दोस्तों आज की हमारी पोस्ट का टॉपिक है Online FIR Kaise Check Kare ? जैसा कि आपको पता है जब भी कोई घटना होती है तो उस घटना से पीड़ित व्यक्ति अपने नजदीकी थाने में जाकर FiR दर्ज करवाता है ! जिसका मक़सद होता है पुलिस द्वारा मामले की जांच करके न्याय प्राप्त करना !
लेकिन एक सवाल आता है कि FIR दर्ज करवाने के बाद अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन FIR चेक करना चाहे तो वो किस तरह से कर सकता है ? तो आज की इस पोस्ट में में आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ ! इसलिए इस पोस्ट को लास्ट तक पूरा ज़रूर पढ़ियेगा !
Online FIR Kaise Check Kare ?
ऑनलाइन FIR चेक करने के लिए सभी राज्यों उनके पुलिस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट होती है ! और इसके अलावा उनकी ऑफिशियल मोबाइल एप्लीकेशन भी होती है ! जिसे आप प्लेस्टोर से आसानी से डाऊनलोड कर सकते हैं !
इन दोनों ही माध्यम से आप बहुत आसानी से Online FIR Check कर सकते हैं ! इसके लिए आपको मुखयतः चार चीजों की ज़रूरत पड़ती है –
- 4 डिजिट का FIR नंबर !
- थाने का नाम !
- जिले का नाम !
- FIR की तारीख़ !
Online FIR चेक कैसे करें पुरी जानकारी
जैसा कि मेने आपको बताया है कि सभी राज्यों की अपनी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ओर ऐप्प होती है ! तो इस पोस्ट में हम उदाहरण लेते हैं उत्तर प्रदेश का !
- तो इसके लिए सबसे पहले आपको UP कोप की एप्पलीकेशन को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके ओपन करना होगा
- इसमे आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे तो आपको View FIR वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है !
- जैसे ही आप View FIR पे क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा ! जिसमे आपको निम्न जानकारी डालनी होगी !
- 4 डिजिट का FIR नंबर !
- आपके जिले का नाम !
- थाने का नाम !
- FIR की तारीख़ !
- ये सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट पे क्लिक कर देना है !
जैसे ही आप सबमिट करेंगे आपके सामने एक पेज खुलेगा ! यहां से आप अपनी FIR की कॉपी डाऊनलोड कर सकते हैं !
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Online FIR Kaise Check Kare ? उम्मीद है कि आपको ये जानकारी ज़रूर अच्छी लगी होगी ! तो अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा !
ये भी पढ़िए :-