Technical SEO 2020 में New Bloggers के लिए बहोत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होगा क्यों की Website की Rank बढ़ाने के लिए New Bloggers को सबसे पहले Technical SEO के Aspects को समझना होगा उन्हें ये भी समझना होगा की Technical S.E.O क्या है ? ताकि उनके लिए अपनी website का Technical SEO करना थोड़ा और आसान हो जाए तो आइये बिना आपका समय बर्बाद किये समझते है Technical SEO को .
Technical SEO in hindi वाले इस Article में आप Technical seo को आप पुरे Detail में जानोगे और वो भी हिंदी में
SEO क्या है पूरी जानकारी हिन्दी में Ultimate SEO Guide 2020
Technical SEO क्या है ?
Technical SEO एक ऐसा on-site Technical Work Task है जिसे हर एक Website Owner को अपनी Website/Blog को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए करना होता है.
सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण सवाल जो Technically On-Site Optimization के साथ जुड़ा हुवा है और जिसे Website के Ranking के लिए भी अहम मन जाता है Technical SEO में हम अपनी Website के हर उस पहलु को और भी ज्यादा मजबूत करते है जो हमारी website को बेहतर बना सकते है , Search Engine में Ranking दिलवा सकते है.
Website SEO Audit
Website SEO Audit में हमने अपने Website को Ranking में लाने के लिए जितने Ideas लगाके On-Page Aur Off-Page SEO किया था उसे फिर एक बार Audit (Check) करना जिसमे हम अपनी Website का Overall SEO Score measure करते है और हमने जो On-Page SEO और Off-Page SEO किया है उसके अंदर अगर कुछ कमियां है तो उसे दूर करते है साथ ही हम New Ideas का Implementation कर अलग तरीके से On-Page SEO को Perfect करते है ताकि ज्यादा से ज्यादा Organic Traffic को हम अपनी Website के ऊपर लेजा सके.
On-Page SEO कैसे करे 2020 पूरी जानकारी
Website Loading Speed
Website Ranking, Best User Experience, Bounce Rate, और Exit Rate ये सभी चीजे Website के Loading Speed के साथ जुड़े हुए है और जब हम हमारी Website का Technical SEO करते है तब हम अपनी Website के Loading Speed को Increase करने के Opportunities को तलाशते है.
जिसमे Website को Build करते समय Use की गई Java Script और बाकि Script को G-zip Compression Tool से Compress करना , extra Coding को Delete करना जैसे कई सारे Task को हम Perform करते है.
Mobile Friendliness
75% लोग आज के समय Internet को Surf करने के लिए Mobiles का इस्तेमाल करते है ,Mobile Devices की बात करे तो तो आज कल अलग अलग Width और Screen Size के Mobile Devices Market में Available है और जिन में से बहोत सारे Types के Mobile Device (Tablet, Android Mobile) से Users हमारी Website को Browse और Surf करते है ,Website का Technical SEO हमें ये Allow करता है की हमारी Website की Height और Width को Mobile Device के Liye Responsive बना सके.
Website Responsive
अक्सर हमने ये देखा होगा की हर कोई Internet को Surf करने के लिए हम अपने Laptop और Computers अलग अलग Browsers का इस्तेमाल करते है और कभी कभी हमारी Website किसी Laptop और Computers के अंदर Internet surffing के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले Browsers को Support नहीं कर पाती जिस कारण Website के Pixels, Height & Width सही से Work न कर पाना हो सकता है , हमारी website के इस Problem को हम Technical SEO के जरिये Sort out कर सकते है.
Reach Snippet
Reach Snippet Google के Search Engine Result Page का एक बहोत ही खास Feature है जिसके जरिये Google अपने User के द्वारा Search की गई Quires के Answers Billions of Website में Search कर उसे अपने Reach Snippet Feature के जरिये User को Result Page पर Directly देता है जिसमे Question और Answer, Recipes, Books, Reviews, Shops, Articles, जैसे कई सारे Reach Snippets use में लिए जाते है.
Website का Off Page SEO कैसे करते हैं ?
A.M.P
Accelerated Mobile Pages (AMP) को Website के Pages का Performance Mobile Devices में improve करने के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है AMP Striped Down Version है HTML Coding Language का , हम Technical SEO के जरिये हमारे Website के AMP Pages को और बेहतर बनाते है ताकि हमारी Website Mobile Device में अच्छे से Work करे और User का Experience हमारी Website के साथ बेहतर तरीके से improve हो सके.
Missing URL’s & 404 Pages
Missing URL’S & 404 Pages अगर हमारी Website पर मौजूद है तो वो हमारी Website की रैंकिंग को Search Engines में Effectively Down कर सकते है ये बात आपको कभी नहीं भूलनी चाहिए अगर आप Long-term Blogging करना चाहते है.हमारी वेबसाइट का Technicle SEO करते समय हमें उन सभी Missing URL’s और 404 Pages को हमारी Website से Remove करने के बाद हमारी Website के Home page पर Redirect करना होता है जिससे ये वाली Problem Solve हो सके.
Broken URL’s
हम अक्सर हमारे Articles में External URL’s को Include करते है और ये SEO के लिहाज से जरुरी भी है पर कुछ समय बाद या Technical error या Content Updation और deletions के दौरान ये Url’s जो है Broken यानि किसी काम के नहीं रह जाते उल्टा ये हमारी website की Rank को down करने का काम करते है इसी लिए मैं आपको सलाह दूंगा की आप जब भी Technical SEO 2020 की शुरुआत करे तो ऐसे URL’s को Remove करना न भूले.
Image Compression
Technical SEO 2020 में आपको अपनी Website पर Use किये गए Images के Size को Reduce करना होगा क्यों की ज्यादा बड़ी Size वाली Images हमारी Website को स्लो करती है जिससे हमारी Website का Performance धीरे धीरे काम होने लगता है और अगर हमें हमारी Website का Performance और Speed Increase करनी है तो हमें हमारी Website पर इस्तेमाल किये गए Images की Size को काम करना होगा.
Meta Tags
हम हमरी Website पर Different Type के Meta tags इस्तेमाल करते है ताकि हमारी website का On-page SEO improve हो और हमरी Website पर Organic Traffic आने लगे और हम Technical SEO में हमारी Website पर हमारे द्वारा Use किये गए Meta Tags को Crosse check करते है ताकि हमें पता चले की सभी meta tags जो है ठीक से काम कर रहे है या नहीं.
अगर कोई Meta Tags ठीक से काम नहीं कर पा रहा है तो हम जब हमारी Website का Technical S.E.O करते है उस समय उन सभी Non-working या miss behaving meta tags को ठीक कर सकते है.
Robot.txt
Technical SEO का एक एहम भाग है अपनी Website में Robots.TXT File को Include करना क्यों की इसी File के जरिये हम Search Engines और Webmaster Tools के Bots को नियंत्रित कर सकते है की उन्हें कोनसे Url’s, Pages, Aur Categories को index करना है और Serarch engine के Result page में show करना है और किन को नहीं.
Sitemap
Sitemap यानि आपके Website पर Publish किये हुए सभी URL’s की लिस्ट , Sitemap को Search console में Proper ways से Index करवाना भी एक तरह का Technical SEO ही है,sitemap.xml & Atom.xml ये दोनों भी sitemaps है और दोनों का काम भी एक ही है पर नाम अलग है और creation भी.
Xml Sitemap को आपके Website और blog के home page URL के आगे sitemap.xml को लगाके search करके भी देखा जा सकता है , ex – http://yourwebsite.com/sitemap.xml
पर Atom.xml Sitemap थोड़ा Deferent होता है इसे आपको external tools के सहारे Create करना होता है जो की कुछ ऐसा दीखता है-http://yourwebsite.com/sitemap.xml/atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500
SSL Security
S.S.L Certificate का Full from होता है Secure Sockets Layer जो की technically और Security Purpose के लिहाज से हमारे website के लिए जरुरी होता SSL Certificate से न सिर्फ हमारी वेबसाइट की Security improve होती है बल्कि Trust Rate भी Increase होता है जिस से User बिना किसी चिंता के हमारी website को Surf कर सकते है और Technical SEO में हमें अपनी Website को SSL security से Protect करना बहोत ही ज्यादा जरुरी होता है.
Rel Canonical Tag
एक Blogger/Content Marketer के तौर पर आपका यह फ़र्ज़ बनता है की आप अपने Blog/Website को Link Duplication की Problem से निजात दिलवाये और इसके लिए इस्तेमाल में लिया जयते है Rel Canonical Tag ये Tag Search Consoles को Original और Duplicate URL’s में फर्क करने के लिए मददगार साबित होता है.