PDF Kaise Banate Hain ? Photo Se PDF Kaise Banaye

PDF Kaise Banate Hain  Photo Se PDF Kaise Banaye

दोस्तों हमारी आज की पोस्ट का टॉपिक है PDF Kaise Banate Hain ? क्योंकी हम जब किसी काम के लिए ऑनलाइन किसी वेबसाइट पे फॉर्म भरते हैं तो वहां पे हमे अपने दस्तावेज भी अपलोड करने पड़ते हैं ! और उन्हें उपलोड करने के लिये हमे अपने सभी डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में कन्वर्ट करने को ज़रूरत पड़ती है ! इसके अलावा फ़ोटो वगेरह भी हमे PDF बनाकर ही उपलोड करने पड़ते हैं !

 

आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप अपने दस्तावेज या फ़ोटो वगेरह का पीडीएफ किस तरह से बना सकते हैं ! तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि PDF Kaise Banaye ? तो इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढ़ियेगा !

PDF Kaise Banate Hain ?

 

तो इस पोस्ट मैं आपको पीडीएफ बनाने के दो तरीको के बारे में बताने वाला हूँ ! पहला तरीका होगा कि Mobile Se PDF Kaise Banate Hain ? ओर दूसरा तरीका होगा कि Computer Se PDF Kaise Banate Hain ?

मोबाइल से पीडीएफ कैसे बनाये ?

 

अगर आप अपने मोबाइल से किसी फ़ोटो का पीडीएफ बनाना चाहते हैं तो तो आपको एक एप्पलीकेशन की ज़रूरत पड़ेगी जिसका नाम है Document Scanner – PDF Creator ! इस ऐप्प को आप प्लेस्टोर से बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं !

एप्पलीकेशन इनस्टॉल करने के बाद आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है :-

 

  • जैसे ही आप इस एप्प को ओपन करेंगे आपको ऊपर थ्री डॉट का ओशन मिलेगा आपको इस पे क्लिक करना है !
  • अब आपको PDF Tools के ऑप्शन पे जाना है !
  • अब यहां आपको बहुत सारे ऑप्शन नज़र आएंगे इनमे से आपको photo to pdf को सेलेक्ट कर लेना है !
  • इसके बाद आपको फ़ोटो सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा ! यहां से आपको अपने फ़ोन की मेमोरी से उस फ़ोटो को सेलेक्ट कर लेना है जिसका आप पीडीएफ बनाना चाहते हैं ! यहां से आप जितने चाहें उतने फ़ोटो सेलेक्ट कर सकते हैं !
  • फ़ोटो सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे दिए गए done के बटन पे टैब कर देना है !
  • जैसे ही आप Done पे टैब करेंगे आपके फ़ोटो की पीडीएफ बन जाएगी ! अब नीचे आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे ! जिनकी हेल्प से आप इस पीडीएफ को सेव कर सकते हैं या शेयर भी कर सकते हैं !

इसके अलावा भी आपको इस एप्प में पीडीएफ से सम्बंधित बहुत सारे टूल्स मिल जायेंगें !

 

 

Document Scanner – PDF Creator के अन्य फ़ीचर्स

  • आप अपने दस्तावेज को आसानी से स्कैन कर सकते हैं !
    स्कैन की गुडवत्ता को अपने हिसाब से निर्धारित कर सकते हैं !
  • अपने डॉक्यूमेंट को क्रॉप कर सकते हैं !
  • पीडीएफ के कलर ओर लाइट वगेरह को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं !
  • अपने बनाये गए पीडीएफ को आसानी से प्रिंट कर सकते हैं !
  • पीडीएफ को गूगल ड्राइव या ड्रॉपबॉक्स पे उपलोड कर सकते हैं !
  • Qr Code ओर Barcode भी स्कैन कर सकते हैं !
  • अपना Qr Code भी बना सकते हैं !

 

तो दोस्तों इस एप्प की मदद से आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए बहुत ही आसानी से अपने डॉक्यूमेंट की पीडीएफ फ़ाइल बना सकते हैं !

कंप्यूटर से PDF Kaise Banate Hain ?

 

अपने कंप्यूटर से पीडीएफ फ़ाइल बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के सॉफ्टवेयर को ज़रूरत नहीं है ! आप अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से अपने डॉक्यूमेंट या फ़ोटो का पीडीएफ बना सकते हैं !

इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है :-

 

  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में ब्राउज़र को ओपन कर लेना है !
  • इसके बाद आपको smallpdf.com पे चले जाना है !
  • अब यहां आपको explore all Pdf के ऑप्शन पे चले जाना है !
  • आपको jpg to pdf वाले टूल को सेलेक्ट करना है !
  • अब आपको अपना वो फ़ोटो उपलोड करना है जिसका आप पीडीएफ बनाना चाहते हैं !
  • इसके बाद ऊपर की तरफ आपको कन्वर्ट का ऑपशन नज़र आएगा आपको इस पे क्लिक कर देना है ! जैसे ही आप इस पे क्लिक करेंगे आपके फ़ोटो का पीडीएफ बन जायेगा !
  • अब अगले पेज पे आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा इस पे क्लिक करके आप अपनी फ़ाइल को डाऊनलोड कर सकते हैं !

 

इस वेबसाइट पे आपको 20 से भी ज़्यादा पीडीएफ टूल्स मिल जाएंगे ! यहां पे आप पीडीएफ से संबंधित किसी भी तरह का काम बहुत आसानी से कर सकते हैं !

 

Smallpdf.com के अन्य टूल

  • पीडीएफ के साइज को कम कर सकते हैं !
  • Word ओर pdf की फ़ाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं !
  • पॉवरपॉइंट की फ़ाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं !
  • पीडीएफ को पॉवरपॉइंट में कन्वर्ट कर सकते हैं !
  • फ़ोटो का पीडीएफ बना सकते हैं !
  • पीडीएफ से फ़ोटो बना सकते हैं !
  • एक्सेल फ़ाइल की पीडीएफ बना सकते हैं !
  • पीडीएफ से एसक्सेल बना सकते हैं !
  • पीडीएफ को एडिट कर सकते हैं !

 

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट PDF Kaise Banate Hain ? उम्मीद है कि आपको ये जानकारी ज़रूर पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आपका कोई सवाल है तोबाप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूंछ सकते हैं !

Share your love

Leave a Reply