Whatsapp App Lock कैसे करें ? दोस्तों अगर आ चाहते हैं को आपके whatsapp को आपके सिवा कोई और open न कर पाए ! और इसके लिए आप अपनो whatsapp app lock करके रखना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको इसी का तरीका बताने वाला हूँ !
Whatsapp App Lock क्या है?
ये एक ऐसी app है जिसकी हेल्प से आप अपने फोन की किसी भी अप्प को लॉक कर सकते हैं ! ठीक इसी तरह से आप इसकी मदद से आप अपनी व्हाट्सएप्प को भी लॉक कर सकते हैं ! क्योंकि अगर आप अपनी Whatsapp App Lock नहीं करते हैं तो कोई भी person आपकी व्हाट्सएप्प को ओपन कर सकता है !
ओर आपकी पर्सनल चैट भी पढ़ सकता है किसी का नंबर भी ले सकता है ! यानी आपकी कोई भी निजी जानकारी वो आपकी व्हाट्सएप्प से निकाल सकता है ! इसलिए आपको अपनी व्हाट्सएप्प को लॉक कर के ही रखना चाहिए !
Whtasapp App Lock कैसे करें?
अगर आप भी अपनी Whatsapp App Lock करना चाहते हैं ! तो इनके लिए आपको एक एप्पलीकेशन की ज़रूरत पड़ेगी जिसका लिंक आपको इसी पोस्ट के निचे मिल जाएगा !
सबसे पहले आपको इस एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है ! इनस्टॉल करने के बाद आपको अप्प को ओपन करना है ! जब आप इसे ओपन करेंगे तो आपको पैटर्न का ऑप्शन मिलेगा ! यहां आपको अपना एक पैटर्न ड्रा कर लेना है !
इसके बाद इसमें आपको अपना एक ईमेल आई डी भी add कर लेना है ! क्योंकी अगर आप कभी अपनी इस एप्प का पासवर्ड भूल जाते हैं तो इसी ईमेल आई डी की हेल्प से आप फिर से अपने पासवर्ड को रिकवर कर सकते हैं !
ईमेल आई डी add करने के बाद जैसे ही आप next करेंगे तो आपके फ़ोन में जितनी भी apps होंगीं ! उन सब की लिस्ट आपके सामने आ जायेगी ! अब आपको अपनो Whatsapp App Lock करने के लिए इस लिस्ट में अपनी व्हाट्सएप को search कर लेना है ! और इसके बाद आपको इसके सामने एक लॉक का बटन नज़र आएगा ! आपको इस पर क्लिक करके अपनी Whatsapp App Lock कर देना है !
लीजिये दोस्तों आपका Whatsapp App Lock हो चुका है ! अब आपकी मर्जी के बिना कोई भी आपके व्हाट्सएप को नहीं खोल पायेगा सिर्फ आप ही अपने व्हाट्सएप्प को ओपन कर पाएंगे !
WhatsApp से Lock कैसे हटाए
इसके बाद अगर कभी आप अपने Whatapp App Lock को बंद करना चाहते हैं ! तो आपको वापस इसी अप्प में आना है और व्हाट्सएप्प के सामने वाले लॉक बटन को ऑफ कर देना है ! इस तरह से आपकी व्हाट्सएप्प पर से लॉक हट जाएगा !
तो इस तरह से दोस्तों अगर आप भी अपनी व्हत्सप्प लोक करना चाहते हैं ! तो इस एप्प की हेल्प से आसानी से कर सकते हैं ! इस एप्प कप use करना बहुत ही आसान है इसकी हेल्प से आप easly किसी भी अप्प को लॉक कर सकते हैं !
तो दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट करके ज़रूर बताइयेगा !ओर अगर आपका कोई सवाल है तो वो भी आप कमेन्ट बॉक्स में पूंछ सकते हैं !
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.martianmode.applock