Rapidtags क्या है ? इसका क्या काम है ? Full Details In Hindi

Rapidtags क्या है इसका क्या काम है Full Details In Hindi

 

 

दोस्तों आज हम बात करेंगे Rapidtags में बारे में ,ये क्या है ? और इसका क्या काम है ? अगर आप एक youtuber हैं या फिर आप ब्लॉगिंग करते हैं तो ये टूल आपके काम को बहुत आसान बना देता है !

 

क्योंकि अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं ! और आने ब्लॉग पर किसी भी टॉपिक पर कोई पोस्ट लिखते हैं तो उसके लिए आपको अपने टॉपिक से सम्बंधित कुछ tags की ज़रूरत पड़ती है  ! जिन्हें आ अपनी पोस्ट में ऐड करके अपनी पोस्ट को गूगल में रैंक करा सकें !

 

इसी प्रकार अगर आप एक youtuber हैं और आपका यूट्यूब चैनल है ! तो जब भी आप आने चैनल पर कोई वीडियो उपलपड करए हैं तो आपको उसके लिए बजी अपने टॉपिक से रिलेटेड tags की ज़रुरत पड़ती है !

 

ये भी पढ़िए :-

Bsnl Balance Check कैसे करें

UPSSSC Full Form क्या है ?

PM Kisan Status

 

दोनों ही परिस्थिति में आप को tags सर्च करनी पड़ती हैं ! जिसमे की आपका बहुत समय लग जाता है ! अगर आप यूट्यूब के लिए टैग्स निकालना चाहते हैं तो आपको ट्यूब बडी एक्सटेंशन का उपयोग करना होता है ! और जो वीडियो टॉप पे होते हैं उन्हें एक एक करके ओपन करना है ! और इस एक्सटेंशन की हेल्प से उसमे से वायरल टैग्स निकालनी पड़ती हैं !

 

ठीक इसी प्रकार अगर आपको अपनी पोस्ट जे लिए tags की ज़रूरत पड़ती है ! तो आपको इसके लिए गूगके पे जाकर टैग्स निकालनी होती हैं !लेकिन इसमें भी आपका बहुत समय बर्बाद हो जाता है !

 

आपका समय बचाता है 

लेकिन अगर आप अपना समय बचाना चाहते हैं और सिर्फ 1 क्लिक में अपनी पोस्ट या वीडियो के लिए वायरल टैग्स निकलने चाहते हैं ! तो आप Rapidtags का यूज़ कर सकते हैं !

 

जी हां दोस्तों Rapidtags एक ऐसा ऑनलाइन tag generator tool है जिसके हेल्प से आप one click में वायरल टैग्स निकाल सकते हैं !

 

Rapidtags कैसे Use करते हैं ?

इसके लिए आपको सबसे पहले Rapidtags की वेबसाइट पे जाना होगा ! इसके बाद आपको यहां एक सर्च बार नज़र आएगी ! आपको इसमे अपना टाइटल डाल देना है ! फिर वो टाइटल चाहे आपके वीडियो का हो या पोस्ट का ! इसके बाद आपको सर्च पे क्लिक कर देना है !

 

https://rapidtags.io/generator

 

जैसे ही आप सर्च प क्लिक करेंगे 1 सेकिंड में आपको सभी वायरल टैग्स ये टूल निकालकर दे देगा ! अब आप इन सभी टैग्स को कॉपी करके अपने चैनल के वीडियो या पोस्ट के tegs section में पेस्ट कर सकते हैं !

 

यहाम से आपको जो भी tags मिलेंगे वो वायरल टैग्स ही मिलेंगे ! जैसे कि आप खुद सर्च करके अभी तक निकालते हैं ! लेकिन Rapidtags आपका समय बचा लेता है !

 

तो दोस्तों अगर आपको आज की ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आपका इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूँछ सकते हैं !

Leave a Reply