Share Market से पैसा कैसे कमाए ? पूरी जानकारी हिंदी में

Share Market से पैसा कैसे कमाए  पूरी जानकारी हिंदी में

 

आज हम आपसे Share Market से related important जानकारी Share कर रहे है . बहुत से लोगो के ये question होते है की Share क्या होते है . Share Market से पैसा कैसे कमाए Etc. आज हम आपको Share Market क्या है . Share Market से पैसा कमाने के लिए किन किन बातो का पता होना जरूरी है से related जानकारी share करेंगे . आपको इस पोस्ट को last तक पड़ना है . पोस्ट को End तक पढ़ने के बाद आपको Share Market से related बहुत सी information के बारे मे पता चल जायेगा 

 

Share क्या है ?

 

Share किसी company का हिस्सा होता है जिसे Company द्वारा ही जारी किया जाता है . Share को आप पैसे दे कर खरीद सकते है . जब आप Share करोड़ लेते है तो जिस भी Company का आपने Share Purchase किया है वो company आपको आपके ख़रीदे गए share का Certificate देती है

How to Add Recent Post With Thumbnail In Blogger Blog [Hindi]

Share की Value up and down होती रहती है . अगर Company Profit मे जाती है तो Share की कीमत भी Up हो जाती है और अगर lose मे जाती है तो down हो जाती है . इस हिसाब से अगर 6 month मे Company के share की कीमत आपके ख़रीदे गए share से 25 Rs बढ़ जाती है तो आपको Share बेचने पर Profit होता है . पर जरूरी नहीं है की Company का Share Profit मे ही रहे . कभी कभी Share loss मे भी आ जाता है ,इस Situation मे आपको आपने Share को Hold पर ही रखना चाहिए और share की कीमत बढ़ने का इन्तजार करना चाहिए 

 

Share को कैसे ख़रीदे ?

Share को खरीदने या बेचने के लिए demat account की जरुरत होती है . आपके ख़रीदे या बेचे गए सभी share का हिसाब किताब इसी demat account के जरिये ही होता है . Share खरीदने से पहले आपको demat account को open करना जरूरी होता है . Demat account खुलवाना बहुत easy है . Demat account open करवाने के लिए आप किसी भी Share Broker (दलाल ) के पास चले जाएँ . वो आपका PAN Card देखकर आपका Demat Account Open कर देगा . Demat Account open हो जाने के बाद आप आसानी से share का Buisness कर पाएंगे 

 

Share को खरीदने के लिए आप उसी ब्रोकर के पास जाये जहा से आपने demat account open किया है . Share Market Up and Down होता रहता है . आपको Share तभी खरीदना चाहिए जब Share Bazaar Down पर हो . Share Bazaar के गिरने पर ही आपको share को खरीदना चाहिए और Share Market के Up होने पर बेच देना चाहिए 

 

Share Bazaar का काम कब होता है

 

Share Bazaar का काम Week में 5 दिन सोमवार से लेकर शुक्रवार के बिच मे होता है . Share Bazaar सुबह 9 Am पर open होकर शाम को 3.15 Pm बंद हो जाता है . India मे 2 Stock Exchange है जहाँ से सारे share bazaar को control किया जाता है . ये है National Stock Exchange (NSE) और Bombay Stock Exacange (BSE)

 

Share Market से Daily पैसा कैसे कमाए

 

Share Market से Daily पैसा कमाना difficult तो जरूर है पर impossible नहीं . Share Market से daily पैसा कमाने के लिए आपको share market की बारीकियों को संजना जरूरी है . अगर आप Share Market की बारीकियों को नहीं समझ पाए तो आपको पैसा कमाने मे difficulty आ सकती है . क्युकी किसी भी काम मे तब तक success नहीं मिलती जब तक उस काम की foundation से लेकर roof तक की जानकारी नहीं होती 

Paytm से हम क्या क्या कर सकते है ? पूरी जानकारी हिंदी में 2021

Share Market मे Daily पैसा कमाने के लिए आपको सुबह share को खरीदना और शाम को बेच देना होता है . आपको बस Broker के पास जाना है और Share Bazaar का सुबह का भाव पूछना है की कौन से share शाम तक profit मे रह सकते है और कोनसे loss मे . मान लो Broker ने आपको किसी company का share बताया जिसकी कीमत 100 Rs है और आपने 10 share को सुबह करोड़ लिया और शाम तक उन share की कीमत 110 हो गयी और आपने इस कीमत पर share को बेच दिया तो आपको 1000 Rs का invest कर शाम तक 100 Rs का Profit हो गया

 

पर अगर Share का भाव बढ़ने की वजाये कम हो जाये तो आपको Share को hold कर लेना चाहिए और भाव बढ़ने पर ही बेचना चाहिए . इसी तरह आप Share Market से Daily पैसा कमा सकते है 

 

Share Market से पैसा कमाने के Important Tips

1. अगर आप Share Market के Loss से बचना कहते है तो आपको Share खरीदने से पहले Share Market मे Trusted Company का पता लगाना जरुरी है . आप Share Market के बारे मे ज्यादा से ज्यादा knowledge बढ़ाये . और Share Market से Related Article, Newspaper, CNBC आवाज़ जैसी Tv Channel को देखना चाहिए . इसके इलावा आप internet से भी share market पर नजर रख सकते है और Par day कुछ नया सीख रहे और जब आपको Share Maket का A to Z पता चल जाये तब ही Share मे invest करे 

 

Hindi Blogger English कैसे सीखे पूरी जानकारी हिंदी में 2021

2. जब आपको लगे की अब Share मे invest किया जाये तब भी कुछ दिन रुके . आप 5-6 company को select करे और उनके share पर नजर रखे कब share down पर है कब up पर जा रहा है . कम से कम 2 month तक आप company की complete detail रखे और अगर अब आपको लगता है share मे invest करना चाहिए तो आप Selected Company के share मे invest कर सकते है 

 

3. जब आप starting मे share Market मे share पर invest करे तो कम Rs मे ही invest करे . क्युकी एक तो आप Share Market मे New है और Share Market कब Loss मे चला जाये कुछ पता नहीं होता और अगर आपने starting मे ही ज्यादा amount invest कर दिया तो आप loss मे भी जा सकते है 

 

4. Starting मे share मे invest कर share के profit मे होते ही बेच देना चाहिए .क्युकी अगर आप profit के ज्यादा लालच मे रहे गए तो loss भी हो सकता है 

 

5. Share Market मे बहुत से लोग बार बार invest करते है पर फिर भी fail हो जाते है . उनका fail होने का main reason वो अपने पैसे को सही Share पर invest नहीं कर पाते . Share Market की कोई garanty नहीं है की आप share मे profit ही कमाए . Share मे profit या loss सब company पर depand करता है . अगर Company की value बढ़ती है या company को Profit होता है तब ही आप profit कर पाएंगे otherwise loss उतना पड़ेगा 

Online Teaching करने के सबसे बेहतरीन platforms 2021

6. Share मे loss उठाने का main कारण Company मे Comptition का होना है क्युकी बहुत सी company एक दूसरे से आगे निकलने की try मे रहती है और जिस वजह से company जल्दी जल्दी loss या profit करती है . आपको company की history, value, product value, demand , Etc पर research कर ही company का share buy करना चाहिए तब आपके Profit के chance बन जाते है 

 

 

अगर आप इन सभी tips को follow कर शेयर बाज़ार  मे invest करेंगे तो आपके profit के chance बिलकुल बड़ जायेगे . आपको ये जानकारी कैसे लगी .अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी है तो please इस पोस्ट को शेयर कर अपने दोस्तों को भी पढ़ने का मौका दे.

Share your love

Leave a Reply