Voice Lock App For Android

Voice Lock App For Android

 

दोस्तों आज की इस पोस्ट में में आपको एंड्रॉयड मोबाइल के लिए Voice Lock App के बारे में बताने वाला हूँ ! जिसकी हेल्प से आप सिर्फ अपना या कोई और नाम बोलकर अपने फ़ोन का लॉक खोल सकते हैं ! यानी कि अपने या किसी ओर के नाम का पासवर्ड अपने फ़ोन में लगा सकते हैं ! तो अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक पूरा ज़रूर पढियेगा !

Voice Lock App For Android Mobile

जिस वॉइस ऐप्प लॉक एप्पलीकेशन के बारे में में आपको बताने वाला हूँ इस एप्प के प्लेस्टोर पर 1 मिलियन से भी ज़्यादा डाउनलोड हैं ! अगर आप इसे अपने मोबाइल में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा !

Step 1

तो सबसे पहले तो आपको इस एप्प को प्लेस्टोर से अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है ! इसके बाद जब आप इसे ओपन करेंगे तो ये आपसे कुछ परमिशन मांगेगा ! तो आपको इन सभी परमिशन को अलाउ कर देना है ! इसके बाद ये ऐप्प ओपन हो जायेगी इसमे आपको चार ऑप्शन नज़र आएंगे ! आपको यहां एक्टिवेट वौइस् लॉक स्क्रीन को ऑन कर देना है !

Step 2

इसके बाद आपको वौइस् पासवर्ड वाले ऑप्शन पे टेब करना है ! अब यहां पे आपको एक माइक का आइकॉन नज़र आएगा ! आपको इस पे टेब करके अपना या वो नाम बोल देना है जिसे आप आने वॉइस लॉक में सेट करना चाहते हैं ! जो भी नाम आप यहां बोलकर सेव करेंगे वही आपका पासवर्ड बन जायेगा ! इसके बाद आपको यहां पे एक पिन पासवर्ड भी ज़रूर क्रिएट कर लेना है जिस से की यदि कभी आपका वॉइस मैच न हो तो आप इस इन के माध्यम से अपने फ़ोन को अनलॉक कर सकें !

 

Step 3

अब जब भी आपको अपने फ़ोन को अनलॉक करना हो तब आपको अपने पावर बटन को दबाना है ! इसके बाद आपको माइक का आइकॉन मिलेगा ! उस पे टेब करके आपको वही नाम बोल देना है जो कि अपने अपने पासवर्ड में सेट किया था ! जैसे ही आप वह नाम बोलेंगे आपमे फ़ोन का लॉक तुरंत खुल जायेगा !

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Voice Lock App के बारे में ! उम्मीद है कि आपको ये जानकारी ज़रूर पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आपका कुछ सवाल है तो इसी पोस्ट के नीचे कमेंट करके पूँछ सकते हैं !

 


You have to wait 60 seconds.
Download Timer


 

Share your love

Leave a Reply