दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी service के बारे में बताने जा रहे हैं जो की पूरी दुनिया के साथ साथ भारत में भी धूम मचने वाली है- Starlink Satellite Internet Project
वर्तमान समय में मोबाइल फ़ोन के बिना हमारी जिंदगी अधूरी है और अगर इसमें internet की speed अच्छी न हो तो हमें बहुत बुरा लगता है इसी internet speed के बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं
जेसा की आपको पता हे की JIO ने भारत में एक बड़ी Digital क्रांति की शुरुआत की हे जिओ के आने के बाद बहुत साडी कंपनियों को धक्का लगा हैलेकिन अब jio को टक्कर देने आ रही हे Starlink Satellite Internet Project
भारत में आ रही है – Starlink satellite internet company
दोस्तों आपको बताता चलूँ की दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में नंबर 1 बने Alon Musk हैं जिनकी ये कम्पनी हे SpaceX .यह कम्पनी Starlink Satellite Internet Project पर काम कर रही है
क्या है Starlink internet service ?
Starlink पृथ्वी ग्रह की निचली कक्षा में घूमने वाली Setellite Service है जो user को Brodband Internet Connection उपलब्ध कराती है.इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा की इसके माध्यम से ग्रामीण इलाकों में भी अच्छी internet service पहुंचाई जा सकेगी .फिलहाल कम्पनी ने 1000 Setellite Launch किये हैं,भविष्य में और भी लांच किये जायेंगे
Starlink Satellite Internet Project क्या है ?
Elon Musk की कम्पनी SpaceX Starlink Internet Project के तहत भारत में प्रवेश कर रही है अभी भारत में जो टेलिकॉम कंपनियां हैं उनके internet speed ओसत 15 Mbps तक है
SpaceX भारत में 150 Mbps की speed वाले Setellite Basd Internet Service के साथ उतरने की Planning कर रही है .जानकारी के अनुसार Elon Musk ने भारत सर्कार से Setellite Bradband Technology की शुरुआत करने के लिए अनुमति की अर्जी लगायी है .Starlink के High Speed Setellite Network से भारत के सभी users को Brodband Connectivity से जोड़ने से काफी फायदा होगा और एक नयी Digital क्रांति होगी
इस Service के आने के बाद दूरदराज़ में रहने वाले लोगों को बहुत फायदा मिलेगा जो की अभी Brodband service नहीं ले प् रहे हैं.इस कम्पनी के प्लान भी सस्ते होंगे Alon Musk को TRY की अनुमति का इंतज़ार है
Starlink Satellite Internet Speed क्या होगी?
SpaceX service से देश के सभी इलाकों में अच्छी internet service को पहुँचाया जा सकेगा इसके लिए कम्पनी ने अभी तक 1000 Setellites को Launch किया है SpaceX के कम्पनी सन 2027 तक 12000 Setellites Launch करने की तय्यारी कर रही है.SpaceX के हिसाब से इससे 50Mbps से 150Mbps के बीच की internet speed मिलेगी
5G और Starlink में ज्यादा अच्छा कोन है ?
वर्तमान समय में users Streeming services को use करते हैं जेसे Netfilix और Youtube इत्यादि का उपयोग ज्यादा होता है इसके लिए 4G service काफी हे.आपको यह जानना ज़रूरी हे की 5G Technology 4G से 100 गुना तेज़ है .लेकिन दूरदराज़ के ग्रामीण इलाकों में अभी भी अच्छी internet सेवा नहीं मिल प् रही है.Starlink का दावा हे की वह पृथ्वी के किसी भी कोने में सबसे अच्छी internet service पहुंचा सकते हैं
Starlink Satellite Internet से फायदा क्या होगा ?
इस समय भारत में 800 मिलियन internet उपभोक्ता हैं और आने वाले 4-5 सालों में या संख्या 1000 मिलियन तक पहुँच जाएगी अभी भारत में internet की ओसत speed 15 Mbps हे ले.आने वाले समय में 5G के आने के बाद internet speed में बढ़ोतरी होगी लेकिन ग्रामीण इलाकों में तेज़ internet पहुँचने में अभी भी बहुत समय लग सकता है.इसलिए SpaceX का Starlink इस project में बाज़ी मरेगा
Reliance Jio और Airtel से होगी सीढ़ी टक्कर
अगर Alon Musk के Starlink Project को भारत में इजाज़त मिल जाती हे तो JIO ओए Airtel कम्पनी में बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा हो जाएगी.
SpaceX भारत में क्यों आना चाहती है?
जेसा की आपको पता हे की हमरे भारत की भूगोलिक स्तिथि बहुत लग हे अभी भी दूरदराज़ के इलाकों में internet की सेवाएं नहीं पहुँच पाई हैंक्योंकि इन इलाकों में mobile Tower लगाया जाना असंभव हे World Economy Forum (WEF) के अनुसार पिछले साल अगस्त तक भारत में 45% लोगों के पास internet की सुविधा नहीं हे इसलिए SpaceX की यह कोशिश हे की भारत इस सेवा का अच्छा Testing Ground बन सकता है
Starlink Internet Service की प्री बुकिंग कैसे करें ?
जेसा की आपको पता हे की Alon Musk की कम्पनी Starlink भारत में प्रवेश कर चुकी हे.अब इस service को भारत में प्री-आर्डर किया जा सकता है.Pree-Order की कीमत लगभग 99$ यानि 7200 रूपए हे .आप अगर इस service को प्री बुकिंग करना चाहते हैं तो Starlink की Website अपनी location दाल कर check कर सकते हैं
आपको इस website पर अपने Area का नाम डालना हे और ORDER NOW पे क्लिक करना है फिर आपको अपने एरिया में इसकी Avibility की जानकारी मिल जाएगी.अभी इस service को कुछ ही इलाकों में शुरू किया जायेगा सभी जगह पहुँचने में इसे 2022 तक का समय लगेगा
कम्पनी का कहना हे की यह service First Come First Served यानी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जाएगी
इंटरनेट वेबसाइट : https://www.starlink.com/
तो दोस्तों ये थी Starlink Internet Service की पूरी जानकारी इसके अलावा जब भी इसकी कोई नयी अपडेट आएगी आपको इसी साईट उसकी जानकारी दे दी जाएगी.