दोस्तों अगर आप wordpress पर एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं ! या फिर आपकी पहले से कोई वेबसाइट है ! और आप उसके लिए बिल्कुल फ्री में एक premium wordpress theme सर्च कर रहे हैं ,तो आज की ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए है ! क्योंकि आज में आपको Newspaper 11.2 Premium WordPress Theme Free में प्रोवाइड करने वाला हूँ !
जैसा कि आपको पता है कि न्यूज़पेपर थीम वर्डप्रेस की सबसे ज़्यादा पोपुलर ओर सबसे ज़्यादा बिकने वाली थीम है ! इस थीम को अभी तक 95000 से ज़्यादा लोग खरीद चुके हैं !
Newspaper 11.2 WordPress Theme के Features
- सिर्फ 2 सेकिंड में आपकी वेबसाइट लोड हो जाती है !
- 90 से ज़्यादा डेमो टेम्पलेट आपको मिल जाते हैं जिन्हें आप 1 क्लिक में इनस्टॉल यानी कि इम्पोर्ट कर सकते हैं !
- आप सिर्फ ड्रैग एंड ड्राप करके अपनी पसंद की डिजाइन बना सकते हैं !
- अपनी वेबसाइट के हैडर ओर फुटर को अपने हिसाब से बहुत ही आसानी से चेंज कर सकते हैं !
- ये थीम पूरी तरह से मोबाइल फ्रेंडली है जो कि आपकी साइट को डेस्कटॉप ओर मोबाइल दोनों में अच्छे से दिखाती है !
- इसमे आपको एडसेंस के एड्स लगाने के लिए बहुत सारे स्लॉट मिल जाते हैं !
- इस थीम में AMP फ़ीचर साथ मे आता है आपको अलग से इसके लिए कोई भी प्लगइन इनस्टॉल करने को ज़रूरत नहीं है !
- Newspaper 11.2 Premium WordPress Theme किन वेबसाइटों पे इस्तेमाल कर सकते हैं !
ये एक ऐसी मल्टी परपज़ थीम है ! जिसे आप किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं ! फिर चाहे आपको ब्लॉग बनाना हो या ईकॉमर्स स्टोर ! आप इसकी मदद से किसी भी तरह की वेबसाइट डिजाइन कर सकते हैं !
Newspaper 11.2 Theme की कीमत
वेसे तो दोस्तों इसकी price 59$ है जो कि एक बिगनर के लिए बहुत ज़्यादा है ! अगर आपने अभी नई साइट स्टार्ट की है तो स्टार्टिंग में इसे ले पाना शायद आपके लिए संभव न हो ! इसी लिए आपके लिए में ये Newspaper 11.2 Premium WordPress Theme बिल्कुल फ्री में प्रोवाइड कर रहा हूँ ! जिससे कि आप अपनी वेबसाइट को एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकें !
Newspaper 11.2 Premium WordPress Theme Free Download कैसे करें
दोस्तों अगर आप इस थीम को बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल करना चाहते हैं ! और वो भी Lifetime Activation Key के साथ तो आपको इसी पोस्ट के नीचे एक डाउनलोड बटन मिलेगा ! आपको उस पे क्लिक करके इस थीम को डाउनलोड कर लेना हैं !
अब इसे किस तरह से इनस्टॉल करना है और किस तरह से एक्टिवेट करना है ? ये जानने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं !उस वीडियो में मैने आपको इस थीम को एक्टिवेट करने का पूरा तरीका स्टेप by स्टेप बताया है !
तो दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट ज़रूर पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा ! जिससे की उनकी भी हेल्प हो सके !
https://drive.google.com/file/d/1Ce9NlGVC6M9sKkJ4SizmiIPlt3-XhW-G/view