Online Meaning In Hindi : दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि हमारे देश भारत मे सबसे ज़्यादा संख्या हिंदी बोलने वालों की है ! इसलिए उनके लिए इंग्लिश के शब्द थोड़े कठिन होते हैं जिन्हें समझने में लोगों को बहुत परेशानी होती है ! इसका सबसे बड़ा कारण ये भी है कि हमारे देश मे 70% लोग हिंदी मीडियम में पढ़ाई करते हैं !
हमारे दैनिक जीवन मे हम बहुत सारे इंग्लिश के शब्दों को उपयोग करते रहते हैं और कोई उन्हें हमारे सामने बोलता है तो हम उसका बोलने का मतलब भी समझ जाते हैं लेकिन अगर हमसे कोई उस शब्द का अर्थ पूंछ ले तो हम नहीं बता सकते ! इसी प्रकार का एक शब्द है Online आपमे से सभी ने इसे कई बार सुना और बोला होगा लेकिन क्या आप बता सकते हैं कि Online Meaning In Hindi क्या होता है ? अगर नहीं तो आज की इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढियेगा ! क्योंकि आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं !
Online Meaning In Hindi
वेसे तो अगर आप इंटरनेट पर अलग अलग डिक्शनरी वाली वेबसाइट पे इसका उत्तर सर्च करेंगे तो आपको वहां इसका अर्थ नहीं मिलेगा ! वहां पे आपको ऑनलाइन का मतलब ऑनलाइन ही बताया जाएगा ! लेकिन काफी प्रयासों के बाद मेने इसके कुछ हिंदी अर्थ खोजे हैं जो में आपको नीचे बता रहा हूँ !
- संपर्क स्थापित करना
- सम्पर्कवान
- सीधे संपर्क करना
- सम्पर्कयुक्त
आज कम हमारे सभी काम ऑनलाइन ही होने लगे हैं फिर चाहे वो कुछ खरीदना हो,रिचार्च करना हो,बिल जमा करना हो इत्यादि सभी कार्य अब ऑनलाइन ही किये जाने लगे लगे हैं ! इसलिए हमें ऑनलाइन के बारे में थोड़ी जानकारी होना भी आवश्यक है !
Online को हिंदी में क्या कहते हैं ?
कुल मिलाकर इंटरनेट के माध्यम से किसी से संपर्क करना या संपर्क में रहना ऑनलाइन कहलाता है ! इसके लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन का होना ज़रूरी होता है !
हमारा देश दिन ब दिन डिजिटल युग मे प्रवेश कर रहा है ! इसलिए सरकार के द्वारा भी अब ऑनलाइन को बहुत ज़्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है !
आज की तारीख़ में अगर आपको कहीं रेजिस्ट्रेशन करना हो या किसी भी प्रकार का आवेदन या फॉर्म भरना हो आपको ये सारे कार्य ऑनलाइन ही करने होते हैं !
वर्तमान में अगर आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन या कंप्यूटर है तो आप इंटरनेट के माध्यम से अपने अधिकतर काम ऑनलाइन ही कर सकते हैं !
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Online Meaning In Hindi ! उम्मीद है कि आपको ये जानकारी ज़रूर पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा ! ओर अगर आपका कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते हैं !