Social Media Meaning in Hindi | Social Media क्या है ?

Social Media Meaning in Hindi Social Media क्या है

 

 

Social Media Meaning in Hindi दोस्तों आज की तारीख में Social Media का नाम किसने नहीं सुना होगा आज लगभग हर व्यक्ति Social Media पर active है जेसे की Facebook ,Twitter ,Youtube ,Instagram एवं और भी बहुत सारे |

 

लेकिन क्या आप जानते हैं की आप Social Media का उपयोग मनोरंजन के अलावा नाम और पैसा कमाने के लिए भी use कर सकते हैं |
ज़्यादातर लोग Social Media पर दिन भर सिर्फ टाइम पास करते हैं और अपना वक़्त बर्बाद करते हैं वहीँ दूसरी और बहुत सरे लोग इस से लाखों रूपए कमाते हैं |

 

आज की इस पोस्ट में हम सोशल मीडिया के बारे में पूरी तरह से जानेंगे की What Is Social Media सोशल मीडिया क्या हैं?

 

Swag Meaning In Hindi

 

Social Media Meaning In Hindi

 

Social Media को हिंदी में सामाजिक मीडिया कहते हैं क्योंकि इसको कोई भी use कर सकता हे कोई भी इस पर free में अपना अकाउंट बना सकता है |

 

Social Media एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म हे जहाँ आप अपने आईडिया या विचार लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं अपना page या ग्रुप बना सकते हैं |

 

Jio का मालिक कौन है ?

What Is Social Media In Hindi ?

सोशल मीडिया क्या है ?Social Media का मतलब online एक ऐसा platform जहाँ आप अपना अकाउंट free में बना सकते हैं ये platform किसी website application या फॉर्म के रूप में हो सकता हैं आप इसके सभी फीचर्स free में इस्तेमाल कर सकते हैं जेसे :-

 

  • Free में अकाउंट बना सकते हैं
  • लोगों को दोस्त बना सकते हैं
  • अपना खुद का पेज या ग्रुप बना सकते हैं
  • लोगों के साथ बात कर सकते हैं
  • दूसरों की पोस्ट ,photo या विडियो को लाइक शेयर कर सकते हैं अपना कमेन्ट कर सकते हैं
  • अपना photo ,टेक्स्ट या विडियो दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं

Social Media में कई तरह की application और website आती हैं जेसे की फेसबुक ,इन्स्ताग्राम ,ट्विटर ,यूट्यूब आदि |

 

Social Media की विशेषताएं

 

Social Media ऐसा platform हे जिसकी की help से आप डेली अपने लोगों के साथ जुड़े रह सकते हैं फिर चाहे वो इन्स्ताग्राम हो या फेसबुक आप सभी जगह अपना अकाउंट बिलकुल free में बना सकते हैं|

 

एक आधार कार्ड पर कितने सिम ले सकते हैं ?

 

लेकिन अपने एक बात ज़रूर सुनी होगी की जहाँ custumer वहां business |इसी तरह से आपको पता हे की Social Media पर हर वक़्त कितने लोग active रहते हैं जिनके साथ आप अपने बिसनेस को प्रोमोट कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं |

 

Benifits Of Social Media

 

चलिए अब हम जान लेते हैं की Social Media के क्या फायदे हैं :-

 

Connecting People

Social Media की help से बिलकुल free में हम अपने दोस्तों और other लोगों के साथ जुड़े रह सकते हैं |दुनिया के किसी भी कोने से लोग एक दुसरे से बात कर सकते हैं |

 

Sharing Thoughts And Information

Social Media पर हम कोई भी photo ,text या विडियो वगेरह शेयर कर सकते हैं अब चाहे वो personal हो या फिर commercial आप किसी भी तरह की जानकारी शेयर कर सकते हैं |

 

Build Audience

अगर आपका कोई Youtube Channel हे या blog हे तो आपको पता ही होगा की audience का क्या महत्व होता हे |खासतोर से अपने ब्लॉग ,website के लिए audience लाना कितना ज़रूरी और मुश्किल होता है |

 

लेकिन इस काम को आप Social Media की मदद से आसान बना सकते हैं |आप अपने टॉपिक से related लोगों के साथ Social Media पर जुड़ सकते हैं और उन्ही लोगों को अपनी website पर भेज सकते हैं |

 

Promote Business

Social Media पर आप अपने business को प्रमोट कर सकते हैं क्योंकि Social Media से ज्यादा लोग आपको किसी और platform पर नहीं मिलेंगे आप यहाँ से अपने website को प्रमोट कर सकते हैं ,अपने business को प्रमोट कर सकते हैं ,लोगों के साथ अपनी affilate link शेयर करके पैसा कम सकते हैं |

 

Disadvantage Of Social Media

आपको पता हे की किसी चीज़ के अगर बहुत सरे फायदे होते हैं तो उसके कुछ नुकसान भी होते हैं |इसी तरह से Social Media के भी कुछ नुकसान हैं जेसे की :-

 

Time Waste

आज की तारीख में छोटे बच्चों से लेकर नोजवान और बुजुर्ग सभी दिन भर Social Media पर active रहते हैं लेकिन सिर्फ मनोरंजन के लिए और इसी में अपना कीमती वक़्त बर्बाद करते रहते हैं |

अब ये आपके ऊपर निर्भर करता हे की आप किसी भी चीज़ का इस्तेमाल कुछ फायदे के लिए करते हैं या वेसे ही टाइम ख़राब करने के लिए |

 

India Full Form In Hindi

 

Fake IDS

Social Media पर कोई भी free में अपना अकाउंट बना सकता है इसी वजह से बहुत से गलत काम करने वाले लोग यहाँ पर अपना fake account बना लेते हैं और उस से उलटे सीधे काम करते हैं |

 

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना की Social Media Meaning In Hindi ?सोशल मीडिया क्या है ?और Social Media के लाभ और हानियाँ क्या क्या हैं |

 

अब ये आपको तय करना हे की आप इसका उपयोग समय को बर्बाद करने के लिए करना चाहते हैं या यहाँ से नाम और पैसा कमाना चाहते हैं |

Leave a Reply