दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare ? आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में बिजली सप्लाई UPPCL यानी उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्परेशन के द्वारा की जाती है ! वेसे तो अगर आपके घर मे मीटर लगा हुआ है तो हर माह आपके पास बिजली बिल भेज दिया जाता है ! लेकिन अगर किसी कारणवश आपके घर पे बिल नहीं आता है तो ऐसे में प्रॉब्लम हो जाती है कि इस महीने हमारे बिल कितने रुपये का आया है ? तो आपकी इसी परेशानी को देखते हुए UPPCL ने आपके लिए ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने की सुविधा प्रदान की है !
इसके लिए आपको UPPCl की वेबसाइट पे जाना होता है ! और यहां पे अपना एकाउंट नंबर डालना होता है ! तो आज हम आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं !
Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare ?
उत्तर प्रदेश बिजली बिल वितरण को 2 भागों में विभाजित किया गया है ! ग्रामीण ओर शहरी जिसे की रूरल ओर अर्बन कहा जाता है ! दोनों के लिए बिजली बिल चेक करने का तरीका थोड़ा अलग अलग है ! चलिए सबसे पहले हम ग्रमीण की बात कर लेते हैं !
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बिल कैसे चेक करें ?
1.सबसे पहले आपको UPPCL की वेबसाइट पे जाना है ! आप इस साइट पर इस लिंक (https://uppcl.mpower.in/wss/QuickBillPay.htm) पे क्लिक करके भी जा सकते हैं !
2.अब आपको यहां पर अपना एकाउंट नंबर डालना है जो कि ग्रामीण उपभोक्ताओं को 12 अंको का दिया जाता है ! ये नंबर आपको अपने किसी भी पुराने बिल में ही मिल जाता है ! तो आपको यही नंबर यहां डालना है और सबमिट कर देना है !
3.जैसे ही आप अपना नंबर डालकर सबमिट करेंगे आपको आपकी स्क्रीन पे आपके बिजली बिल की राशि दिखा दी जाएगी ! और इसकी लास्ट डेट क्या है वो भी आपको बता दी जाएगी !
4.इसके बाद अगर आप अपना पूरा बिल देखना चाहते हैं तो आप view/print bill पे क्लिक कर दीजिए ! इसके बाद आपको आपका पूरा बिल यहां पे देखने को मिल जाएगा !
उत्तर प्रदेश शहरी बिल कैसे चेक करें ?
इसके लिये आपको एक दूसरे वेब पेज पे जाना होगा ! इस पे आप इस लिंक पे क्लिक करके जा सकते हैं !
https://www.uppclonline.com/dispatch/Portal/appmanager/uppcl/wss%3F_nfpb%3Dtrue%26_pageLabel%3Duppcl_billInfo_payBill_home%26pageID%3DPB_1010
1.सबसे पहले uppclonline.com को ओपन कीजिये !
2.UPPCL ने अपने शहरी उपभ8के लिए 10 अंको का एकाउंट नंबर दिया हुआ है ! इसे आप अपने किसी भी पुराने बिल में से आसानी से निकाल सकते हैं ! आपको इस साइट पे आने के बाद अपना यही 10 अंकों का एकाउंट नंबर डालना है ! और कैप्चा भरकर व्यू पे क्लिक कर देना है !
3.जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पे आपको आपका बिल दिखा दिया जाएगा ! और इसकी अंतिम तिथि भी आप यहां से जान सकते हैं !
4.इसके अलावा अगर आप अपना पूरा बिल देखना चाहते हैं ! तो आप view bill पे क्लिक करके अपना पूरा बिल अपनी स्क्रीन पे आसानी से देख सकते हैं ! जिसमे की आपको बिल का पूरा विवरण मिल जाएगा !
तो दोस्तों उम्मीद है कि आपको आज का ये लेख Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare ? ज़रूर पसंद आया होगा ! तो अगर आपको ये जानकरी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आपका इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट में पूँछ सकते हैं !