दोस्तों आज हम SEO (search engine optimize) के बारे में बात करेंगे ! पोस्ट को SEO Optimize करने के बहुत से तरीके है ! लेकिन ये तरीका SEO के हिसाब से बहुत जरुरी है ! इसमें हम बात करेंगे की Blog Title Ko Post Title Ke Baad Kaise Show Kare.
अगर आप ब्लॉगर प्लेटफार्म में ब्लॉग्गिंग कर रहे और Defult Tamplate इस्तेमाल कर रहे है ! तो आपके पोस्ट का टाइटल सर्च रिजल्ट में ब्लॉग पोस्ट के टाइटल के बाद शो होगा ! जो Seo के हिसाब से ठीक नहीं है ! जब सर्च इंजन का गूगल बोट आपके पोस्ट को Search Result में शो करता है ! तो वो सिर्फ ब्लॉग टाइटल का 65 charecter ही शो करता है और बाकि Charecter Hide कर देता है ! जिससे विजिटर को आपके पोस्ट का Titile पढ़ने में प्रॉब्लम होती है और 60% विजिटर इसे ignore कर देते है !
Search Engine Optimize (SEO) के नजरिये से अगर हम ब्लॉग टाइटल को पोस्ट टाइटल के बाद शो करेंगे ! तो हमें ज्यादा Organic Traffic मिलेगा ! अगर पोस्ट टाइटल ब्लॉग टाइटल से पहले शो होता है तो विजिटर को भी आसानी होगी पोस्ट के बारे में जानने !
ब्लॉग पोस्ट टाइटल को पोस्ट टाइटल के बाद शो करने के फायदे
-
SEO के लिए बहुत ही अच्छा है !
- विजिटर ज्यादा से ज्यादा पोस्ट में क्लिक करेंगे !
- आर्गेनिक ट्रैफिक मिलेगा !
- सोशल शेयर करेंगे तो विजिटर पोस्ट टाइटल आसानी से पढ़ सकते है !
Blog Post Title Ko Post Title Ke Baad Kaise Show Kare ?
Step 1. सबसे पहले आप ब्लॉगर डैशबोर्ड में जाइये !
step 2. फिर Tamplate >> Edit html में क्लिक करिये !
step 3. Edit html में क्लिक करने के बाद ब्लॉग की पूरी कोडिंग खुलेगी फिर ctrl + f दबाकर
<title><data:blog.pageTitle/></title> ये कोड find करे !
step 4. जब आपको <title><data:blog.pageTitle/></title> ये कोड मिल जाये तो इसको डिलीट करके
उसकी जगह नीचे दिया कोड कॉपी कर दे !
<b:if cond=’data:blog.pageType == “item”‘> <title><data:blog.pageName/> | <data:blog.title/></title> <b:else/> <title><data:blog.pageTitle/></title> </b:if>
step 5. अब टेम्पलेट को सेव कर दीजिये !
अब आप इसको एक बार अपने ब्राउज़र में ओपन कर के देख ले ! Search Result में ये कुछ दिन बाद शो होगा ! पर तुरंत देखने के लिए ब्राउज़र के हैडिंग में अपने किसी भी पोस्ट को खोल कर Cursor रख दीजिये ! या फेसबुक,गूगल में शेयर कर के देख सकते है ! आपका इस पोस्ट Title Ko Post Title Ke Baad Kaise Show Kare ? से रिलेटेड कुछ भी सवाल है तो आप मुझे कमेंट कर पूछ सकते है !