दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम World Noob Game के बारे में बात करेंगे ! हम आपको बताएंगे को world का सबसे noob game कोनसा है ! क्योंकि आज के समय मे अगर आपके पास कुछ खाली समय है तो उसे आप म्यूजिक सुनने या गेम खेलने में ही व्यतीत करना पसंद करते है ! तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि सबसे best नूब गेम कोनसा है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए !
तो चलिए दुनिया के कुछ प्रमुख नूब गेम के बारे में हम आपको एक एक करके बताते हैं !
Best Noob Game 2021
1.Garena Free Fire
जब इंडियामे pubg mobile को बेन किया गया तब free fire ने ही pubg lovers की कमी को पूरा किया ! इसे प्ले स्टोर पर 500 मिलियन से भी ज़्यादा लोगों ने अभी तक डाउनलोड किया है ! इसे आप नूब गेम कह सकते हैं,इसकी लोकप्रियता बहुत ज़्यादा बढ़ती जा रही है ! तो अगर आप भी एक अच्छे गेम की तलाश में हैं तो आप इसे ज़रूर ट्राय कीजियेगा !
2.Doodle Jump
दोस्तों इसे आप कभी न खत्म होने वाला गेम कह सकते हैं ! क्योंकि पीछे तकरीबन10 सालों से ये गेम लोगों के दिलो पे राज़ कर रहा है ! ये गेम एंड्राइड ओर एप्पल दोनों के लिए उपलपड है।इसे आप नूब गेम मान सकते हैं !
3.Temple Run
Temple run आज के समय मे बहुत प्रचलित गेम है ! इसमे आपको एक राक्षस दिखाई देता है जो कि लगातार आपके पीछे भगत है ! आपको इस से बच कर दौड़ते हुए कोइन्स कलेक्ट करने होते हैं ! दौड़ते समय आपके रास्ते मे कई प्रकार की अड़चने आती हैं जिनसे आपको बचते हुए भागना होता है ! और अगर आपको राकक्ष पकड़ लेता है तो आपका गेम ओवर हो जाता है !
4. Subway Surfer best World Noob Game
इस गेम में आपको रेलवे ट्रैक जैसा मंजर दिखाई देता है ! जिस पे दौड़ते हुए आपको ज़्यादा से ज़्यादा कोइन्स कलेक्ट करने होते हैं ! इसमे आपको रास्ते मे आने वाले व्यवधानों से भी बचना होता है ! अगर के पीछे लग हुआ पुलिस ऑफिसर आपको पकड़ लेता है तो आपका गेम ख़त्म !
5.Sonic Force World Noob Game
ये भी एक मल्टी प्लेयर गेम है जिसमे आप अपने दोस्तों के साथ दौड़ लगाते हैं कि कौन सबसे तेज़ दौड़ता है ! वेसे अगर आपने sega console गेम खेला है तो आप के लिए sonic force नया नाम नहीं होगा !
No 1 Noob Game Pubg And Free Fire
ऊपर मेने आपको कुछ नूब गेम के बारे में बताया है लेकीन खेल प्रेमियों की पहली पसंद हमेशा Pubg ओर Free Fire ही होते हैं !
वेसे देखा जाए तो इन दोनों में से को भी noob game नहीं है ! अपने अपने फीचर्स के अनुसार दोनों ही बेस्ट गेम हैं ! अब रही noob game की बात तो तो free fire खेलने वाले लोग नूब शब्द का इस्तेमाल ज़्यादा करते हैं !
क्योंकि अगर कोई अच्छा खिलाड़ी गेम में जल्दी मर जाता है और नया खिलाड़ी उसके बाद मारा जाता है ! तो उसे सब noob या नूबड़ा बोलते हैं !
तो दोस्तों उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट World Noob Game ज़रूर पसंद आई होगी ! अगर इस पोस्ट से संबंधित आपकी कोई राय या सवाल हो तो आप नीचे कमेंट में पूँछ सकते हैं !