The Kapil Sharma Show जिसकी TRP बहुत जायदा है TRP के बारे में बात करते हुए आपने अपने दोस्तों को जरूर देखा होगा नहीं तो किसी और को बोलते हुए एक न एक बार जरूर सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है TRP क्या है ? और TV Channel पैसे कैसे कमाते है ? अगर आप TRP के बारे में लोगो से सुने है लेकिन आपको TRP क्या है ? ये नहीं पता तो कोई बात नहीं आप इस पोस्ट को पूरा जरूर से पढ़े में आपको इस पोस्ट में TRP क्या है? इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिल जाएगी तो Please इस पोस्ट को शुरू से लास्ट तक जरूर से पढ़े !
Syntax Highlighter with Copy Button Script for Blogger
TRP क्या है – TV Channel पैसे कैसे कमाते है ?
सबसे पहले हम जानते है TRP का Full Form क्या है
TRP – Television Rating Point
तो आपको अभी Trp का Full Form पता चल गया अब हम आते Main Topic पर
1 TRP क्या है
2 TV Channel पैसे कैसे कमाते है ?
3 TRP कैसे Check करते है
TRP क्या है
TRP एक Type का Analytics Tool है जो सभी T.V Channel का Rating Point बताता है आपके Television पर जितने भी Channel आते उन सभी Channel और Serial का TRP अलग अलग होता है और जिस Serial को लोग जायदा देखना पसंद करते है या देखते है तो इससे Channel और Serial की TRP बहुत बढ़ जाती है
Google Sandbox क्या है ? What is Google Sandbox In Hindi
TRP की मदद से ही किसी भी TV के Show का Popularity का पता चलता है TRP से ही पता चलता है की कौन सा Television Show कितने टाइम तक और दिन में कितने बार देखा जा रहा है
और TRP Channel पर बहुत जायदा असर डालती है और सीधी सी भाषा में बोलू तो TRP का सीधा Connection Channel की कमाई से है और अगर किसी Channel का TRP Low है तो ज़ाहिर सी बात है उस Channel की Income भी बहुत कम होगी और TRP High है तो Channel की Income भी बहुत जायदा होगी
TV Channel पैसे कैसे कमाते है ?
जितने भी Television Channel सब Channel का Earning का एक ही Sources है Advertisement हर Channel अपने Show के बीच में Adverstisement को चलाते है जिससे उनकी Earning होती है और जितने Television Channel है सभी Channel का Advertisement का Rate अलग अलग है पर एसा क्यों ?
WEBSITE की RANK कैसे INCREASE करे पूरी जानकारी हिंदी में
एसा इसलिए क्योंकि किसी भी Channel या Show की Income Low होने का कारण सीधा उस Channel या Show की TRP से है अगर किसी Channel का TRP Low है तो इसका मतलब लोग उस Channel को देखना पसंद नहीं करते या Channel को बहुत कम देखते है या कभी कभी देखा जाता है इसलिए किसी भी Channel की TRP Low होती है !
और अगर किसी Channel की TRP Low है तो Advertiser उस Channel पर अपने Product का Advertisement चलाना सही नहीं समझते क्योंकि उस Channel को लोग देखते ही नहीं है तो इसलिए Advertisement को उस Channel पर चलने से कोई फायदा नहीं होता है क्योंकि उस Channel को देखने वाले लोग कम है
और एक बात और Channel के साथ साथ सभी Serial और T.V Show की भी TRP अलग अलग होती है
कुंडली भाग्य
नागिन 3
कपिल शर्मा शो
बिग बॉस
इन सभी Show की TRP बहुत ज्यादा है और अगर Advertiser को इन सभी Show के बीच में Advertisement करवाना है तो उनको और भी जायदा पैसे Pay करने होंगे जिससे Channel की Income और भी जायदा हो जाती है सो इस तरह से एक Television Channel पैसे कमाते है अब बात करते है की कैसे TRP को Check किया जाता है
Starlink Satellite Internet Project क्या है ? Full Details
TRP कैसे Check करते है
किसी भी Show या Television Channel की TRP Check करने के लिए हर State के City के Area में किसी एक घर के ऊपर People Metter को लगाया जाता है और जो ये People Metter होता है ये पूरे Area में एक Specific Frequency के जरिये जितने भी Televisoin है उन सभी पे नज़र रखता है और Check करता रहता है की किस घर के Television में कौन सा Channel या Show देखा जा रहा है
और People Metter ये भी नज़र रखता है की उस Channel पर जो Advertisement आ रही है उसको लोग देख रहे है या नहीं और ये हर एक Minute की Information को Direct ITAM ( Indian Television Audience Measurement ) Monitring Team को Send कर देता है फिर ITAM Team People Metter दवारा भेजे गए Data को Alaysis करती है और पता लगाती है कौन सा Show या Television Channel जायदा देखा जा रहा है फिर उसके हिसाब से किसी भी Television Channel या किसी Show का TRP पता चलता है और अगर आप Televsion Channel की TRP के बारे में जानना चाहते है तो नीचे आपको एक Link मिलेगा उस पर Click करके TRP देख सकते है
सारांश
मैंने आपको इस पोस्ट TRP क्या है ? और TV Channel पैसे कैसे कमाते है ? इसके बारे में पूरी जानकारी दी है उम्मीद हे आपको ये Artcile पसंद आयी होगी अगर आपको TRP क्या है ? इसके Regarding कोई सवाल है तो Comment जरूर करे हम उसका Reply जरूर करेंगे.