दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से में आपको Tip Top Apps के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ ! जैसा कि आपको पता है कि आज की तारीख में हमारे अधिकतर काम मोबाइल की हेल्प से ऑनलाइन ही होने लगे हैं ! फिर चाहे मूवी देखना हो,बिल जमा करना हो,शॉपिंग करना हो या फिर मनोरंजन करने हो ! खास तौर पे हम अपने स्मार्टफोन का उपयोग मनोरंजन के लिए ही ज़्यादा करते हैं !
जब टिकटोक लांच किया गया था तो मनोरंजन का तरीका थोड़ा बदल से गया क्योंकि अब हमें 30 सेकिंड के वीडियो में ही भरपूर मनोरंजक सामग्री मिलने लगी थी ! लेकिन जब टिकटोक बेन हुआ तो इसकी पूर्ति करने के लिए एप्प्स बाजार में बहुत सारी शार्ट वीडियो ऐप्प लांच हुई ! उन्ही में से एक अप्पलीक है Tip Top Apps !
Tip Top Apps क्या है ?
ये बिल्कुल टिकटोक से मिलता जुलता शार्ट वीडियो एप्पलीकेशन है ! जिसकी हेल्प से आप सभी प्रकार के शार्ट वीडियो देखकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं ! इसके अलावा आप खुद भी शार्ट वीडियो बनाते हैं तो आप अपने वीडियो भी इस एप्प में उपलोड कर सकते हैं ! और अपने लाखो फॉलोवर्स बनाकर फेमस हो सकते हैं ! के एक शार्ट वीडियो ऐप्प है जिसे आप अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करके इसमे अपना एकाउंट बना सकते हैं ! और दूसरों के वीडियो देख भी सकते हैं और खुद के वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं !
Tip Top Apps Download कैसे करें ?
- इसके लिए आपको इसी पोस्ट के नीचे एक 55 सेकिंड का टाइमर देखने को मिलेगा !
- टाइमर खत्म होने के बाद आपको एक डाउनलोड का बटन नज़र आएगा !
- इस बटन पे क्लिक करके आप Tip Top Apps को डाउनलोड कर सकते हैं !
- अगर इनस्टॉल करते समय enable unknown source का एरर आता है तो आप सेटिंग में जाकर इस परमिशन को allow कर दीजिए !
- अब आप अपनी ऐप्प को ओपन कर सकते हैं !
You have to wait 55 seconds.

Features Of Tip Top Apps
- सभी तरह के लेटेस्ट फनी कॉमेडी वीडियो देख कर आप अपना मनोरंजन कर सकते हैं !
- इस एप्प में आपको स्टेटस वीडियो भी दिए गए हैं जिन्हें आप बहुत आसानी से शेयर कर सकते हैं ! या अपने मोबाइल में सेव भी कर सकते हैं !
- Beauty Cam के फीचर की हेल्प से आप वीडियो बनाते समय काफी तरह का अलग अलग फिल्टर्स का यूज़ कर सकते हैं !
- इनकी म्यूजिक लाइब्रेरी में आपको लाखो तरह के म्यूजिक ओर सांग मिल जाएंगे ! जिन्हें आप अपने वीडियो बनाते समय इस्तेमाल कर सकते हैं !
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की छोटी सी पोस्ट Tip Top Apps के बारे में ! मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको ये जानकारी ज़रूर पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आपका इस आर्टिकल के बारे में कोई सवाल है ! तो आप इसी पोस्ट के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से मुझसे पूँछ सकते हैं !