WhatsApp Chat Backup Delete Kaise Kare ! Delete WhatsApp Chat

|WhatsApp Chat Backup Delete Kaise Kare ! Delete WhatsApp Chat

 

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप अपना WhatsApp Chat Backup Delete किस तरह से कर सकते हैं।क्योंकि अगर आप android user हैं तो आप whatsapp का use ज़रूर करते होंगे।

 

तो जब भी whatsapp पर हमारे पास कोई मेसेज आता है या हम किसी को कोई मेसेज करते हैं तो उसकी एक चैट बन जाती है।अगर आप इस चैट का बैकअप नहीं लेते हैं और भविष्य में आपकी ये चैट डिलीट हो जाती है तो आपबुस चैट को दोबारा रिकवर नहीं कर सकते।

 

इसलिए व्हाटसअप में आपको एक फ़ीचर दिया गया है जिसकी हेल्प से आप अपनी वव्हाट्सएप्प की सभी चैट का बैकअप अपनी गूगल ड्राइव पर ले सकते हैं।

 

ये भी पढ़िए :-

Dream11 का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है

Google mera naam kya hai 2021| गूगल मेरा नाम क्या है

Whatsapp App Lock कैसे करें ? 

WhatsApp Chat Backup कैसे लें ?

 

अगर आप अपने व्हाट्सएप्प चैट का बैकअप लेना चाहते है तो इसके लिए आपको अपनी व्हाट्सएप्प को ओपन करना है इसके बाद आपको ऊपर सीधे हाथ की तरफ थ्री डॉट का ऑप्शन मिलेगा आपको इस पर टैब करना है।

इनके बाद आपको सबसे नीचे सेटिंग्स का ऑप्शन मिलेगा आपको इसे ओपन कर लेना है अब आपको यहां पर चैट वाले ऑप्शन को टैब करना है।अब आपको सबसे नीचे की तरफ backup का option मिल जाएगा यहां पे आप अपना जीमेल आईडी देकर बैकअप को ऑन कर सकते हैं।यहां आप daily, weekly, monthly कुछ भी सेलेक्ट कर सकते हैं।जो आप सेलेक्ट करेंगे उतने ही दिन में एक बैकअप आपकी गूगल ड्राइव पे सेव होता रहेगा।

 

Backup Delete कैसे करें?

 

चलिए अब जान लेते हैं कि आप अपनी गूगल ड्राइव पर से अपने व्हाट्सएप्प के बैकअप को डिलीट किस तरह से कर सकते हैं।तो अगर आप भी अपना WhatsApp Chat Backup Deleteकरना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये|

 

तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप्प को ओपन करना है उसके बाद ऊपर थ्री डॉट पे जाना है ।इसके बाद सबसे नीचे दिए गए सेटिंग्स के ऑप्शन पे चले जाना है।अब यहां आपको नीचे चैट बैकअप का ऑप्शन मिलेगा आपको इसे ओपन करना है।

 

यहां पे आप सिर्फ पता लगा सकते हैं कि आपकी व्हाट्सएप्प का बैकअप हुआ है या नहीं।

अब आपको अपने जीमेल को ओपन करना है प्रोफाइल पे जाना है और इसके बाद मैनेज गूगल एकाउंट पे टैब करना है।अब इसके बाद आपको Security वाले ऑप्शन पे जाना होगा।यहां आपको सभी थर्ड पार्टी एप्पलीकेशन मिल जाएंगे जो कि आपके जीमेल से कनेक्ट होंगे।

 

अब आपको यहां व्हाट्सएप्प मैनेजर का ऑप्शन मिलेगा आपको इस पे टैब करना है ।अब आपको Remove Accece पे क्लीक लार देना है इतना करते ही आपका व्हाट्सएप्प जीमेल से disconect हो जाएगा।

Google Drive से Backup कैसे डिलीट करें?

 

तो दोस्तों अब आपका व्हाट्सएप्प आपके जीमेल से डिसकनेक्ट हो चुका है| लेकिन आपका WhatsApp Chat Backup Delete नहीं हुआ है क्योंकि वो आपकी गूगल ड्राइव में सेव है।

 

अब आपको अपनी गूगल ड्राइव को ओपन करना है यहां पे आपको बैकअप मिल जाएगा आपको इस पे क्लिक करना है।यहां पर आपके सभी मोबाइल शो करेंगे जिनमे अपने इस जीमेल को इस्तेमाल किया होगा |तो इनमे से आपको अपना भी वाला मोबाइल सेलेक्ट कर लेना है।

 

अब आपको थ्री डॉट पे जाना है यब आपको WhatsApp Chat Backup Delete का ऑप्शन मिल जाएगा |उस  पे क्लिक करके आप अपना बैकअप डिलीट कर सकते हैं।

 

लेकिन अगर अपने यहां से अपना WhatsApp Chat Backup Delete कर दिया तो उसके बाद अगर आप अपनी किसी भी चैट को फिर रे रिस्टोर करना चाहेंगे तो कभी नहीँ कर पाएंगे।तो दोस्तो अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो कमेन्ट करके ज़रूर बताइयेगा।

Share your love

Leave a Reply