Mobile Ko Computer Kaise Banaye

Mobile Ko Computer Kaise Banaye

 

दोस्तों, अगर आपके पास लैपटॉप या पीसी नहीं है ! और आप अपने ऐन्ड्रॉइड फ़ोन को लैपटॉप और पीसी की तरह यूज़ करना चाहते हैं ! तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए काफी इम्पोर्टेंट होने वाला है ! क्योंकि आज के इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूँ की Mobile Ko Computer Kaise Banaye ?

आज मैं आपको एक ऐसी ऐप्लिकेशन के बारे में बताने वाला हूँ जिससे कि आप अपने ऐन्ड्रॉइड फ़ोन के लुक को बिल्कुल पी सी लैपटॉप की तरह कर पाएंगे ! जैसे की इसी पोस्ट के नीचे दिए गए विडियो में आप देख सकते हैं कि मैंने अपने फ़ोन को यहाँ पर लैपटॉप और पीसी की तरह किया हुआ है !

 

बिल्कुल विंडो वाला लुक आपको यहाँ पे देखने को मिल रहा है ! तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इसमें आपको क्या क्या फीचर मिलने वाले हैं ? इसको किस तरह से यूज़ कर सकते हैं ? Mobile Ko Computer Kaise Banaye ? अपने फ़ोन को आप किस तरह से पीसी लैपटॉप की तरह यूज़ कर सकते हैं ?

 

Mobile Ko Computer Kaise Banaye

तो आज के इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिर तक पूरा जरूर देखिएगा ! जैसे की नीचे दिए गए विडियो में आप देख सकते हैं कि मैंने उसे एप्लिकेशन की हेल्प से अपने ऐन्ड्रॉइड फ़ोन को पीसी लैपटॉप की तरह बनाया हुआ है ! तो सबसे पहले बॉटम से स्टार्ट करते है !

तो राइट साइड में फर्स्ट ऑप्शन आपको देखने को मिलता है ! अगर आप इस पर टैप करते हैं तो यहाँ से आपको कंट्रोल सेंटर ओपन हो जाता है ! यहाँ से आप अपना डाटा वगैरह ऑफ कर सकते हैं ! अपनी फ्लैश लाइट वगैरह ऑफ कर सकते हैं वाईफाई वगैरह सारी चीजें आपको यहाँ पे देखने को मिल जाती है !

 

इसके बाद में सेकंड नंबर पर आप देख सकते हैं बिल्कुल लैपटॉप या पीसी की तरह आपको यहाँ पे टाइम देखने को मिलता है ! इसके अलावा यहाँ पर एक errow आपको देखने को मिलता है ! जैसे ही आप इसे एरो वाला ऑप्शन पर टैप करेंगे तो यहाँ पर आपकी जितनी भी रीसेंट टेब आपने ओपन करके रखे होंगे वो सारी आपको यहाँ पे देखने को मिल जाएगी !

 

Features Of Application

और यहाँ से सिंगल क्लिक में अपनी किसी भी रीसेंट ऐप को ओपन कर पाएंगे ! इसके बाद बेस्ट ऑप्शन आपको देखने को मिलता है कि आपके फ़ोन के पूरे कॉन्टैक्ट को इस तरह से देखने को मिलते हैं ! चलिए इसको भी बेक ले लेते हैं अब इसके बाद यहाँ से अगर आप अपने मैसेज वगैरह ओपन करना चाहते हैं ! तो आपको मैसेज का ऑप्शन देखने को मिल जाता है !

आपकी फोनबुक देखना चाहते हैं, फ़ोन बुक ऑप्शन देखने को मिल जाता है ! आप अपने फ़ोन के ब्राउज़र ओपन करना चाहते तो इसके बाद वाला फीचर आपको ब्राउज़र ओपन करके देता है ! इसके बाद इसमें आप देख सकते हैं कि आप अपने फ़ोन की किसी भी ऐप्लिकेशन को यहाँ पे सर्च कर सकते हैं !

 

जैसे की हमारे विंडो या पीसी में आपने देखा होगा की एक सर्च बार होता है ! उसी तरह का सर्च बार यहाँ पे भी दिया गया है ! इसके अलावा जैसे की स्टार्टिंग में हमारे लैपटॉप पीसी में होता है, उसी तरह बिल्कुल लैपटॉप और पीसी की तरह आपके पूरे प्रोग्राम यानी की आपकी पूरी एप्लिकेशन आपको यहाँ पे देखने को मिलते हैं !

 

Windows Look

इनमें से किसी को भी सिंगल टैप में एक्सेस कर सकते हैं ! इसके बाद ऊपर की साइट आप देख सकते हैं आपको आपके होम स्क्रीन पर गूगल और टाइम डेट देखने को मिल रहा है ! इसके अलावा जैसे की दिस पीसी का जो ऑप्शन होता हमारी विंडो में ! उसी तरह का यहाँ पे भी दिया गया हे !

 

इसको अगर ओपन करेंगे तो यहाँ पे आपसे परमिशन मांगी जाएगी ! परमिशन आपको अलाउ कर देना हे ! तो इसके बाद यहाँ पर आपको सबसे पहले आपको कोई भी एक नाम टाइप कर देना तो चलिए कुछ भी नाम टाइप कर देता हूँ ! उसके बाद ओके कर देंगे तो यहाँ पर आप देख सकते हैं बिल्कुल लैपटॉप या पीसी की तरह आपकी डिवाइस यहाँ से ओपन हो जाती है !

 

यानी की आपका पूरा स्टोरेज आपको यहाँ पे देखने को मिलता है ! इसको ओपेन करके आपको पूरा फ़ोल्डर देखने को मिल जाएंगे ! और आप यहाँ से किसी भी फ़ोल्डर को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं !

 

सारांश

तो इस तरह से दोस्तों, अगर आपके पास भी लैपटॉप या पीसी नहीं है और अपने स्मार्टफोन को लैपटॉप या पीसी की तरह यूज़ करना चाहते हैं ! अपने ऐन्ड्रॉइड? फ़ोन के लुक को बिल्कुल पीसी या लैपटॉप की तरह करना चाहते हैं ! तो इस एप्लिकेशन की हेल्प से बहुत आसानी से कर सकते हैं !

 

इस एप्लिकेशन का लिंक आपको इसी पोस्ट के नीचे प्रोवाइड कर दिया हे ! उस पे क्लिक करके आपको उसे इनस्टॉल कर लेना है ! इनस्टॉल करने के बाद आपको उसको अप्लाई कर देना है ! जेसे ही आप अप्लाई करेंगे तो ये लॉन्चर आपके फ़ोन में वर्क करना स्टार्ट कर देगा !

 

और आपका फ़ोन बिलकुल यहाँ पर आप देख सकते हैं कि लैपटॉप पीसी की तरह देखने को मिलेगा ! तो दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको ये जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी ! तो अगर आपको लेख पसंद आया हो तो लाइफ शेयर जरूर कीजिएगा


You have to wait 59 seconds.
Download Timer


 

Leave a Reply