and verify to Google, Bing, Yahoo.
- Title, Meta setting
- Keyword focus
- Change permalink
- RSS Feed setting
- Edit Robots.txt file
- Edit .htaccess Folder
- Hide RSD, WLW, short links from the head.
- Meta-control for taxonomies, author pages, homepage, etc.
- Supports Facebook Open Graph.
- Advance permalink control.
- Breadcrumbs support.
- RSS feed footer plugin settings.
- Import settings from other SEO plugins.
- Hide date from search engine snippets.
- Add Google authorship for a single author.
Complete Setup and Configuration Guide.
1. Dashboard
जब आपकी वेबसाइट में Yoast plugin install हो जायेगा उसके बाद पहला step होता है Yoast को configuration करना तो सुरु करते है step by step.
#Step 1. सब से पहले Configuration link पे click करे.
#Step 2. उसके बाद आपको Environment का page open होगा अगर आपके बिलकुल तैयार है तो section A पे click करे और अगर अभी काम चल रहा हे तो B को select कीजिये.
#Step3. उसके बाद आपके website किस type का है वो page खुलेगा अगर आपके website एक blog है तो blog को select करे ,यहाँ बहुत सरे option है आपके website जिस field से related है उसको select करे .
#Step4. इसके बाद आपके website Company और person है इस option आएगा अगर आप website company के लिए बना रहे है तो Company को select करे नहीं तो person को select करे और अपना नाम लिखे और next पे click करे .
#Step5. उसके बाद Social profiles का page खुलेगा आप website के लिए social media में account बनाये होंगे वो सभी links यहाँ add करे और next पे click करे .
इस step के बाद नेक्स्ट step में Search engine visibility का option आएगा .
यहाँ आपसे ये पूछा जाता है की आप POSTS और PAGES को search engine में submit करना चाहते या है , इस step को default ही छोड़ दे कोई change न करे.
#Step6. अगर आपके website पर multiple authors है तो YES पे click करे , अगर आप अपने website के खुद अकेले author है तो NO पे default छोड़ दे.
#Step7. इस step के बाद मैं feature open होगा Google Search Console इस step में आप अपना website google में submit कर सकते है .
आप Get Google Authorization Code पे click करे उसके बाद आपको एक code मिलेगा .
उस code को कॉपी करे और निचे box में submit कर.
#Step8. इसके बाद आपको Title Setting का option आएगा ,आप अपने website का Title add करे और Title Separator को Default छोड़ दे.
#Step 9. उसके बाद Newsletter का page खुलेगा इसमें अपना Gmail को add करे .
Note: वही Gmail जो आप website बनाते time add किये और सरे social media में उसकी help से account बनाये वही Gmail को add करे.
#Step 10. उसके बाद आपको Yoast को Yoast SEO Premium choose करने का option आएगा अगर आप Yoast SEO Premium खरीदना चाहते है तो इस step में buy कर सकते है नहीं तो Next पे click करे.
#Step11. लीजिये हो गया आपका Yoast SEO Plugin install,Last में Success का page open हो जायेगा last में close का click कर दे आप Dashboard में आ जायेंगे.अब आगे की सेटिंग हम अपने wordpress के deshbord में ही करनी होगी तो चलिए अब में आपको इसके बारे में भी बता देता हूँ.
2. Feature
Feature में आपको कुछ setting को enable और disable करने का option होता है , हम सरे important setting कर के निचे दिखाए है आप भी वेसा ही करे.
- SEO analysis: Enable
- Readability analysis: Enable
- Cornerstone content: Enable
- Text link counter: Enable
- XML sitemap: Enable
- Ryte integration: Enable
- Admin bar menu: Disable
- Security: Enable
3. WordPress tools
यहाँ पर आपको Bing, Google, Yandex webmaster से अपने website को connect करने का option होता है.
आप Bing, Google, Yandex code को <head><head/> के अंदर भी डाल सकते है लेकिन YOAST में आपको इतना करने की जरुरत नहीं ,Simply आप webmaster code को यहाँ add करने होता है.
Click, “open wordpress > webmaster tools”
- Bing Verification code.
- Google Verification code.
- Yandex Verification code.
Search Appearance
1. General
#1. Title Separator: ये separator है जो आपके page title और website नाम के बिच में होता है इस type का . – . इससे आप default ही छोड़ दे.
#2. Company और persion: आपकी website person है या company का website है , यहाँ select किया जाता.
#3. Company name: यहाँ पे website के owner या Website का नाम लिखा जाता है.
2. Content Type
ये YOAST का सब से ज्यादा important section है
यहाँ आपके ये setting करनी परती है की आपके website की “Post, Page and Media files” search engine में किस type show होनी चाहिए .
आप posts section में बस SEO title को change कर दे जिस तरह मैंने image किया हुआ है .
आप pages section में बस SEO title में इस type से setting करे जैसे मैंने image में दिखाया है .
बाकि सब setting को default ही छोड़ दे
3. Media
Media pic
इस section को आप default ही छोड़ दे
4. Taxonomies
ये section बहुत है important है यहाँ आप आपके website की categories,Tags और format के box मिलेंगे.
ये तीनो चीज़ आपके website में duplicate content बना देता है जो आपके website के लिए ठीक नहीं है इस से आपके website का ranking down हो जायेगा .
इसलिए इन सब को आप Disable कर दे.
#1. Categories
ये आपके website में duplicate content को बढ़ा सकता है इसलिए आप category content को no-index कर दे जैसे की मैंने किया है.
#2. Tags
आपके ये पता होना चाहिए की Google update की वजह से अब post या page में Tags लगाने का कोई फायदा नहीं google इन सब को ignore कर देता है.
Tags भी duplicate content बना देते है इसलिए इससे भी No-index कर दे.
#3. Format:
format section को आप default ही छोड़ दे.
#4.Category URls:
इस section को भी आप default ही छोड़ दे.
5. Archives
Author archives and Data archives setting को आप disable कर दे क्युकी इन सब से duplicate content बन जाती है.
6. Breadcrumbs
Breadcrumbs enable करने से आपके website के सरे links इस type का हो जायेगा.
What is Breadcrumbs?
Breadcrumbs इस sigh को कहते है >
Without Breadcrumbs url’s: https://techysharif.in/SEO
Breadcrumbs url’s: https://techysharif.in›SEO
Breadcrumbs से कोई फर्क नहीं परता है SEO में आप इससे enable रखे या disable कोई फर्क नहीं परता है.
7. RSS
इस section में आपके कोई setting नहीं करनी है सब default ही छोड़ दे.
Search Console – YOAST SEO
इस section में आपके 4 setting मिलेंगी.
- Desktop
- Smartphone
- Feature
- Setting
Desktop: अगर आपके website में कोई link break है तो वो link आपके Desktop section में देख जायेगा आप उस link को पोस्ट या page में जाकर ठीक कर ले.
Setting: सब से पहले आप अपने gmail से signup कर लें फिर Set google Authorization Code पर click करे फिर आपको वह एक code मिलेगा ,उस code को copy कर ले और yoast के Authorization box में उस code को add कर दे.
Social – YOAST SEO
1. Accounts
इस feature में आपके अपनी वेबसाइट को social media से connect करने का option मिलेगा ,आप अपने सरे social media का link को यहाँ enter कर दे.
2. Facebook
जब आप आपने post को Facebook पे share करते हो तो वो बड़ा हो और अच्छा look हो उसके लिए इस feature को enable कर दे उसके लिए इन दो setting को करना जरुरी है
Facebook aapp ID: आपने Facebook के code को यहाँ paste कर दे.
Image URL: अगर आपके post या page में image नहीं है तो किसी भी image का url यहाँ पेस्ट कर दे.
3. Twitter
Twitter पे जब आप आपने website का post submit करे वो अच्छा दिखे इसके लिए यहाँ setting किया जाता है.
उसके लिए आपके इन 2 बात का धयान देना जरुरी.
- Add Twitter card Meta data: Enable
- Summary with large image: Select
4. Pinterest
यहाँ आपके Pinterest website से से connect करने का option मिलेगा.
आप Pinterest website में जाये वह setting में आपने website का link डेल , वह आपके एक code मिलेंगे बस वो code यहाँ paste कर दे .
5. Google+
यहाँ आप अपने Google Plus ke community page ka Url add kar de.
Tools – YOAST SEO
यहाँ आपके 3 feature मिलेंगे
Import and Export = इस setting में आप other YOAST setting को यहाँ import कर सकते है सारे setting अपने आप set हो जायेगा.
File editor = आप इस setting में आपने Robots.txt और .htaccess को सेट कर सकते है आपके वेबसाइट की coding में जाने की कोई जरुरत नहीं.
Bulk editor = यहाँ पे आप अपने सरे post और pages के title और description को change कर सकते है. आपके WordPress dashboard के post और pages में जाने की कोई जरुरत नहीं.
तो दोस्तों मैंने इस पोस्ट में आपको yoast seo plugin की पूरी सेटिंग के बारे में full deatail से बता दिया हे,मुझे पूरी उम्मीद हे की आपको समझ में आ गया होगा लेकिन फिर भी अगर आपका कोई सवाल हो तो आप comment करके पूँछ सकते हैं .
VERY GOOD AND HELPFUL POST-YOAST SEO Plugin क्या होता है? Yoast SEO Plugin Setup कैसे करे?