दोस्तों आजनके इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे कि Percentage Kaise Nikaalte Hain ? क्योंकि जिस प्रकार हम गणित के जोड़ बाकी गुणा भाग का ज्ञान होना ज़रूरी है उसी प्रकार ये भी पता होना आवश्यक है कि प्रतिशत यानी Percentage Kaise Nikaalte Hain ? आज हम आपको इसका बहुत की आसान तरीका बताने वाले हैं ! इसके लिए आपको गुणा भाग का थोड़ा ज्ञान होना ज़रूरी है !
Percentage क्यों ज़रूरी है ?
- किसी भी परीक्षा में हमने कितने अंक प्राप्त किये ये प्रतिशत से ही निर्धारित होता है !
- कुछ सामान खरीदते समय अगर वहां से हमे डिस्काउंट मिलता है तो वो भी परसेंटेज में ही होता है !
- किसी प्रकार की ऑनलाइन शॉपिंग में कैशबैक भी हमे परसेंटेज में ही मिलता है !
- अगर आप बैंक से लोन वगेरह लेते हैं तो उसका ब्याज भी प्रतिशत में ही निर्धारित किया जाता है !
- अगर आप किसी कंपनी का कोई प्रोडक्ट बेचते हैं तो उसके बदले में कमीशन भी आपको परसेंटेज में ही दिया जाता है !
Percentage Kaise Nikaalte Hain ?
परसेंटेज निकालने का आसान सूत्र स्कोर मार्क्स×100÷कुल मार्क्स
अगर आसान शब्दों में समझा जाये तो जितने अंक आपने प्राप्त किये हैं उन्हें 100 से गुणा करें और जो भी परिणाम आता है उसे कुल अंको से भाग दे दीजिए !
जैसे कि अगर विकास ने 600 में से 450 अंक प्राप्त किये तो उसका परसेंटेज ऐसे निकलेंगे :-
- सबसे पहले हमें 450 को 100 से गुणा करना होगा !
- गुणा करेंगे तो परिणाम 45000 आएगा !
- अब आपको 45000 को 600 से विभाजित करना होगा यानी भाग देना होगा !
- विभाजित करने पे परिणाम 75 आता है !
- मतलब ये हुआ कि विकास ने 600 में से 450 अंक प्राप्त करके 75% अंक प्राप्त किये हैं !
प्रतिशत निकालने का दूसरा तरीका
अगर आपको अपना प्रतिशत पहले से पता है और टोटल मार्क्स भी पता है ! लेकिन आपको ये नहीं पता कि आपने कितने मार्क्स हासिल किए हैं !
जैसे अगर विकास ने 600 अंको के पेपर में 75% अंक हासिल किए हैं ! लेकिन विकास को ये नहीं पता कि उसने कुल कितने अंक हासिल किए हैं तो इसे पता करने का तरीका ये है :-
- इसके लिए सबसे पहले 600 में 100 का भाग देंगे जिसका परिणाम 6 आता है !
- चूंकि विकास को पहले से पता है कि उसके 75% बने हैं इसलिए अब इसे 6 से गुणा करना है जिसका परिणाम 450 आता है !
- मतलब अगर विकास के 600 अंको के पेपर में 75% आये हैं तो उसके कुल प्राप्त अंक हैं 450 !
इसी तरह से अगर आपको अपना परसेंटेज पहले से पता है और ये भी पता है कि आपने कितने अंक हासिल किए है ! लेकिन अगर आपको ये नहीं पता कि पेपर कितने अंकों का था तो इसे पता करने का तरीका ये है :-
- इसके लिए आपको सबसे पहले 450 को 100 से गुणा करना है जिसका परिणाम 75000 आता है !
- अब आपको पहले से पता है कि आपका परसेंटेज 75% है !
- इसलिए अब आपको 45000 को 75 से विभाजित करने है यानी कि भाग देना है ! जिसका परिणाम 600 आता है !
- मतलब अगर विकास ने 450 अंक ओर 75% प्राप्त किया है तो पेपर 600 अंकों का है !
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की छोटी से पोस्ट Percentage Kaise Nikaalte Hain ? मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको ये जानकारी ज़रूर पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल है तो आप इसी पोस्ट के नीचे कमेंट करके पूँछ सकते हैं !