दोस्तों स्वागत हे आप सबका मेरे मेरे इस ब्लॉग में ! और हमारा आज का टॉपिक है Sharechat Video Dwnload से रिलेटेड ! फ्रेंड्स अगर आप शेयरचैट एप्लीकेशन को यूज़ करते है ! तो उसके अंदर आपने एक चीज़ नोटिस की होगी की आप जब भी उससे कोई वीडियो डाउनलोड करते है ! उसके अंदर वाटर मार्क आता है शेयरचैट अप्प्लिकातीं का !
तो आज के इस लेख में मैं आपको सिखाने वाला हूँ कि आप शेयरचैट से बिना किसी वाटरमार्क के Sharechat Video Dwnload किस तरह से कर सकते हैं ? या आप इसको कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ? और कैसे उसे अपने फ़ोन के अंदर सेव कर सकते हैं ? तो अगर आप भी गूगल पे यही सर्च कर रहे हैं sharechat video status download,sharechat status video download तो इस पोस्ट को लास्ट तक पूरा ज़रूर पढियेगा !
तो दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन की शेयरचैट के अंदर जाना है ! एप्लिकेशन ओपन करने के बाद जो भी हम वीडियो यहाँ से या पोस्ट डाउनलोड करते हैं तो उसमें वाटर मार्क आता है ! तो यहाँ वीडियो वाले सेक्शन पर टैप करेंगे और यहाँ से हम कोई भी एक वीडियो चूज कर लेंगे !
इसमें हमें क्या करना है यहाँ से आपको अपनी पसंद के इस विडियो को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है ! जब आप इस विडियो को डाउनलोड कर लेंगे तो जब आप इसे ओपन करेंगे तो आपको इसमें शेयर चैट का वाटर मार्क देखने को मिलेगा ! इस वॉटरमार्क को हम अब बहुत ही आसानी से हटाने वाले है !
तो इसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर के अंदर जाना है ! और प्ले स्टोर के अंदर यहाँ पे आपको एक एप्लिकेशन को सर्च करना है जिसका नाम है Save It ! सर्च करेंगे तो थर्ड नंबर पे आ जाएगी इसके ऊपर क्लिक कर देना है और यहाँ से इन्स्टॉल कर लेना है !
अब यहाँ से हमें ओपन के ऊपर क्लिक करना है तो ये इस तरीके से खुल जाएगी ठीक है ! अब यहाँ से हम वापस अपनी शेयरचैट में जाएंगे ! और उसी वाली वीडियो पे क्लिक करेंगे तो इस तरीके से खुल जाएगी ! यहाँ पे आपको थ्री लाइन नोट्स दिखाई दे रहे हैं इसके ऊपर क्लिक करना है !
और यहाँ से इसका लिंक जो है वो कॉपी कर लेना है लिन कॉफी हो गया ! अब हम उस वाली ऐप्लिकेशैन पे जाएंगे और आपने उस लिंक को आपको यहाँ पे शेयर चाट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा ! तो शेयरचैट के ऑप्शन पर जाना है और यहाँ पे आपको उस लिंक को पेस्ट कर देना है !
और यहाँ से डाउनलोड पे क्लिक कर देना है ! तो आप देख सकते हैं डाउनलोड होने शुरू हो गई है ! तो अब आप देख सकते हैं जो हमारी एप्लिकेशन थी, उसी का एक इन्होंने अलग से फ़ोल्डर बना दिया है !
और इसमें आप प्ले करके देख सकते हैं यहाँ पे कोई भी वाटरमार्क नहीं आ रहा ! तो इस तरीके से आप sharechat video download कर सकते हैं ! और वो बजी बिना किसी वाटरमार्क के ! किसी भी वीडियो का लिंक कॉपी करके वहाँ पे डालके उसे भी डाउनलोड कर सकते हैं तो उसमें वॉटरमार्क नहीं आएगा !
तो उम्मीद करता हूँ आपको ये लेख sharechat video download अच्छे से समझ में आ गई होगी ! अगर पोस्ट आपको पसंद आई हो, अच्छी लगी हो तो उसे लाइक जरूर करें ! और आपको इस लेख से रिलेटेड कोई भी क्वैरी है ! तो आप मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं !