SSC Ki Taiyari Kaise Kare ?

SSC Ki Taiyari Kaise Kare

 

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की SSC Ki Taiyari Kaise Kare ? अगर SSC Full Form की बात करें तो इसकी फुल फॉर्म Staff Selection Commision होती है ! इस नोकरी का सपना आज की तारीख़ में हर छात्र देखता है ! एसएससी की स्थापना सन 1977 में हुई थी !

 

 

हर वर्ष देश के लाखों छात्र एसएससी की तैय्यारी करते हैं ! जिनमे से सिर्फ कुछ ही भाग्यशाली नोजवान इसे प्राप्त कर पाते हैं ! तो अगर आप भी इसमे सफल होना चाहते हैं तो आज हम आपको यही बताने वाले हैं कि SSC Ki Taiyari Kaise Kare ? तो अगर आप भी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़िए !

 

एसएससी क्या है ?

 

एसएससी का मतलब होता है कर्मचारी चयन आयोग ! इस परीक्षा का सपना तो बहुत लोग देखते हैं लेकिन इसे पास करना बहुत कठिन है ! उसमे सफल होने के लिए आपको बहुत जी जान से मेहनत की ज़रूरत होती है !

एसएससी में कोनसी नोकरी करनी है ?

एसएससी के द्वारा बहुत सारे पदों के लिए नियुक्ति की जाती हैं ! इसलिए पहले आपको ये सुनिश्चित करना है कि आप कोनसी नोकरी पाना चाहते हैं ?

एसएससी कौन कौन सी परीक्षा आयोजित करती है ?

 

  • Combined Graduate Level Examination
  • Combined Higher Secondary Level Examination
  • Steno
  • Junior Engineer
  • Central Armed Police Force
  • Junior Hindi Translator

 

एसएससी परीक्षा में आप स्नातक पास करने के बाद ही समम्मिलित हो सकते हैं !

 

अपनी कमजोरी पे ध्यान दीजिए

जिन विषयों पर आपकी कम पकड़ है सबसे पहले आपको उन पे ध्यान देने की ज़रुरत है ! इसके लिए जिन सब्जेक्ट पे आपकी अच्छी पकड़ है उन्हें उतना ही समय दीजिए जितना देना चाहिए ! बाकी समय आपको कमज़ोर सब्जेक्ट पे देना है ताकि उन पर भी आपकी अच्छी पकड़ हो सके !

Mock Test का अभ्यास करें

एसएससी की तैयारी करते समय अच्छे से मेहनत करने के साथ साथ आपको mock test भी देते रहना चाहिए ! इसमे आप समय भी निर्धारित करें जिस से की आप को समय पे टेस्ट देने की आदत हो जाये !

 

तनाव मुक्त रहिये

अगर आप एसएससी में सफल होकर देश सेवा का सपना देख रहे हैं,तो आपको हमेशा तनाव से दूर रहना चाहिए ! इसके लिए आप अपने पसन्द के खेल या संगीत का सहारा ले सकते हैं !

 

एसएससी का सिलेबस

इस एग्जाम में गणित, रीजनिंग,इंग्लिश, हिन्दी, तथा जनरल नॉलेज से संबंधित सवाल पूंछे जाते हैं !

 

प्रारंभिक परीक्षा

  • जनरल अवेयरनेस
  • रीजनिंग
  • अंग्रेजी
  • क़वान्टेटिव एप्टीट्यूट

CgL Tier 2 परीक्षा

  • क़वान्टेटिव एप्टीट्यूट
  • अंग्रेजी
  • सांख्यकी
  • सामान्य अध्ययन

CGL Tier 3 परीक्षा

  • डिस्क्रिप्टिव टेस्ट
  • डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट
  • कम्प्यूटर टेस्ट
  • CGL Tier 4

 

एसएससी की किताबें कहाँ से लें

एसएससी की किताबें आपको बाजार में बहुत आसानी से मिल जाती हैं ! जहां से आप इन्हें खरीदकर अपना अध्ययन शुरू कर सकते हैं !

 

 

तो दोस्तों ये था हमारा आज का लेख SSC Ki Taiyari Kaise Kare ? उम्मीद है कि आपको ये जानकारी ज़रूर पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आपका एसएससी से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप वो भी नीचे कमेंट करके हमसे पूँछ सकते हैं !

Share your love

Leave a Reply