दोस्तों जब भी हमें blogger या wordpress पर एक वेबसाइट बनानी होती है तो उसके लिए हमें एक Top Level Domain की ज़रूरत पड़ती है,क्योंकि बिना TLD domain के आपकी वेबसाइट को adsense का approval मिलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है.
लेकिन जब हम किसी भी Domain Provider वेबसाइट पे जाकर एक Top Level Domain Search करते हैं तो वो हमें बहुत महँगा मिलता है जैसे .Com या.In को बात करें तो .com हमे 700 से 800 रु के आसपास मिलता है और .In 500 रु के आसपास.
TLD Domain फ्री में कैसे लें
इनके अलावा भी बहुत सारे tld domain हैं जो कि हमे बहुत कम price में मिल जाते हैं जैसे कि .xyz,. tech,. site etc.लेकिन अगर आप अभी Beginners हैं और आपका budget डोमेन लेने का नहीं है तो आज के इस आर्टिकल में में आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने वाला हु जहां से आप 1 नहीं बल्कि 2 Top Level Domain बिल्कुल फ़्री में ले सकते हैं पूरे 1 साल के लिए
लेकिन एक बात में आपको साफ साफ बता दु की अगर आप इस साइट से फ्री में डोमेन लेना चाहते हैं तो आपके पास एक globle credit card होना ज़रूरी है यानी एक ऐसा credit card जिसमे इंटरनेशनल पेमेंट enable हो.
WEBSITE की RANK कैसे INCREASE करे पूरी जानकारी हिंदी में
क्योंकि इस साइट पर हमारे नार्मल क्रेडिट कार्ड और डैबिट कार्ड मान्य नहीं होंगे,चलिए अब बात कर लेते हैं कि आपको इस साइट से बिल्कुल फ्री में एक tld domain कैसे लेना है
कोन से Top Level Domain free में मिलेंगे
तो सबसे पहले में आपको बता दु किब्याहन से आपको कौन कौन से डोमेन बिल्कुल फ्री में मिलने वाले हैं तो दोस्तों यहां से आपको 2 extantion बिल्कुल फ्री में मिलने वाले हैं पहला .co.uk ओर दूसरा .uk.
तो इसके लिए सबसे पहले आपको uk का vpn कनेक्ट कर लेना है और उसके बाद नीचे दी हुई लिंक पे क्लिक करके उस वेबसाइट पे विजिट कर लेना है वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको यहां डोमेन search करने का option मिलेगा इस बॉक्स में आप अपना डोमेन टाइप कर दीजिए जो भी डोमेन आप लेना चाहते हैं ओर search पे क्लिक कर दीजिए.
How to Add Recent Post With Thumbnail In Blogger Blog [Hindi]
Searching के बाद अगर आपका domain avilable होगा तो आपको नीचे शो कर दिया जाएगा अगर आपका डोमेन avilable है तो आप उसे add to cart पे क्लिक करके अपने कार्ट में add कर दीजिए.
अब आप कार्ट पे क्लिक करेंगे तो आपको यहां पे बहुत सारी चीज़ें नज़र आएंगी जिसमे 2 डोमेन होंगे और कुछ और प्रोडक्ट भी होंगे,तो यहां से आपको सभी प्रोड्क्ट को डिलीट कर देना है ओनली 1 डोमन यहां रहने देना है जो भी आप लेना चाहते हैं आप चाहें तो .co.uk ले सकते हैं या फिर .uk.
इसके बाद आपको एक फॉर्म दिया जाएगा जिसमे आपको अपनी details डाल देना है लेकिन यहां पे आपको uk की details देनी है इसके लिए आप गूगल पे uk की डिटेल्स search कर सकते हैं.
इसके बाद आपको card details डालनी होगी और अपने क्रेडिट कार्ड को verify करना होगा जिसमें की आपके कार्ड से 15 या 20 रु कट सकते हैं,इसके बाद आपको complete order करके डोमैन buy कर लेना है.
तो इस तरह से दोस्तों अगर आप भी एक tld domain बिल्कुल फ्री में लेना चाहते हैं तो इस साइट से ले सकते हैं,तो दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होवतो कमेंट करके ज़रूर बताइयेगा ओर अगर आपका कोई सवाल हो तो आप नीचे कंमेंट बॉक्स में पूंछ सकते हैं.
https://www.names.co.uk