दोस्तों आज का हमारा टॉपिक हे How To Set Wallpaper Without Download !आज की इस पोस्ट में आपको बताने वालों की गूगल के किसी भी फोटो को अगर आप अपने फ़ोन की होम स्क्रीन पर सेट करना चाहते हैं ! और वो भी बिना डाउनलोड किए तो उसको किस तरह से कर सकते हैं !
क्योंकि नोर्मल्ली क्या होता है कि जब गूगल पे हम किसी वॉलपेपर को सर्च करते हैं ! तो सबसे पहले उससे हमें अपने फ़ोन में डाउनलोड करना होता है ! और डाउनलोड करने के बाद ही उसे अपनी होम स्क्रीन पर सेट कर पाते हैं !
लेकिन आज की इस पोस्ट में में आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूँ ! जिससे कि आप किसी भी गूगल के फोटो को बिना डाउनलोड किए हुए अपने मोबाइल की होम स्क्रीन पे सेट कर पाएंगे ! तो अगर आप भी जानना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक पूरा जरूर देखिएगा !
How To Download App
तो इसके लिए आपको एक छोटी सी एप्लिकेशन की जरूरत पड़ेगी ! एप्लिकेशन का लिंक आपको इसी पोस्ट के नीचे मिल जायेगा ! सबसे पहले उसे अप्लिकेशन को आपको अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लेना हे ! जैसे ही आप फर्स्ट टाइम इसे को ओपन करेंगे ! आपको सिम्पली ऊपर की साइड जो सर्च बार देखने को मिलता है !
इसपे टेब करना हे और इस पर टेप करने के बाद आपको उस वॉलपेपर को सर्च कर लेना हे ! जो आपअपने मोबाइल की स्क्रीन पर सेट करना चाहते हैं ! वो भी बिना डाउनलोड किए हुए तो जैसे की मैं यहाँ पर रोहित शर्मा बोले पेपर सर्च कर लेता हूँ !
Set Wallpaper Without Download
नीचे विडियो में आप देख सकते हैं रोहित शर्मा से रिलेटेड सभी तरह के बल पर यहाँ पे देखने को मिल रहे हैं ! अब इसमें से जीस किसी वॉलपेपर को आप अपने मोबाइल की होम स्क्रीन पर सेट करना चाहते हैं ! सिम्पली आपको उसको सेलेक्ट कर लेना है !
सेलेक्ट करने के बाद नीचे आपको तीन ऑप्शन देखने को मिल रही है ! फर्स्ट आपको डाउनलोड का आप्शन मिलता है ! अगर आप इस वॉलपेपर को डाउनलोड करना चाहते हैं अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं ! अगर वॉट्सऐप या फेसबुक के थ्रू किसी फ्रेंड वगैरह को शेयर करना चाहते हैं ! तो बीच वाले बटन से शेयर कर सकते हैं !
और अगर आप इसे डाउनलोड के बिना अपने मोबाइल के होम स्क्रीन पे सेट करना चाहते हैं ! तो आपको सिम्पली थ्री डॉट पे जाना है ! और थ्री डॉट पे जाने के बाद यहाँ पे सेकंड नंबर पर आपको एक आप्शन देखने को मिलेगा Set As Wallpaper आपको इस पे एक बार टैप कर देना है ! अब इस पर टैप करेंगे तो बिना डाउनलोड किए हुए ये वॉलपेपर आपके फ़ोन की होम स्क्रीन पर सेट हो जाएगा !
मोबाइल की होम स्क्रीन पर वॉलपेपर सेट कैसे करें ?
आप देख सकते हैं हमारे मोबाइल की होम स्क्रीन पर वॉलपेपर सेट हो चुका है और हमें इसे डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ी ! चलिए मैं आपको कुछ और भी यहाँ पे दिखा देता हूँ इसको बेक ले लेते है ! बेक लेने के बाद जैसे की मैंने यहाँ पर सैमसंग वॉलपेपर सर्च किया था !
इस पर टैप कर देता हूँ, इस पर टैप करते हैं, इस पर टैप करेंगे तो यहाँ पर आप देख सकते हैं सैमसंग से रिलेटिड सभी तरह के वॉलपेपर हम यहाँ पे देखने को मिल रहा है ! अब इसमें से जो भी वॉलपेपर आपको अच्छा लगता है, आपको वही स्टेप को फॉलो करना है !
थ्री डॉट पे जाना, सेट एस वॉल पेपर कर देना हे ! और यहाँ पर आप देख सकते हैं वॉलपेपर चेंज हो चुका है ! ऐसे आप गूगल के किसी भी फोटो को, बिना डाउनलोड किए हुए अपने फ़ोन की होम स्क्रीन पर सेट कर सकते हैं ! ज्यादातर लोगों को इश्यू होता है कि हर रोज़ नया वॉलपेपर लगाते हैं ! लेकिन उन्हें गूगल पे जाना होता है गूगल से डाउनलोड करना होता है !
conclusion
तो काफी सारे वॉलपेपर फ़ोन की स्टोरेज में स्टोर हो जाता है ! जिससे की हमारे फ़ोन की मेमोरी फुल होती चली जाती है ! लेकिन इस एप्लिकेशन को अगर आप अपने फ़ोन में रखेंगे ! तो आपको किसी भी वॉलपेपर को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी ! बिना डाउनलोड किए हुए आप किसी भी वॉलपेपर को सिम्पली सर्च करके उसको आपने स्क्रीन पर सेट कर पाएंगे ! तो दोस्तों अगर आपको ये जानकारी Set Wallpaper Without Download अच्छी लगी हो ! तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा !
You have to wait 59 seconds.