दोस्तों आज में आपको Nasa Internet Speed के बारे में बताने वाला हूँ ! आज की तारीख में नासा को कौन नहीं जानता ? नासा एक स्पेस रिसर्च सेंटर है जिसके पास हमारे ब्रह्मांड के बारे में सबसे ज़्यादा जानकारी है ! नासा से ही सभी देश ये जानकारी लेते हैं !
इसे को जो भी सूचनाएं मिलती हैं वो उन्हें ज़मीन पर स्तिथ अपने नासा सेंटर में भेजती है ! लेकिम इन सूचनाओं को आने में कभी कभी बहुत समय लग जाता है और कभी ये तुरंत आ जाती हैं ! और ये सब होता है Nasa Internet Speed के कारण ! इसीलिए काफी लोग ये जानना चाहते हैं कि नासा की इंटरनेट स्पीड कितनी है ?
Nasa Internet Speed
आज हम ओर आप 4G Internet का इस्तेमाल करते हैं ! इसकी वजह से हम किसी भी वीडियो को बिना अटके आसानी देख पाते हैं ! लेकिन Nasa Internet Speed के आगे हमारी ये स्पीड कुछ भी नहीं है ! नासा के इंटरनेट की स्पीड हमारे इंटरनेट की स्पीड से 100 गुना ज्यादा तेज है।Nasa Internet Speed 91GB/S है !
इस स्पीड के लिए नासा जिस नेटवर्क का इस्तेमाल करता है ! उसका नाम है ESnet Energy Science Network !
इसकी स्पीड को ठीक से समझने के लिए एक उदाहरण लेते हैं ! यूं मानिये की हमे एक फ़िल्म को डाउनलोड करना है और उस फ़िल्म का साइज 2GB है ! तो सिर्फ एक सेकिंड में आपके कंप्यूटर,लॅपटॉप या मोबाइल में ऐसी 45 फिल्में डाउनलोड हो जाएंगी ! यानी कि किसी 90GB की फ़ाइल को आप सिर्फ 1 सेकिंड में डाउनलोड कर सकते है !
हमारे internet से कई गुना तेज़
हम जो इंटरनेट यूज़ करते हैं इसकी स्पीड 5 MB से 10MB प्रति सेकिंड के आसपास होती है ! जिसमे आप कोई भी वीडियो बिना अटके चला पाते हैं ! आप बहुत ही आराम से व्हाट्सएप्प कॉल वीडियो कॉल वगेरह का आनंद ले सकते हैं ! लेकिन नासा इस से कई गुना तेज़ इंटरनेट इस्तेमाल करता है ! 91 GB/S से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि Nasa Internet Speed कितनी है !
तो दोस्तों अब आप जान गये होंगे कि Nasa Internet Speed कितनी है ? तो अगर आपको ये जानकरी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा ! ओर अगर अप्प कुछ पूंछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूँछ सकते हैं !