दोस्तों आज का हमारा विषय है Union Bank Ka Balance Kaise Check Kare ? तो अगर आपका भी एकाउंट यूनियन बैंक में है और आपको नहीं पता है इसका बैंक बैलेंस कैसे चेक किया जाता है तो इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढियेगा ! क्योंकि में आपको इस पोस्ट में यूनियन बैंक का बेलेन्स चेक करने के सभी तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ !
Union Bank Ka Balance Kaise Check Kare ?
अपना बेलेन्स चेक करने के लिए आप मिस कॉल सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं ! ये सुविधा बैंक की तरफ से अपने सभी खाता धारकों के लिए दी गयी है ! इसके लिए आपको अपने उस नंबर से इनक़्वारी नंबर पे मिस कॉल करने होगा जो की आपने अपने खाते से लिंक कराया हुआ है !
आपको अपने फ़ोन से 09223008586 पे मिस कॉल करने है ! इसके बाद आपके फ़ोन पे बैंक की तरफ से sms भेजा जाएगा जिसमे आपको आपका बैंक बेलेन्स बता दिया जाएगा !
SMS के माध्यम से बैंक बेलेन्स चेक करें
अगर आप अपने यूनियन बैंक खाते का बेलेन्स sms के माध्यम से जानना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल से <UABL> लिखकर 09223008486 पे भेज देना है ! जैसे ही आप मेसेज सेंड करेंगे तुरंत आपके मोबाइल पे बैंक की तरफ से मेसेज आ जायेगा ! जिसके माध्यम से आप अपना बैंक बेलेन्स जान पाएंगे !
Union Bank Mini Statement कैसे निकालें ?
अगर आप अपना मिनी स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने फ़ोन से <UMNS> लिखकर 09223008486 पे सेंड कर देना है ! आपको sms के माध्यम से मिनी स्टेटमेंट भेज दिया जाएगा !
Union Bank Official Nbers
मिस कॉल नंबर | 09223008586 |
SMS नंबर | 09223008486 |
मिनी स्टेटमेंट | 09223008486 |
कस्टमर केअर | 1800 22 2244 |
Union Bank में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें ?
अगर आपने अपने खाते से अपना नंबर लिंक नहीं कर रखा है तो आप अपनी बैंक ब्रांच में जाकर अपना नंबर लिंक करवा सकते हैं ! इसके अतिरिक्त और जानकारी प्राप्त करने के लिए आप बैंक के कस्टमर केअर पे बात कर सकते हैं ! ( 1800222244)
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Union Bank Ka Balance Kaise Check Kare ? उम्मीद है कि ये लेख अपकप ज़रूर अच्छा लगा होगा ! तो अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा !
ये भी पढ़िए :-