दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि आज के समय मोबाइल हमारे लिए कितना जरूरी हो चुका है ! आज अगर घर से निकलते समय हमारा पर्स घर पे रह जाये तो चलेगा ! लेकिन अगर हमारे मोबाइल कही छूट जाए तो हमे टेंशन हो जाती है ! लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतने महत्वपूर्ण उपकरण Mobile Ka Avishkar Kisne Kiya ?
आज मोबाइल ने हमारी ज़िंदगी को बहुत आसान बना दिया है ! आज हम मोबाइल से न सिर्फ बात कर सकते हैं बल्कि इस से फ़ोटो वीडियो बना सकते हैं ! इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं,यहां तक कि पैसों का लेनदेन भी अब मोबाइल से ही किया जाने लगा है !
आज हमारे पास जितना में फ्री टाइम होता है उसे हम मोबाइल पर ही व्यतीत करना पसंद करते हैं ! ऐसे में कभी कभी ये विचार आपके मन मे भी ज़रूर आया होगा कि Mobile Ka Avishkar Kisne Kiya ? तो आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं !
Mobile Ka Avishkar Kisne Kiya?
Mobile Ka Avishkar 3 अप्रैल सन 1973 में Martin Cooper ने किया था ! वे उस वक़्त मोटरोला कंपनी में शोधकर्ता थे !
इनके द्वारा बनाये गए इस मोबाइल का नाम मोटोरोला डायना टेक रखा गया था ! दुनिया के इस पहले फ़ोन का आकार एक ईंट के बराबर था !इसके लंबाई 9 इंच ओर इसका वजन 1.1किलोग्राम था ! इसकी बैटरी फुल चार्ज करने के बाद 30 मिनट का बैकअप देती थी ! लेकिन इसे पूरी तरह से चार्ज करने में लगभग 10 घण्टे का समय लगता था ! इसकी कीमत भी बहुत ज़्यादा थी लेकिन इसमें अभी बहुत सारी कमियां थी जिन्हें दूर किये बिना इसे आम लोगो तक नहीं लाया जा सकता था ! इसलिए इसे आम लोगों तक आने में लगभग 10 साल लग गये !
सन 1983 में इसे लोगों के लिए बाजार में उपलब्ध कराया गया ! जिसका नाम Motorola DyanaTEC 8000X रखा गया था !
इस मोबाइल की कीमत 1995 डॉलर थी ! जो कि आज के लगभग 2.80 लाख रूपये होते हैं ! इसका बैटरी बैकअप लगभग 6 घंटे का था ! और इसे पूरी तरह से चार्ज होने में 30 मिनट का समय लगता था ! इसमे 30 कॉन्टेक्ट भी सेव किये जा सकते थे !
मोबाइल के आविष्कारक मार्टिन कूपर को थे?
मार्टिन कूपर का जन्म 26 दिसंबर सन 1928 में शिकागो अमेरिका में हुआ था ! जबकि मार्टिन के माता पिता यूक्रेन के रहने वाले थे ! कूपर ने अपनी शिक्षा अमेरिका में ही हासिल की ,उन्होंने illinois से 1950 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की !
भारत मे मोबाइल कब आया ?
जैसा कि हमने ऊपर जाना कि पहला मोबाइल 1983 में पेश किया गया था लेकिन ये सिर्फ अमेरिका के बाजार में ही उपलब्ध था ! अगर भारत की बात करें तो पहली मोबाइल सर्विस 1995 में प्रारंभ की गई थी ! भारत मे पहला मोबाइल कॉल दिल्ली के संचार भवन से कलकत्ता की रायटर्स बिल्डिंग से कनेक्ट किया गया था ! इसके बाद कोलकाता में मोबाइल सेवा को प्रारंभ कर दिया गया ! इस पहली मोबाइल सेवा को भारत मे Modi Telstras Mobilenet द्वारा लाया गया था !
बाज़ार में कितने प्रकार के मोबाइल उपलब्ध हैं?
1.Cell phone
सबसे पहले शुरुआती समय मे cell phone ही लाये गये थे, इनमे ज़्यादा फीचर्स नहीं होते थे ! इस से सिर कॉल ओर मेसेज किया जा सकता था !इसी कारण इनकी कीमत भी कम होती थी,लेकिन जब से स्मार्ट फ़ोन आये हैं इनकी मांग अब बहुत कम हो गयी है !
2.Feature Phone
ये दिखने में सेल फोन की तरह ही होते हैं ! लेकिन इनमें आपको स्मार्ट फोन जैसे भी कुछ फीचर देखने को मिलते हैं ! इसमे आपको कॉल वे मेसेज के अलावा कैमरा म्यूजिक जैसी सुविधाएं भी मिल जाती हैं ! इसके अलावा आप इसमे इंटरनेट भी चला सकते हैं !
3.Smart Phone
आज जो फ़ोन बाजार में लोकिप्रय हैं वो स्मार्ट फ़ोन हैं जो कि सभी सुविधाएं आपको प्रदान करते हैं ! ये लेटेस्ट तकनीक पे आधारित होते हैं इसमे एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाता है ! जो कि चार तरह का होता है जैसे android, blackberry, ios ओर windows ! स्मार्ट फ़ोन में आपको टच स्क्रीन की सुविधा मिलती है इसमे 4g ओर अब 5g इंटरनेट चलाया जा सकता है ! इसके अलावा gps, wifi जैसी ओर भी अत्यंत उपयोगी सुविधाएं ये आपको प्रदान करता है !
तो दोस्तों उम्मीद है कि आपको ये लेख Mobile Ka Avishkar Kisne Kiya ? अच्छा लगा होगा ! तो अगर आपको ये पोस्ट पसन्द आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा ! ओर अगर अपकबकोइ सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूँछ सकते है !