दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम Whatsapp Lock App के बारे में जानेंगे ! आज मैं आपको बताऊंगा की व्हाट्सएप्प पर लॉक कैसे लगाएं ? इसमे हम पिन एवम पैटर्न दोनों तरह के लॉक के बारे में जानेंगे ! तो अगर आप भी इसके बारे में जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़ियेगा !
वर्तमान में व्हाट्सएप्प के 1 बिलियन से भी ज़्यादा यूज़र्स हैं ! आज की तारीख में व्हाट्सएप्प दुनिया का सबसे प्रचिलित मेसेजिंग एप्पलीकेशन है ! इसमें आपको काफी अच्छे अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं ! इसकी हेल्प से आप अपने दोस्तों के साथ चैट कर सकते हैं,वौइस् कॉल कर सकते हैं और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं ! इसके अलावा आप किसी को भी फ़ोटो,वीडियो या डॉक्युमेंट भी भेज सकते हैं !
Whatsapp Lock App
लेकिन आपको पता है कि व्हाट्सएप पर हमारी सभी प्रकार की चैट होती हैं ! इनमे से कुछ हमारी इम्पोर्टेन्ट ओर पर्सनल चैट भी होती हैं ! लेकिन अगर कोई हमारे मोबाइल को यूज़ करता है तो वो हमारी पर्सनल चैट वगेरह को भी पढ़ सकता है ! जिसकी वजह से आपका नुकसान भी हो सकता है और आप किसी परेशानी में भी आ सकते हैं !
इसीलिए हमें अपने व्हाट्सएप्प पर लॉक लगाकर रखना बहुत ही ज़रूरी होता है ! तो आज हम जानेंगे कि हम अपने व्हाट्सएप्प पर पिन,पैटर्न या फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगा सकते हैं ?
Whatsapp पर लॉक कैसे लगाएं ?
व्हाट्सएप पर लॉक लगाने का तरीका अलग अलग फ़ोन में अलग अलग हो सकता है ! तो नीचे में आपको सबसे ओहले रियलमी ओर उसके बाद रेडमी पोको वगेरह के बारे में बताऊंगा !
Realme में Whatsapp लॉक कैसे लगाएं ?
- सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग्स में जाइये !
- इसके बाद privecy में जाएं !
- यहां आपको ऐप्प लॉक का ऑप्शन मिल जाएगा आपको इसे ओपन कर लेना है !
- अब आपको अपना पिन डालकर इसे ओपन कर लेना है !
- इसमे आपको अपने फ़ोन के सभी अप्प्स की लिस्ट नज़र आएगी !
- इसमे से आपको व्हाट्सएप्प को सर्च करके उसके सामने वाले बटन को ऑन कर देना है !
Redmi/Mi/Poco में Whatsapp लॉक कैसे लगाएं ?
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना है !
- अब अप्प्स वाले ऑप्शन में जाना है !
- यहां आपको टर्न ऑन का ऑप्शन मिलेगा आपको इसे ऑन कर देना है !
- अब आपको आपके मोबाइल की सभी ऐप्प की लिस्ट नज़र आएगी !
- यहां से आपको अपनी व्हाट्सएप्प को देख लेना है और उसके सामने वाले बटन को ऑन कर देना है !
Whatsapp Fingerprint Lock कैसे लगाएं ?
- अपने व्हाट्सएप्प को ओपन कीजिये !
- अब ऊपर थ्री डॉट पे जाइये और सेटिंग्स पे जाइये !
- इसके बाद एकाउंट पे जाइये !
- प्राइवेसी पे जाइये !
- यहां पे आपको फिंगरप्रिंट लॉक का ऑप्शन मिलेगा आपको इस पे टैब करना है !
- अब यहाँ से आप अपने व्हाट्सएप्प पर फिंगरप्रिंट लोक लगा सकते हैं !
IOS में Whatsapp Fingerprint Lock कैसे लगाएं ?
- व्हाट्सएप्प को ओपन कीजिये !
- एकाउंट पे जाइये !
- प्राइवेसी पे जाएं !
- यहां आपको फिंगरप्रिंट लॉक का ऑप्शन मिल जाएगा !
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Whatsapp Lock App के बारे में ! मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल ज़रूर पसंद आया होगा ! तो अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा ! और अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते हैं !
ये भी पढ़िए :-