दोस्तों ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ने के लिए Social Media Sharing बहुत ही जरुरी है ! ब्लॉग की लगभग 30 % ट्रैफिक आपको सोशल शेयर से ही मिलती है ! कई New Blogger के Defult Tamplate में Social Share Buttons ऐड नहीं होते ! ऐसे में अगर आपके ब्लॉग में Social Share Buttons ऐड नहीं होगा तो आप अपने पोस्ट सोशल मीडिया में कैसे शेयर कर पाएंगे ? Social Share Buttons से आप पोस्ट को Directly Social Sites में शेयर कर आर्गेनिक ट्रैफिक पा सकते हो !
अगर आप वर्डप्रेस में ब्लॉग्गिंग करते तो आपको बहुत से मीडिया शेयर बटन्स प्लगइन फ्री में मिल जाते ! लेकिन ब्लॉगर में आप विजेट तब ही ऐड कर सकते है जब आपको थोड़ी सी कोडिंग आती हो ! New Bloggers को इसमें थोड़ी सी परेशानी होती है ! लेकिन मै आपको एक ऐसे ऑनलाइन टूल के बारे में बताउगा ! जिससे आपको Social Share Suttons ऐड करने में मुश्किल नहीं होगी !
Sumo Me – ये एक फ्री ऑनलाइन वेबसाइट ट्रैफिक टूल है ! जो ब्लॉगर और वर्डप्रेस के लिए ट्रैफिक Increses करने वाले Tools Provide करती है ! इस वेबसाइट के टूल्स इस्तेमाल करने से आपके ब्लॉग की ट्रैफिक भी Increase होगी ! और आप मीडिया शेयर बटन भी अपने ब्लॉग में ऐड कर सकते है !
step 1. सबसे पहले आप sumome.com में जाइये !
step 2. अब sumo में आपको acount register करना होगा !
step 3. ब्लॉग अड्रेस डालने के बाद आपके सामने एक पॉप अप पेज खुलेगा !
1. अपने साइट का यूआरएल डालिये !
2. अपना ईमेल एड्रेस डालिये !
3. पासवर्ड डालिये और Sign Up में क्लिक कर दीजिये !
step 4. Sign Up करने के बाद आपको एक कोड मिलेगा ! उसको ब्लॉगर के टेम्पलेट html <head> section के नीचे कॉपी करना है !
ब्लॉगर में कोड ऐड करने के लिए :-
1. सबसे पहले ब्लॉगर डैशबोर्ड में लॉगिन करे !
2. फिर टेम्पलेट >> Edit Html में जाइये !
3. अब ctrl + f दबाकर <head> find करे !
4. फिर कोड को ठीक <head> के नीचे कॉपी करके सेव कर दीजिये !
Step 5. कोड कॉपी करने के बाद आप वापस sumo वाला पेज में जाइये और विजिट साइट में क्लिक करिये !
Step 6. क्लिक करने के बाद फिर से sumo में अकॉउंट में लॉगिन करे !
step 7. लॉगिन करने के बाद एक पेज खुलेगा !
step 8. फिर मैनेज साइट में क्लिक करिये !
step 9. फिर एक पॉप अप विंडो खुलेगा !
step 10. Sumo Store में क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा ! जिसमे आपको बहुत से अपने ब्लॉग के लिए Tools मिल जायेगे लेकिन अगर आपको सिर्फ सोशल शेयर बटन्स ऐड करना है ! तो शेयर में क्लिक करके Installed कर ले ! ये Automaticaly आपके ब्लॉग में Install हो जायेगा !
तो इस तरह से आप Floating Share Widget Blogger में ऐड कर सकते है ! अगर आपको पोस्ट में कुछ समझ नहीं आया तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हो ! ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमें फॉलो कर सकते है ! उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा !