Whatsapp Font Style Change Kaise Kare

Whatsapp Font Style Change Kaise Kare

 

दोस्तों जब भी हम व्हाट्सएप वगैरह पर अपने फ्रेंड वगैरह के साथ चैट करते हैं ! तो हमारे जो नॉर्मल फोंट्स होते हैं हमें उन्ही का इस्तेमाल करना होता है ! जैसे की आप नीचे दिए गए विडियो में देख सकते हैं बिल्कुल नॉर्मल फोंट्स होते हैं ! लेकिन आज में आपको बताने वाला हूँ की आप Whatsapp Font Style Change किस तरह से कर सकते हैं !

अगर आप कुछ इस तरह के स्टाइलिश फोंट मैं अपने फ्रेंड वगैरह के साथ चैट करना चाहते हैं ! जेसा की आप नीचे विडियो में देख सकते हैं ! तो उसको किस तरह से कर सकते हैं ? अपने वॉट्सऐप में आप इस तरह के फंड को किस तरह से यूज़ कर सकते हैं ? और जो तरीका मैं आपको बताऊँगा उसमें ये फोंट्स सिर्फ आपकी ऐप्लिकेशैन में नजर नहीं आएँगे !

 

बल्कि जिससे आप चैट कर रहे हैं उस सामने वाले पर्सन को भी यही फोंट्स नज़र आएँगे ! तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Whatsapp Font Style Change किस तरह से करते हैं ? Thene आज की इस पोस्ट को शुरू से लेकर आखिर तक पूरा जरूर देखिएगा !

 

Whatsapp Font Style Change Kaise Kare

तो दोस्तों इसके लिए आपको एक छोटी सी एप्लिकेशन की जरूरत पड़ेगी ! एप्लिकेशन का लिंक आपको इसी पोस्ट के नीचे मिल जाएगा ! तो वहाँ से उस एप्लिकेशन को अपने फ़ोन में इंस्टॉल कर सकते हैं ! जैसे ही आप फर्स्ट बार इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस देखने को मिलेगा जेसा की आप नीचे विडियो में देख सकते हैं !

तो यहाँ पर आप देख सकते हैं आपको नेक्स्ट का बटन देखने को मिल रहा है ! आपको सिम्पली नेक्स्ट वाले बटन पर टैप करना है ! जैसे ही आप उस पे टेब करेंगे यहाँ पर आपको जन्म तिथि यानी की आपकी डेट ऑफ बर्थ सेट करने के लिए बोला जाएगा !

 

तो यहाँ पर आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ सेट कर लेनी है ! इसके बाद आपको गेट स्टार्टेड पर टैप कर देना है ! यहाँ पर अगर आपकी फर्स्ट सेटिंग इस तरह से एनेबल ना हो तो इसको भी आपको एनेबल करना होगा ! और अगर आपकी ऑलरेडी इस तरह से एनेबल रहती है तो आपको कुछ नहीं करना आपको सेकंड वाले पर चले जाना हे “स्विच टू ” वाले ऑप्शन पे !

 

Stylish Fonts Application Setting

इसपे टेब करेंगे तो आपके सामने एक पॉपप ओपेन हो जाएगा ! यहाँ पर आपको Font को सेट कर लेना है ! इसके बाद यहाँ पर आप देख सकते हैं इंग्लिश ऑलरेडी हमारी सिलेक्टेड है इसके बाद आपको ओके कर देना है !

 

इसके बाद यहाँ से आपको बेक ले लेना हे आपका काम ये कंप्लीट हो चुका है ! अब नीचे दिए गए विडियो में मैं आपको whatsapp को ओपन करके दिखा देता हूँ ! अब यहाँ पर आप देख सकते हैं हमारा कीपैड पूरी तरह से चेंज हो चुका है ! और यहाँ पर आप देख सकते हैं अलग अलग तरह के Stylish Font आपको देखने को मिलेंगे !

 

अब मैं आपको कुछ और यहाँ पे सेलेक्ट करके दिखा देता हूँ देखिए टाइपराइटर फॉन्ट हमे देखने को मिल रहा है ! अगर मैं इसको सेलेक्ट करता हूँ तो यहाँ पर आप देख सकते हैं अलग तरह का फॉण्ट आपको देखने को मिल रहा है ! इसी तरह से यहाँ पर आप देख सकते हैं काफी तरह के स्टाइलिश फोंट्स आपको यहाँ पे देखने को मिलते हैं !

 

Whatsapp Me Stylish Font Kaise Add Kare

इनमें से किसी भी फॉण्ट को आप यूज़ करते हुए चैट कर सकते हैं ! जैसे कि चलिए यहाँ पे स्पेशल वाले को मैं और दिखा देता हूँ तो यहाँ पर आप देख सकते हैं काफी स्टाइलिश फोंट आपके यहाँ पे देखने को मिल रहे हैं ! अब एक चीज़ मैं आपको यहाँ पे और दिखा देता हूँ की आप जिससे भी चैट कर रहे है ! उसको भी यही फॉण्ट नजर आएँगे या नहीं !

 

तो आप नीचे विडियो में देख सकते हैं में अपनी सेकंड वॉट्सऐप ओपन कर लेता हूँ ! जिससे मैंने चैट की है और इस को ओपन करने के बाद यहाँ पर आप देख सकते हैं उसी स्टाइल में आपको यहाँ पे चैट नजर आ रही है ! और इसका एक फायदा यह भी हे दोस्तों कि इसे सिर्फ अपने वॉट्सऐप यूज़ नहीं कर सकते है !

 

बल्कि इंस्टाग्राम, फेसबुक जहाँ कहीं भी चैट करना चाहते है वहाँ पर इस फॉण्ट का यूज़ करके किसी भी स्टाइलिश फॉण्ट में आप आसानी से चैट कर सकते हैं !

 

तो दोस्तों अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो ! तो इस पोस्ट को शेयर जरूर कीजिएगा और अगर आपने हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया तो भी सब्सक्राइब कर लीजिए ! और बेल्ल आइकॉन भी प्रेस कर दीजिए, ताकि आपको हमारी आने वाली से वीडियो की नोटिफिकेशन मिलते रहे !


You have to wait 59 seconds.
Download Timer


 

Leave a Reply