U Dictionary App Download Kaise Kare ? U Dictionary App kya hai ? 

U Dictionary App Download Kaise Kare U Dictionary App kya hai  

 

 

दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि U Dictionary App इंडिया का बहुत फेमस एप्पलीकेशन है !अगर इसके यूज़र्स की बात करें तो वर्तमान में इसके 5 करोड़ से भी ज़्यादा उपयोगकर्ता हैं ! तो आज की इस पोस्ट में हम यही जानेंगे कि U Dictionary App क्या है और इसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ? क्योंकि अब इसे आप प्लेस्टोर से डाऊनलोड नहीं कर सकते क्योंकि इसे वहां से हटा दिया गया है !

U Dictionary App क्या है ?

ये एक ट्रांसलेटर एप्पलीकेशन है जिसकी मदद से आप किसी भी वर्ड या सेंटेंस का तुरंत ट्रांसलेट कर सकते हैं ! इसके अलावा अगर आप बिलकुल फ्री में इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो इसकी मदद से आसानी से सीख सकते हैं !

 

U Dictionary के फ़ीचर्स

Instant Translate

इसकी मदद से आप तुरंत किसी भी वर्ड या सेंटेंस का ट्रांसलेट कर सकते हैं ! जैसे कि अगर आप किसी से चैट कर रहे हैं और उस पर्सन ने आपको इंग्लिश में कोई मेसेज भेजा है तो आप इस एप्प की हेल्प से उसे ट्रांसलेट कर सकते हैं !

 

Camera Translate

U Dictionary की मदद से आप किसी वर्ड या सेंटेंस का अपने कैमरे के द्वारा भी ट्रांसलेट कर सकते हैं !

 

Copy Translate

इस फीचर की हेल्प से आप किसी भी शब्द को कॉपी करके उसे उसमे पेस्ट करके उसका ट्रांसलेट कर सकते हैं !

 

Offline Translate

इस एप्प की सबसे अच्छी बात ये है कि आ इसे बिना इंटरनेट ऑफ लाइन भी इस्तेमाल कर सकते हैं ! जिसमे आपको 44 से भी ज़्यादा भाषाओं का ऑप्शन मिल जाएगा !

 

 

Word Game

U Dictionary के इस फीचर की हेल्प से आप गेम खेलकर भी अपनी इंग्लिश को सही कर सकते हैं !

 

Comics

इस एप्पलीकेशन की हेल्प से आप कॉमिक्स भी पढ़ सकते हैं !

 

U Classe

इस एप्प में आपको ये फीचर भी दिया गया है इसकी हेल्प से आ ऑनलाइन क्लास भी जॉइन कर सकते हैं ! लेकिन ये पेड सर्विस है इसके लिए आपको पैसे देने होते हैं !

U Dictionary App Download कैसे करें ?

जैसा कि आपको पता है कि U Dictionary को प्लेस्टोर से हटा दिया गया है इसलिए अब आप इसे वहां से डाउनलोड नहीं कर सकते ! लेकिन अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसी पोस्ट के नीचे दी गयी लिंक से इसे डाउनलोड कर सकते हैं !

 

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट U Dictionary से सम्बंधित ! उम्मीद हे की आपको ये जानकारी ज़रूर पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा !

 

https://drive.google.com/file/d/1LphtX7zhTSmQnvEjORkXzVVr011TMs4r/view
Share your love

Leave a Reply