दोस्तों आज की इस पोस्ट का हमारा विषय है Website Kaise Banaye ? क्योंकि जब भी हम गूगल पे कुछ सर्च करते हैं तो जितने भी रिजल्ट हमारे सामने आते हैं वो सभी वेबसाइट ही होती हैं ! कभी न कभी आपके दिमाग मे ये बात जरूर आयी होगी कि वेबसाइट कैसे बनाई जाती है ? तो अगर आप भी यही सर्च कर रहे हैं कि Website Kaise Banaye ? तो आज आप बिलकुल सही पोस्ट पे आये हैं ! आज में आपको वेबसाइट बनाने की पूरी जानकारी डिटेल में बताने वाला हूँ !
वेबसाइट किस प्लेटफार्म पे बनाये ?
वेसे तो वेबसाइट बनाने के लिए आपको बहुत सारे प्लेटफार्म मिल जाएंगे जैसे कि ब्लॉगर,वर्डप्रेस,Durpal, pHP, जूमला ओर इसके अलावा भी बहुत सारे ! लेकिन इनमें से जो सबसे ज़्यादा फेमस CMS हैं वो ब्लॉगर ओर वर्डप्रैस हैं ! ज़्यादातर वेबसाइट आपको इन दोनों प्लेटफार्म में से किसी एक पर ही मिलेगी ! तो चलिए इन दोनों की ही बात कर लेते हैं !
Blogger Par Website Kaise Banaye ?
ब्लॉगर पे वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है इसके अलावा अगर आप एक रुपया भी खर्च किये बिना वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बेस्ट ब्लॉगर ही रहेगा ! क्योंकि ब्लॉगर पे आपको गूगल की तरफ से होस्टिंग बिल्कुल फ्री में मिल जाती है ! यानी कि आपको होस्टिंग खरीदने की ज़रूरत नहीं पड़ती ! इसके अलावा अगर आप डोमेन भी नहीं खरीदना चाहते तो ब्लॉगर आपको सब डोमन भी बिल्कुल फ्री में प्रोवाइड करता है ! तो चलिए में आपको बताता हूँ कि ब्लॉगर पे वेबसाइट कैसे बनाते हैं ?
- सबसे पहले आपको www.blogger.com पे जाना है और अपने जीमेल आई डी से लॉगिन कर लेना है ! ब्लॉगर गूगल का ही प्रोडक्ट है इसलिए यहां आपको अलग से एकाउंट बनाने की ज़रूरत नही पड़ती ! आप अपने गूगल एकाउंट से ही लॉगिन कर सकते हैं !
- इसके बाद आपको create blog का ऑप्शन मिलेगा आपको इस पे क्लिक कर देना है !
- अब आपके सामने एक बॉक्स ओपन हो जाएगा ! इसमे सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग का टाइटल डाल देना है ! इसके बाद अपने ब्लॉग के लिए अड्रेस यानी सब डोमेन सेलेक्ट कर लेना है ! इसके बाद नीचे दी गईं थीम्स में से किसी भी थीम को सेलेक्ट कर लीजिए और क्रिएट ब्लॉग पे क्लिक कर दीजिए !
लीजिये दोस्तों आपका ब्लॉग बन चुका है अब आप इसे अच्छे से डिजाइन कर सकते हैं ! अपने मेनू ओर विजेट ऐड कर सकते हैं ! और इसके बाद आप यहां अपनी पोस्ट लिख कर पब्लिश कर सकते हैं !
WordPress Par Website Kaise Banaye ?
अगर आप एक कामयाब ब्लॉगर बनना चाहते हैं और ब्लॉगिंग में सफल होकर पैसे कमाना चाहते हैं तो में आपको सजेस्ट करूँगा की आप अपनी वेबसाइट वर्डप्रैस पे ही बनाइये ! क्योंकि ब्लॉगर में आपको बहुत कम ऑप्शन मिलते हैं लेकिन वर्डप्रेस पे आपको बहुत कुछ मिल जाता है जिस से आप अपने ब्लॉग को गूगल में रैंक करा सकते हैं ! और ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं ! तो चलिए अब जान लेते हैं कि वर्डप्रेस पे ब्लॉग कैसे बनाएं !
- इसके लिए सबसे पहले आपको एक अच्छी होस्टिंग खरीदना होगी ! आप hostingspell से बहुत कम दाम में होस्टिंग ले सकते हैं ! इसके अलावा आप होस्टिंगर,godaddy, होस्टगेटर,इत्यादि से भी होस्टिंग ले सकते हैं !
- होस्टिंग लेने के बाद आपको एक डोमेन नेम खरीदना होगा ! डोमेन आपकी वेबसाइट का अड्रेस होता है जैसे आप मेरी वेबसाइट का अड्रेस देख सकते हैं www.techysharif.in !
- अब आपको अपने डोमेन ओर होस्टिंग को कनेक्ट करने होगा ! इसके लिए आपको अपने डोमेन एकाउंट में अपनों होस्टिंग के nemeserver update करने होंगे !
- इसके बाद आपको अपने होस्टिंग एकाउंट में जाकर ssl इनस्टॉल करना है !
- अब आपको आपके cpanel में सॉफ्टकलूज़ नाम का ऐप्प इंस्टालर मिल जाएगा ! इसकी हेल्प से आप वर्डप्रेस इनस्टॉल कर सकते हैं !
- वर्डप्रेस ई स्टाल करने के बाद आपको अपने वर्डप्रैस के डेशबोर्ड में लॉगिन करना है ! इसके बाद आप अपने पसंद की थीम ज़रूरत के प्लगइन वगेरह इनस्टॉल कर सकते हैं !
लीजिये दोस्तों आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट बन चुकी है अब आप यहां आर्टिकल्स लिखना शुरू कर सकते हैं !
निष्कर्ष
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Website Kaise Banaye ? उम्मीद है कि आपको ये जानकारी ज़रूर पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों कर साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आपका वेबसाइट बनाने से संबंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूंछ सकते हैं !