दोस्तों जब भी हम नया फ़ोन ख़रीदते हैं तो सबसे पहले हमें play store को id ही बनानी पड़ती है ! क्योंकि बिना प्लेस्टोर के आप किसी भी एप्पलीकेशन को अपने फ़ोन में इनस्टॉल नहीं कर सकते ! लेकिन काफी लोग नहीं जानते कि Play Store Ki ID Kaise Banaye ? तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ ! तो अगर आप भी प्लेस्टोर की आई डी बनाना सीखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक पूरा पढ़ियेगा !
जैसा कि आप जानते हैं कि प्लेस्टोर गूगल का एप्पलीकेशन है जो को सभी एंड्रॉयड फ़ोन में इनबिल्ट आता है ! लेकिन प्लेस्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको play store ki id बनाना जरूरी होता है ! तो अगर आप भी सीखना चाहते हैं की Play Store Ki ID Kaise Banaye ? या फिर पुरानी आई डी को हटाकर नई बनाना चाहते हैं तो चलिए शुरू करते हैं !
Play Store Ki ID Kaise Banaye ?
तो दोस्तों अगर आप प्लेस्टोर की आई डी बनाना सीखना चाहते हैं तो इसके लिये आपको नीचे दी गई स्टेप को फॉलो करना है !
- सबसे पहले अपने फ़ोन में प्लेस्टोर की एप्पलीकेशन को ओपन कीजिये !
- यहां पे आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे Do You Want To Add An Existing Account ओर Create New तो अगर आपका पहले से एकाउंट है तो आप उसे भी यहां डालकर लॉगिन कर सकते हैं ! और अगर आपको नया बनाना है तो आप create new पे टैब कीजिये !
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा ! यहां पे अपना First Name ओर Last Name भरना है ! और इसके बाद नेक्स्ट पे टैब कर देना है !
- इसके बाद आपको अपना username select या create करने को कहा जायेगा ! यही एक ईमेल एकाउंट या प्लेस्टोर आई डी होगी जिसके आगे @gmail.com लगा होगा ! इसके बाद आपको फिर से नेक्स्ट पे टैब करना है !
- अब आपको अपना पासवर्ड क्रिएट करना है ! पासवर्ड आपको ऐसा बनाना है जो कि आपको अच्छे से याद रहे क्योंकि इसी की हेल्प से आप अपने एकाउंट में लॉगिन कर पाएंगे !
- इसके बाद आपको फिर से पासवर्ड कन्फर्म का ऑप्शन दिया जाएगा यहां ले आपको दोबारा से अपना पासवर्ड दे देना है !
- अब आपको अपनी कंट्री सेलेक्ट करने को कहा जायेगा यनजी जिस देश मे आप रहते हैं आपको उसे सेलेक्ट कर लेना है ! और अपना मोबाइल नंबर डाल देना है !
- इसके बाद आपके नंबर पे एक ओटीपी आयेगी जिसकी मदद से आपको अपने नंबर को वेरीफाई करना होगा !
- नंबर वेरीफाई करने के बाद आपको नियम एवं शर्तों को एग्री कर लेना है !
Play Store Login Kaise Kare
लीजिये दोस्तों आपकी प्लेस्टोर आई डी बन चुकी है ! अब आपको अपने username ओर पासवर्ड डालना है और नेक्स्ट कर देना है ! इसके बाद आपको गूगल ड्राइव का ऑप्शन मिलेगा आपको इसे इनेबल कर देना है ओर फिर से नेक्स्ट कर देना है ! अब अगके पेज पे आपको पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा इसे आप स्किप कर सकते हैं !
लीजिये दोस्तों अब आप अपने प्लेस्टोर में लॉगिन हो चुके हैं ! अब आप यहां से किसी भी ऐप्प ये गेम को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं !
तो दोस्तों उम्मीद है कि अब आप जान गए होंगे कि Play Store Ki ID Kaise Banaye ? अब अगर कभी आप अपने प्लेस्टोर से अपनी आई डी को हटाना चाहते हैं तो इसे किस तरह से हटा सकते हैं चलिए अब उसके बारे में भी जान लेते हैं !
Play Store Ki ID Kaise Hataye ?
Play Store Ki ID को हटाना इसे बनाने से बहुत ज़्यादा आसान है ! अगर आप किसी भी कारण से अपने प्लेस्टोर से अपनी आई डी को हटाना चाहते हैं तो आप नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो कर सकते हैं !
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग को ओपन कर लेना है !
- अब नीचे की तरफ आपको Account & Sync का एक ऑप्शन मिलेगा ! आपको इस पे टैब कर देना है !
- यहां से आपको गूगल के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है
- अब आपको आपकी जीमेल आई डी दिखाई देगी आपको इस पे टैब कर देना है !
- इसके बाद आपको ऊपर की साइड थ्री डॉट नज़र आएंगे आपको इस पे टैब कर देना है !
- यहां पे आपको रिमूव3account का ऑप्शन मिलेगा आपको अब इस पे टैब कर देना है !
- अब आपको फिर से remove account पे टैब कर देना है !
लीजिये दोस्तों आपके फ़ोन से Play Store Ki ID remove हो चुकी है !
निष्कर्ष
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Play Store Ki ID Kaise Banaye ? उम्मीद है कि आपको ये जानकारी पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर कीजियेगा ! ओर अगर आपका इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट करके मुझसे पूंछ सकते हैं !