Screen Off करके Video Record कैसे करें | Easy video recorder App 2021

Screen Off करके Video Record कैसे करें | Easy video recorder App 2021

 

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ की आप फ़ोन की Screen Off करके Video Record किस तरह से कर सकते हैं। Easy video recorder एक ऐसी app है जिसकी हेल्प से आप अपने फ़ोन के कैमरा के sound को on या off कर सकते हैं और इसके अलावा आप अपने फ़ोन की Screen Off करके Video Record भी कर सकते हैं। इसके अलावा ये app बहुत सारी भाषाओं को भो support करती है।

 

All Features Of Easy video recorder app

 

Volume + वाले बटन की हेल्प से आप रेकॉर्डिंग शुरू का बंद कर सकते हैं ।रेकॉर्डिंग start करने के लिए आपको volume + बटन को लगातार 3 बार दबाना है और रिकॉर्ड्स बंद करने के लिए volume – बटन को 3 बार जल्दी जल्दी दबाना है।

 

इसके अलावा Screen Off करके Recording On करने के लिए आप अपने फ़ोन को हिला कर भी रेकॉर्डिंग चालू या बंद कर सकते हैं। इसके अलावा आपके फ़ोन का कैमरा जब किसी के चेहरे को find करेगा तो आपके फ़ोन से ऑटोमेटिक रेकॉर्डिंग start हो जाएगी।

 

आप Screen Off करके Video Record करने के बाद रेकॉर्ड की गई फ़ाइल को ऑटोमेटिक dropbox या google drive पे भी अपलोड करके सेव कर सकते हैं।

 

WhatsApp से App कैसे भेजे🔥How To Share App On WhatsApp

दोनों कैमेरो को सपोर्ट करता है 

ये app आपके फ़ोन के आगे और पीछे दोनों कैमरों को support करता है इसके अलावा आप वीडियो scedule भी कर सकते हैं जो टाइम आप इसमें set कर देंगे ठीक उसी टाइम आपके फ़ोन में Screen Off करके Video Record करना start हो जाएगा।

 

अगर रिकॉर्ड करते समय आपके फ़ोन का स्टोरेज फुल हो जाता है तो रेकॉर्डिंग auto stop हो जाएगी। इसके अलावा ये अप्प full hd video फॉर्मेट को support करता है।

आप Screen Off करके Video Record करके अपनी वीडियो फ़ाइल में पासवर्ड लगाकर उन्हें secure कर सकते हैं इसके अलावा किसी को शेयर करना चाहें तो शेयर भी कर सकए हैं।

 

तो दोस्तों अगर आप भी अपने फ़ोन में स्क्रीन ऑफ करके विडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो इस app की हेल्प से बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।इस एप्प को आप इसी पोस्ट के नीचे दी हुई लिंक पे क्लिक करके अपने फ़ोन में Install कर सकते हैं।

 

तो अगर आपको ये जानकारी पसन्द आयी हो तो नीचे कमेंट करके ज़रूर बताइयेगा ओर अगर आपका कोई सवाल हो तो आप वो भी कमेंट बॉक्स में पूंछ सकते है।

 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.coolncoolapps.easyvideorecorder
Share your love

One comment

Leave a Reply

  1. Bahi record ki huii video yaa data safe to rehta h na iss app se ki kahi iss app ka owner bhi usko operate krta hu or humara record kiya hua data leek ho jaye