दोस्तों आज की इस पोस्ट में में आपको एंड्रॉयड मोबाइल के लिए Voice Lock App के बारे में बताने वाला हूँ ! जिसकी हेल्प से आप सिर्फ अपना या कोई और नाम बोलकर अपने फ़ोन का लॉक खोल सकते हैं ! यानी कि अपने या किसी ओर के नाम का पासवर्ड अपने फ़ोन में लगा सकते हैं ! तो अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक पूरा ज़रूर पढियेगा !
Voice Lock App For Android Mobile
जिस वॉइस ऐप्प लॉक एप्पलीकेशन के बारे में में आपको बताने वाला हूँ इस एप्प के प्लेस्टोर पर 1 मिलियन से भी ज़्यादा डाउनलोड हैं ! अगर आप इसे अपने मोबाइल में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा !
Step 1
तो सबसे पहले तो आपको इस एप्प को प्लेस्टोर से अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है ! इसके बाद जब आप इसे ओपन करेंगे तो ये आपसे कुछ परमिशन मांगेगा ! तो आपको इन सभी परमिशन को अलाउ कर देना है ! इसके बाद ये ऐप्प ओपन हो जायेगी इसमे आपको चार ऑप्शन नज़र आएंगे ! आपको यहां एक्टिवेट वौइस् लॉक स्क्रीन को ऑन कर देना है !
Step 2
इसके बाद आपको वौइस् पासवर्ड वाले ऑप्शन पे टेब करना है ! अब यहां पे आपको एक माइक का आइकॉन नज़र आएगा ! आपको इस पे टेब करके अपना या वो नाम बोल देना है जिसे आप आने वॉइस लॉक में सेट करना चाहते हैं ! जो भी नाम आप यहां बोलकर सेव करेंगे वही आपका पासवर्ड बन जायेगा ! इसके बाद आपको यहां पे एक पिन पासवर्ड भी ज़रूर क्रिएट कर लेना है जिस से की यदि कभी आपका वॉइस मैच न हो तो आप इस इन के माध्यम से अपने फ़ोन को अनलॉक कर सकें !
Step 3
अब जब भी आपको अपने फ़ोन को अनलॉक करना हो तब आपको अपने पावर बटन को दबाना है ! इसके बाद आपको माइक का आइकॉन मिलेगा ! उस पे टेब करके आपको वही नाम बोल देना है जो कि अपने अपने पासवर्ड में सेट किया था ! जैसे ही आप वह नाम बोलेंगे आपमे फ़ोन का लॉक तुरंत खुल जायेगा !
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Voice Lock App के बारे में ! उम्मीद है कि आपको ये जानकारी ज़रूर पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आपका कुछ सवाल है तो इसी पोस्ट के नीचे कमेंट करके पूँछ सकते हैं !
You have to wait 60 seconds.
