दोस्तों ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ने के लिए आप तो जानते ही है ब्लॉग पोस्ट को हमें Seo Friendly बनाना पढता है ! तब ही Search Engine हमारे Seo Optimize आर्टिकल को इंडेक्स कर पाता है ! पर क्या आपको पाता है सिर्फ आर्टिकल को ही Seo Friendly बनाने से उतना Organic Traffic नहीं मिलेगा ! आपको ब्लॉग Image को भी Seo Friendly बनाना होगा ! Seo Friendly Image बनाने से आप ब्लॉग की ट्रैफिक को और Increase कर सकते है ! Seo के अलावा Images पोस्ट के लिए भी बहुत जरुरी होता है ! जब हम अपने पोस्ट सोशल मीडिया में शेयर करते है तो पोस्ट का पहला इमेज शो होता जो दिखने में अच्छा होता है !
ब्लॉग के लिए Images बहुत जरुरी होती है ! इमेज ही है जो पोस्ट में जान डाल देती है ! कई विजिटर तो पोस्ट इमेज को पढ़कर ही ब्लॉग में विजिट करते है ! ये पोस्ट को एक Attractive Look भी देता है ! सर्च इंजन भी आर्टिकल से पहले हमरे Photos को ही इंडेक्स करता है ! ऐसे में अगर आपके आर्टिकल के Photos Seo Friendly नहीं होंगे ! तो आपके पोस्ट को Search Engine से ज्यादा आर्गेनिक ट्रैफिक नहीं मिलेगा !
Seo Friendly Image Kaise Banaye ?
गूगल हमारे इमेज को बिना Seo Optimize के इंडेक्स नहीं कर पाता ! आपने कभी देखा होगा की आप जब अपना पोस्ट सर्च इंजन में सर्च करते है तो रिजल्ट में आपके पोस्ट का फोटो शो नहीं होता ! गूगल सिर्फ Images पढ़कर पता नहीं कर पाता की हमारे जो आर्टिकल है वो किस टॉपिक के बारे में है ! इसलिए हमें Photos को Seo Friendly बनाना चाहिए !
Rename Image Before Upload
Images को अपलोड करने से पहले आप उसको Rename जरूर कर ले ! 70% ब्लॉगर ये गलती कर Photos को पोस्ट में अपलोड कर देते है ! Rename करने से फायदा ये होता है की गूगल इसे पढ़ पाता है !
Add Alt After Upload
Pic अपलोड करने के बाद उसमे Alt Tag ऐड करे ! Alt Tag ऐड करने के बाद ही इमेज को गूगल इंडेक्स कर पाता है ! और ये जान पाता है की इमेज किस आर्टिकल के बारे में है ! Alt Tag ऐड करने के लिए नीचे दिया स्टेप फॉलो करे –
Step 1. सबसे पहले पोस्ट में इमेज अपलोड करे !
step 2. अब इमेज में क्लिक करे !
step 3. क्लिक करने के बाद कुछ ऑप्शन आएगा फिर properties में क्लिक करे !
step 4. Properties में क्लिक करते ही आपके सामने एक पॉपअप विंडो खुलेगा !
1. Title text में इमेज का नाम लिखे
2. Alt text में इमेज के बारे में लिखे और सेव कर दे .
Use Image Caption
Pic अपलोड करने के बाद आप इसमें Caption भी इस्तेमाल कर सकते है ! ये Seo के लिए जरुरी तो नहीं है पर विजिटर इसे पढ़ कर फोटो के बारे में जान सकते है !
Into Low Size
Pic अपलोड करने से पहले इमेज साइज को लौ कर लीजिये ! अगर आपके इमेज का साइज हाई होगा तो वो पोस्ट खुलने में बहुत टाइम लगाएगा ! ऐसे में विजिटर भी आपके उस पोस्ट को छोड़ कर दूसरे ब्लॉग में चले जायेगे ! गूगल भी ऐसे पोस्ट को Ignore करता है ! आप कोई भी फॉर्मेट का Img अपलोड कर सकते है इससे सर्च इंजन को कोई फरक नहीं पड़ता ! फोटो साइज का ध्यान रखे साइज हमेसा कम नहीं रखे ! ऐसे फॉर्मेट जिनका Image Qality तो Same होता है लेकिन साइज लौ – हाई होता है !
तो दोस्तों अब से जब भी आप कोई फोटो पोस्ट में अपलोड करने जाये ! तो इन बातो का ध्यान रखे और हमेशा आर्टिकल में Seo Friendly Image ही अपलोड करने की कोशिश करे ! और भी SEO टिप्स जानने के लिए हमारे ब्लॉग को आप सब्सक्राइब करे ! आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर SEO के बारे और भी जानकारी प्राप्त कर सकते है ! अगर पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है !