Paytm Se Paise Kaise Kamaye ?

Paytm Se Paise Kaise Kamaye

 

दोस्तों आज हम बात करेंगे की Paytm Se Paise Kaise Kamaye ? आज के समय paytm एक बहुत ही प्रचिलित एप्पलीकेशन है ! जब ये अप्प शुरू हुआ था तब इसके माध्यम से सिर्फ पेमेंट किया जा सकता था ! लेकिन धीरे धीरे इसमे बहुत काम के फीचर ऐड किये गए !आज की तारीख में आप इसकी मदद से पैसे भी कमा सकते हैं ! तो आज की इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानेंगे !

 

Paytm Se Paise Kaise Kamaye ?

जैसा कि आपको पता है कि ये एक ऐसी एप्पलीकेशन है !जिसकी मदद से आप रिचार्ज,बिल पेमेंट,ट्रैन टिकिट,एयर टिकिट,बस टिकिट,मूवी टिकिट,ओर भी काफी सारे काम कर सकते हैं !अगर paytm के full form की बात करे तो इसका फुल फॉर्म होता है Pay Through Mobile !

 

Paytm Wallet क्या है ?

ये एक ऐसा फीचर है जिसमे आप पैसे ऐड करके रख सकते है ! इसमें पैसे रखने का फायदा ये होता है कि अगर कभी आपका upi server या बैंक का सर्वर डाउन हो जाये ! तो आप अपने वैलेट बेलेन्स से पेमेंट कर सकते हैं ! इसमे आप 10000 रुपये तक रख सकते हैं लेकिन अगर आप kyc करा लेते हैं तो आप अपनी लिमिट को बढ़ा भी सकते हैं !

Paytm से पैसे कैसे कमाए ?

वेसे तो आज बहुत सारी ऐसी अप्प मौजूद हैं जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं ! लेकिन paytm एक भरोसेमंद अप्प है जिसके द्वारा कमाए गए पैसे आपको बहुत आसानी से मिल जाये हैं ! इसमे आपके साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं होती है ! नीचे आपको इस से पैसे कमाने के कुछ तरीके बताए गये हैं !

कैश बेक द्वारा पैसे कमाएं

आप अगर अपने pytm से मोबाइल रिचार्ज करते हैं ! ये बिल पे करते हैं या किसी भी प्रकार का कोई टिकिट बुक करते हैं ! या इसकी मदद से किसी तरह की ऑनलाइन खरीदारी करते हैं ! तो आपको paytm में बहुत अच्छा कैश बेक मिल जाता है जिसकी वजह से आपके काफी पैसे बच जाते हैं !

प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाएं

अगर आपका कोई प्रोडक्ट है तो आप उसे paytm के माध्यम से बेच सकते हैं ! इसके लिये आपको pytm पर अपना बिजनेस एकाउंट बनाना होता है ! उसके बाद आप pytm पर अपने प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमा सकते हैं !

प्रोडक्ट रिसेल करके पैसे कमाएं

अगर आपका कोई प्रोडक्ट नहीं है ! तो आप paytm पर पहले से उपलब्ध प्रोडक्ट्स को रिसेल करके भी paytm से पैसे कमा सकते हैं ! यदि आप इन सामानों को बिकवाते हैं यानी रिसेल करते हैं तो आपको बहुत अच्छा कमीशन मिलता है !

Paytm Game से पैसे कमाएं

जिस तरह से कुछ फेंटेसी अप्प होती हैं जिनमे आप पैसा लगाकर जेम खेल सकते हैं ! उसी प्रकार 2 वर्ष पहले paytm ने भी इसी प्रकार का फीचर इसमे लॉन्च किया है ! इसमें भी आप आप पैसे लगाकर गेम खेल सकते हैं ! और पैसे कमा सकते हैं! लेकिन या आपके लिए जोखिम भरा भी हो सकता है !

रेफेर करके पैसे कमाएं

अगर आप अपने दोस्तों को अपने रेफेरल लिंक के द्वारा paytm app इनस्टॉल करवाते हैं ! और वो उसमे एकाउंट बनाकर upi के माध्यम से पेमेंट करता है ! तो आपको हर रेफरल के बदले 100 रुपये मिलते हैं ! इस प्रकार आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को रेफेर करके बहुत सारा पैसा paytm की हेल्प से कमा सकते हैं !

 

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Paytm Se Paise Kaise Kamaye ? उम्मीद है कि आपको ये जानकारी ज़रूर अच्छी लगी होगी ! तो अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा !

Leave a Reply