Study In Hindi (Study का हिंदी मतलब)

Study In Hindi (Study का हिंदी मतलब)

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Study In Hindi का क्या मतलब होता है ? इस आर्टिकल में में आपको स्टडी से संबंधित बहुत ही काम की जानकारी देने वाला हूँ ! इसलिए इस पोस्ट को शुरू से लेकर आखिर तक पूरा ज़रूर पढ़ियेगा !

 

Study In Hindi का मतलब

दोस्तों Study In Hindi का मतलब होता है पढ़ाई या अध्धयन जो कि एक हिंदी का शब्द है ! इस शब्द को आपने कई बार सुना होगा ! तो चलिए इसके बारे में ओर अच्छे से जानने का प्रयास करते हैं !

 

Study Full Form In Hindi

जैसा कि मैने आपको बताया कि स्टडी का मतलब पढ़ाई या अध्ययन होता है ! अब अगर इसके फुल फॉर्म की बात जारें तो वेसे तो ऐसा कोई फुल फॉर्म इसका नहीं है लेकिन हम इसे प्रकार समझ सकते हैं !

S-Simply
T-To
U-Understand
D-Devote
Y-Yourself

कुल मिलाकर इसका मतलब ये है कि आप जिस विषय या चीज़ को सीखना चाहते हैं आपको खुद को उसके प्रति समर्पित करना है ! तभी आप अपने उद्देश्य में सफल हो सकेंगे !

 

 

तो दोस्तों इस विषय पे ज़्यादा कहने को ओर कुछ नहीं है ! उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि Study In Hindi का क्या मतलब होता है ? तो अगर आपको ये छोटी सी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आप कोई प्रश्न पूंछना चाहते हैं तो आप इसी पोस्ट के नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते हैं !

Share your love

Leave a Reply