Windows 11 Download और Install कैसे करें | Windows 11 ISO Download

Windows 11 Download और Install कैसे करें Windows 11 ISO Download

 

 

दोस्तों आज की इस पो­­­स्ट में हम Windows 11 Download और Install कैसे करें ? के बारे में जानेगे 6 साल पहले जब Windows 10 आया था तब Microsoft ने कहा था की इसके बाद अब कोई नया Windows नहीं आएगा ! लेकिन अब 6 साल के बाद Microsoft ने Windows 11 Launch करने का एलान किया है ! ये Oprating System पहले की सभी Windows से बिलकुल लग होगा !

 

यह NT Oprating System है Windows 11 Install करने के बाद आपको बिलकुल नया Interface देखने को मिलेगा ! जिसमे नए आइकॉन नए एनीमेशन नया Start Button नया टास्क बार यानी पूरा layout आपको एकदम नया देखने को मिलेगा ! Windows 11 में बहुत सारे नए­­­­ फीचर्स डाले गए हैं जिनके बारे में हम आज इस पोस्ट में जानेंगे !

 

 

वेसे तो काफी लोग Windows 11 Download और Install करके use भी कर रहे हैं ! क्योंकि ये माना जा रहा हे की Windows 11 का Developer Build लीक हो चूका है ! लेकिन सही बात ये हे की अभी Microsoft ने Windows 11 ISO File रिलीज़ नहीं किया है !और ये लीक फाइल असल में Windows 11 का Dev Version है !

 

इसको आप इस्तेमाल न करें तो ही अच्छा हे क्योंकि इसमें बहुत सारे bugs हो सकते हैं ! और अभी इसमें ज्यादा फीचर्स भी आपको नहीं जो की आपको इसके रियल version में मिलेंगे !

 

Windows 11 क्या है ?

Windows 11 Microsoft का Oprating System हे ! जेसे की Windows 7 और Windows 10 था इसी सिरीज़ में अब Microsoft Windows 11 लाने वाला है !

 

Windows 11 Download कैसे करें ?

अगर आप पहले से Windows 7,8 या 10 use करते हैं तो आप उसे बिलकुल free में Windows 11 में update कर सकते हैं ! और अगर आप इसका ISO File Download करना चाहते हैं तो अभी आपको इंतज़ार करना होगा ! क्योंकि अभी माइक्रोसॉफ्ट ने इसका Officially Windows 11 ISO रिलीज़ नहीं किया है !

 

  • .CO Domain Only 99 Rs Me Kahan Se Buy Kare 2021

 

लेकिन इसका Developer Build File लीक हो चुकी हे ! लेकिन आप उसको use न करें क्योंकि इसमें बहुत खतरनाक bugs हो सकते हैं ! और इसमें अभी आपको ज्यादा फीचर्स भी नहीं मिलेंगे ! लेकिन अगर फिर भी आप इसे Windows 11 ISO File Download करना चाहते हैं तो निचे दिए गए link पे क्लिक करके कर सकते हैं !

 

https://www.microsoft.com/en-in/windows/windows-11

 

Install Requirements

Windows 11 Install करने से पहेले इसकी कुछ Requirements हैं जो आपके Laptop/PC में होना ज़रूरी है ! अगर ये सब आपके सिस्टम में नहीं हे तो आप Windows 11 को अपने PC में install नहीं कर सकते !

Processor

इसके लिए आपके सिस्टम में कम से कम 1GHz और 2Core Processor होना ज़रूरी हे ! जो की compatible 64 bit processor हो और System on a chip (SoC) के साथ भी compatable हो !

 

Display

Display कम से कम 9 इंच होना ज़रूरी हे और Minimum 720p सपोर्ट करना चाहिए !

 

Graphics Card

Graphics Card Direct 12 Supported होना चाहिए !

 

Storage

 

अगर Storage की बात करें तो कम से कम 64GB Storage होना चाहिए !

 

Memory

Windows 11 के लिए कम से कम 4GB Ram होना ज़रूरी है ! इस से कम Ram वाले PC/Laptop में सपोर्ट नहीं करेगा !

 

Windows 11 Features in Hindi

कुछ ही दिन पहेले Windows 11 का एलान माइक्रोसॉफ्ट ने किया हे ! जिसमे बताया गया हे की इसमें windows 7 और windows 10 से ज्यादा फीचर्स होंगे ! Windows 11 Install करने के बाद users को बहुत अलग Experience देखने को मिलेगा ! चलिए अब जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में !

 

1.New Style

Windows 11 में Microsoft ने पिछले oprating systems से अलग फीचर्स add किये हैं ! जेसे की इसमें आपको start button बीच में देखने को मिलेगा और सभी icons Soft Edge के साथ मिलेंगे !

 

2. Virtual Desktop Support

Windows 11 में ये फीचर बहुत ही ख़ास दिया गया हे ! जेसे एप्पल के मेक बुक वगैरह में Virtual Desktop होता है उसी तरह Windows 11 में Virtual Desktop देखने को मिलेगा !

 

3. Integrated Android App

Windows 11 के इस new feature में Android App को Windows 11 में use कर सकते हैं ! इसके लिए Amazon App Store से android apps को डाउनलोड करके अपने सिस्टम में use किया जा सकेगा !

 

Windows 11 Install कैसे करें

Windows 11 Install को अपने सिस्टम में इंस्टाल करने 2 तरीके हैं ! पहले Autometic Windows 11 Install और दूसरा Manual Windows 11 install दोनों ही तरीके बहुत ही आसान हैं ! आप किसी का भी use कर सकते हैं !

Automatic Windows 11 Install

Step-1 सबसे पहले आप अपने सिस्टम में start button पे जायें और सेटिंग पर क्लिक करें !

Step-2 अब आपको Update & Security का option नज़र आएगा उस पे क्लीक कीजिये ! यहाँ आपको check for update का option मिलेगा इस पे क्लिक कीजिये !

Step-3 अब अगर आपका सिस्टम Windows 11 के Requarments को पूरा करता होगा ! तो ये Autometic install हो जायेगा !

 

Mannual Windows 11 Install

जिस तरह से आप पहले वाले सभी oprating syatems को अपने pc या laptop में install करते थे ! उसी तरह से ऊपर दी गयी Windows 11 ISO File Download करके आप उसकी bootable device बना सकते हैं ! और अपने PC?Laptop में Windows 11 Install कर सकते हैं ! लेकिन अभी इसका कोई Official ISO File Release नहीं किया गया है !

 

तो दोस्तों उम्मीद हे की आप समझ गए होंगे की Windows 11 Download और Install कैसे करें ? तो अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो नीचे कमेन्ट करके ज़रूर बताइयेगा ! और अगर आपका कोई सवाल हे तो वो भी आप निचे कमेन्ट में पूँछ सकते हैं !

 

 

 

Share your love

Leave a Reply