दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं की WhatsApp से App कैसे भेजे,अगर आप Blutooth या Whatsapp से किसी को कोई Application भेजना चाहते हैं तो किस तरह से भेज सकते हैं.क्योंकि आपको पता हे की अगर आपके फ़ोन में किसी भी app की apk file है तो ही आप उसे किसी को send कर सकते हैं.
Facebook Account Blocked और Permanently Disable क्यों होता है ?
लेकिन अगर अपने किसी app को playstore सेबपने फ़ोन में install किया है ओर आपके पास उस app की apk file नहीं है तो आप उसे किसी को भी whatsapp या bluetooth के माध्यम से send नहीं कर सकते.
WhatsApp से App कैसे भेजे
लेकिन आज मैं आपको जो तरीका बताने वाला हूं उसकी help से आप। किस भी app को किसी को भी आसानी से भेज पाएंगे फिर चाहे आपके पास उस app की apk फ़ाइल हो या न हो इसके अलावा उस app को अपने playstore से install किया हो या कहीं और से तो चलिए शुरू करते हैं.
किसी भी app को कब भेज सकते हैं
वेसे तो दोस्तों अगर आप किसी 3rd पार्टी वेबसाइट से किसी भी app को डाऊनलोड करते हैं तो उसकी apk फ़ाइल आपके फ़ोन में आ जाती है जिसे आप आसानी से किसी को भी भेज सकते हैं.
लेकिन अगर अपने उस apk को इनस्टॉल करने के बाद अपने फ़ोन से डिलीट कर दिया है या फिर अपने किसी app को प्लेस्टोर से इनस्टॉल किया है तो फिर आप उसका apk file किस तरह से बना सकते है चलिए जान लेते हैं.
किसी भी App का Apk कैसे बनाएं
तो दोस्तों इसके लिए आपको एक app को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा जिसके लिंक आपको इसी पोस्ट के नीचे मिल जाएगा.इस app को इनस्टॉल लड़ने के बाद जब आप इसे ओपन करेंगे तो इसमें आपके फ़ोन की सभी इंस्टॉल अप्प show होंगी.अब इनमे से आप जिस app का apk किसी को भी send करना चाहते हैं उस अप्प को select कीजिये और उस अप्प के right hand side में आपको 3 dots का Option मिलेगा अपको इस पे टैब कर देना है.
जैसे ही आप इस पे टैब करेंगे आपको 1 शेयर का option मिलेगा आपको इस share वाले option पे टैब कर देना है जैसे ही आप इस पे टैब करेंगे आपके सामने sharing के सभी option आ जाएंगे जैसे कि whatsapp, bluetooth, mesanger वगैरह.
किसी भी App को शेयर कैसे करें
अब अगर आप व्हाट्सएप्प को हेल्प से इस एप्प को शेयर करना चाहते हैं.यानी किसी के पास भेजना चाहते हैं तो आप whatsapp को सेलेक्ट कीजिये ,इसके बाद आपकी सभी व्हाट्सअप चैट आपके सामने आ जाएंगे.
अब उस पर्सन का चैट सेलेक्ट कोजिये जिसे आप app भेजना चाहते हैं.और send वाले बटन पे टैब कर दीजिए आपकी app की apk फ़ाइल उसके पास send हो जाएगी.
सारांश
तो इस तरह से दोस्तों अगर आप भी whatsapp या blytooth के माध्यम से किसी भी app की apk file किसी को send करना चाहते हैं तो इस app की help से बहुत ही आसानी से भेज सकते हैं.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ext.ui