Blog Ke Liye Privacy Policy Page Kaise Banaye

Blog Ke Liye Privacy Policy Page Kaise Banaye

 

 

दोस्तों आज हम Privacy Policy Page के बारे में बात करेंगे , Privacy Policy क्या है ? ब्लॉग में इसकी क्यों जरुरत होती है ? और इसे ऑनलाइन कैसे बनाया जाये ? उसके बारे में मै आपको सब बताउगा ! बहुत से ब्लोग्गेर्स का Adsence Approve नहीं होता है जानते है क्यों ? Disapprove होने के बहुत से कारण होते है लेकिन Privacy Policy का पेज भी ब्लॉगर में ऐड न होना एक कारण हो सकता है ! अगर आपको अपने ब्लॉगर के लिए ऐड चाहिए तो आपको Privacy पेज बनाना बहुत ही जरुरी है !

 

 

जब गूगल को आपके ब्लॉग के नियम और शर्तों की जानकारी चाहिए ! होती है तो वो सबसे पहले आपके Blogs की Privacy Page को पड़ता है ! जिससे वो जान पाता है की आपने गूगल के Terms And Conditions को अच्छे से फॉलो करके ब्लॉग बनाया है या नहीं ! Adsence को भी वो तब Approve करेगा जब आप एक अच्छा सा Privacy Page अपने ब्लॉग में ऐड करेंगे !

 

Privacy Policy क्यों जरुरी है ब्लॉग के लिए ?

 

गूगल ऐसे साइट को पसंद करता है जिसकी खुद की Privacy Page हो ! और Adsence Aprroval के लिए भी ये एक Most Important Factor होता है ! अगर आप चाहते है की गूगल सर्च इंजन में आपके ब्लॉग का इम्प्रैशन अच्छा बना रहे तो Privacy Page की जरुरत पड़ती है ! और तो और ये आपके ब्लॉग को Cookies से भी प्रोटेक्ट करती है जिससे अगर आपके ब्लॉग में कोई स्पैम कमेंट आया जो ब्लॉग के Privacy को फॉलो नहीं करता हो ! तो वो कमेंट खुद ही डिलीट या स्पैम में स्टोर हो जाएगी !

 

Privacy Policy Page कैसे बनाये ?

 

अगर आप थोड़े से ज्ञानी है और ब्लॉग्गिंग की थोड़ी बहुत जानकारी है ! तो आप Privacy Page को खुद ही बना सकते है !पर कई Bloggers ऐसे है जो अभी अभी ब्लॉग्गिंग शुरू किये है ! और उन्हें Privacy Page के में बारे में उतनी जानकारी नहीं है ! ये कोई बड़ी चीज नहीं है जिसको आप बना नहीं सकते ! फिर भी आप ऑनलाइन एक बार ब्लॉग के लिए Privacy Page बना कर जरूर देखे ! वैसे तो Privacy Policies Page बनाने के लिए आपको ढेरो साइट गूगल में मिल जायेगे ! पर अगर आपको सिर्फ गूगल एडसेन्स Approve करने के लिए ये पेज चाहिए तो आपको मै Serprank Suggest करुगा !

 

Serprank से Privacy Policy Page कैसे बनाये ?

 

Step 1. सबसे पहले आप Serprank साइट में जाइये और खुद को रजिस्टर करिये !

Step 2. रजिस्टर होने के बाद इस पेज Serprank Privacy Page Generator में क्लिक करिये ये पेज आपको Privacy Page Generator में सीधे By paas कर देगी !

Step 3. अब एक Web Page खुलेगा जिसमे आपको साइट Name और Info सब भरना होगा !

 

अब अपना  साइट अड्रेस और ईमेल भरकर create my privacy policy में क्लिक कर दीजिये !

  • अपने Blog/Site का अड्रेस डालिये !
  • अपना ईमेल अड्रेस डालिये !
  • अपने ब्लॉग में आप Cookies Accept करते है इसलिए We Use Cookies में टिक करिये !
  • Advertiser information में Google Adsence के सामने टिक करिये ! अगर आपको और किसी प्रोडक्ट के लिए Privacy Page बनानी है तो वो आप किसी और में भी टिक कर सकते है !
  • अब Create My Privacy Policy में क्लिक करिये !

Step 4. अब एक पेज खुलेगा जिसमे आपके साइट का Privacy Policy Page बन चूका होगा ! सबको सेलेक्ट कर कॉपी कर ले और अपने ब्लॉग डैशबोर्ड में जाइये और एक नया पेज बनाकर इसको पेस्ट कर दीजिये !

 

Blogger Me Privacy Page Ko Kaise Add Kare ?

 

इसको अपने ब्लॉग में ऐड करना बहुत ही सिंपल है ! बस आपको एक New Page Create करना है ! और Privacy Policy को उसमे पेस्ट करके पब्लिश कर देना है !

Step 1. Blogger Dashboard >> Pages >> New page में जाइये ! यहाँ से एक New Page Create करिये !

Step 2. अब एक New Blank Page खुलेगा !

यहाँ पेज का टाइटल लिखिए ! फिर Privacy Policies को पेस्ट कीजिये ! अब लास्ट में पेज को पब्लिश कर दीजिये !

 

Note :- अपने ब्लॉग के फुटर या Navigation में Privacy का एक पेज जरूर ऐड कर लीजिये ! इससे गूगल को आपके ब्लॉग की Privacy Page को ढूंढने में आसानी होती है !

 

तो दोस्तों आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा ? सबसे आसान तरीका है Privacy Policy Page को Genetare करने का ! आप इसे खुद भी हिंदी में बना सकते है गूगल को हिंदी भी समझ आती है ! पर आप Begginer हो तो Generate किया पेज ही रहने दीजिये ! इस पोस्ट से आपको थोड़ी भी मदद मिली हो तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरूर करे ! 

Leave a Reply