Share Chat Download कैसे करें ?

दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है Share Chat Download कैसे करें ? क्योंकि आपको पता है कि आज की तारीख में व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल लगभग सभी मोबाइल यूज़र्स करते हैं ! और हम जब व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते हैं तो अपने स्टैट्स में लगाने के लिये हमे अच्छे अच्छे वीडियोस की ज़रूरत पड़ती है !

लेकिन इसमें समस्या ये होती है कि हम अपने स्टैट्स में लगाने के लिए रोज़ रोज़ नए नए वीडियोस कहाँ से लाएं ? तो में आपको बता दूं कि Share Chat एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से आप अपने व्हाट्सएप्प स्टैट्स के लिए अच्छे अच्छे वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं !

Share Chat Download कैसे करें
Share Chat एक शार्ट वीडियो प्लेटफार्म है जो कि टिकटोक के बेन होने के बाद बहुत तेज़ी से प्रचलित हुआ है ! तो अगर आप भी Share Chat Download करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढियेगा ! आज में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ !

इस एप्पलीकेशन को आप अपनी पसंद की किसी भी भाषा मे इस्तेमाल कर सकते हैं ! जैसे हिंदी ,अंग्रेजी,मराठी,गुजराती,पंजाबी इत्यादि ! इस ऐप्प में आप अपनी पसंद के शार्ट वीडियो देख सकते हैं एवम उन्हें अपने दोस्तों के साथ फेसबुक या व्हाट्सएप्प पे शेयर भी कर सकते हैं !वर्तमान में इस एप्पलीकेशन के भारत 25 करोड़ से भी ज़्यादा यूज़र्स हैं !

Share Chat क्या है ?

Share Chat एक भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है ! जिसमे आप शार्ट वीडियो देख सकते हैं ! वीडियो फ़ोटो या ऑडियो अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ! अपने व्हाट्सएप्प स्टैट्स के लिए अच्छे अच्छे वीडियो यहँसे ले सकते हैं !

शेयर चैट Download कैसे करें ?

  • सबसे पहले प्लेस्टोर पे जाइये !
  • Share Chat लिखकर सर्च कीजिये !
  • अब आपको ऐप्प नज़र आ जायेगी !
  • ऐप्प पे क्लिक करके इसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लीजिए !
  • अब आप इसे यूज़ कर सकते हैं !

Share Chat Download In PC

  • सबसे पहले Share Chat की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कीजिये !
  • अपनी पसंद की भाषा चुनिए !
  • अब अपनी पसंद की कैटिगिरी सेलेक्ट कीजिये !

Share Chat में रजिस्टर कैसे करें ?

  • सबसे पहले ऐप्प को ओपन करें !
  • अब यूजर के आइकॉन पे क्लिक कीजिए !
  • अपना मोबाइल नंबर डालकर गेट ओटीपी पे क्लिक कीजिए !
  • ओटीपी वेरीफाई कीजिये !
  • आपका Share Chat एकाउंट बन चुका है !

 

Share Chat App कम्प्यूटर में कैसे चलाएं ?

  • इसके लिए आपको अपने कम्प्यूटर में एक एम्युलेटर को इनस्टॉल करना होगा ! जैसे कि BlueStack.
  • इस कि मदद से आप किसी भी एंड्रॉयड ऐप्प को अपने कम्प्यूटर में चला सकते हैं !
  • एम्युलेटर इनस्टॉल करने के बाद आप इसे ओपन कीजिये ! अब आपको इसमे प्लेस्टोर मिलजाएगा !
  • आपको एक जीमेल आई डी से प्लेस्टोर में लॉगिन कर लेना है !
  • इसके बाद आपको प्लेस्टोर पे Share Chat को सर्च कर लेना है !
  • अब आप इसे इनस्टॉल करके अपने कम्प्यूटर में यूज़ कर सकते हैं !

 

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Share Chat Download कैसे करें ? उम्मीद है कि आपको ये जानकारी पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे आगे भी शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आपका Share Chat से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप इसी पोस्ट के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से मुझसे पूँछ सकते हैं !

Share your love

Leave a Reply