आज हम बात करेंगे की Meta Tags Ko Blogger Me Kaise Add Kare ? क्योंकि ब्लॉग बनाने के बाद आपको उसमे काफी सारी चीजे ऐड करने की जरुरत होती है ! उसमे से Meta Tags भी एक इम्पोरटेंट चीज है ! जिसे आप SEO के लिए अपने ब्लॉग में ऐड करते है ! स्टार्टिंग में New Blogs में ट्रैफिक बहुत कम आता है ! शायद उनकी एक वजह Meta Tag का ब्लॉगर में ऐड न होना ये भी हो सकता है ! सिर्फ अच्छे कंटेंट लिखने से ही आपके ब्लॉग में ट्रैफिक नहीं आएंगे ! उसके लिए आपको अपने ब्लॉग को Fully Seo Optimize बनाना पड़ता है ! और गूगल , फेसबुक , ट्विटर पॉपुलर पोस्ट जैसे विजेट ऐड करने होते है !
ब्लॉग को Google Search Engine में लाने के लिए Meta Tags को ब्लॉगर में ऐड करना बहुत ही जरुरी होता है ! क्युकी इसकी मदद से आप गूगल को बताते हो की आपके ब्लॉग में किस तरह की जानकारी शेयर की जाती है ! Meta Tags सिर्फ विजिटर को ब्लॉग में लाने के लिए नहीं होते है ! बल्कि ये तो गूगल के लिए होता है की वो इसे पढ़कर Blogs को समझ सके और सर्च इंजन में सही जगह शो करे ! चलिए इसे समझने के लिए इसका Defination पुरे डिटेल में जानते है !
Meta Tags क्या होता है ?
दोस्तों इसे आप एक स्क्रिप्ट या Html Code भी कह सकते है ! Meta Tag Html Code में होता है , जिसमे आप अपने ब्लॉग के बारे में , Autor, Country, Language, Description के बारे में जानकारी लिखते है ! दरअसल ये एक कोड में होता है इसलिए गूगल , बिंग , यांडेक्स जैसे सर्च इंजन इसे पढ़कर ब्लॉग को Search Results में शो करते है ! और साथ ही ये जान पाते है की Blogs में किस प्रकार की जानकारिया बताई जाती है !
WordPress Blog में इसकी जरुरत नहीं होती है ! वही दूसरी और ब्लॉगर में आपको इसे ऐड करने की जरुरत होता है ! जिसे आप टेम्पलेट के Head Section में ऐड करते है ! मै आपको आगे इसके बारे में भी बताउगा चलिए पहले Meta Tags को Generate कैसे करे उसके बारे में जानते है !
Meta Tag के अंदर क्या क्या होता है ?
अगर आप एक सिंपल सिर्फ ब्लॉग के लिए Meta Tag बनाना चाहते है ! तो उसमे Avrage 6 चीजों के बारे में जानकारी ऐड करनी होती है जो आपको नीचे बताया गया है !
Description
इसमें आपको ब्लॉग के बारे में 160 सब्दो में बताना होता है ! ब्लॉग में किस तरह की जानकारी शेयर की जाती है ? जैसे इंटरनेट की जानकारी हिंदी में , ब्लॉग्गिंग कैसे करते है ? उसके बारे में जानकारी , ब्लॉग कैसे बनाते है ? ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते है ? उसके बारे में लिखना पड़ता है ! जब इसे आप ऐड कर लोगे तब Search Engine में Decription के रूप में ये शो होगा !
Keyword
इसमें आपको अपने ब्लॉग का Main Word ऐड करना है ! उस टॉपिक को ऐड करना है जिसके बारे में आप आर्टिकल शेयर करते है ! Example के लिए , Seo, Make Money Online, Blogging, Online Marketting, इस तरह के वर्ड ऐड करने है ! आपको कम से कम 14 इस तरह के Keyword ऐड करने है जिससे गूगल में इस तरह के Keywords कोई सर्च करे तो आपका ब्लॉग भी शो हो !
Author
इसमें बस आपको अपना नाम लिखना है जिससे गूगल को ये पता चल सके की इस ब्लॉग का मालिक कौन है !
Language
इसमें आपको अपने ब्लॉग की Language बतानी है ! अगर आपका ब्लॉग हिंदी में है तो “Hindi” Type करे ! अगर आप चाहो तो इसे नहीं भी लिख सकते , इसकी उतनी जरुरत नहीं होती है ! पर ये गूगल के लिए अच्छा है वो जान पायेगा की आपका ब्लॉग हिंदी में है !
Country
इसमें आपको अपने कंट्री का नाम लिखना है !
Robot
ये उतनी जरुरी नहीं है पर मै आपको इसके बारे में थोड़ा बता ही देता हु ! अगर आप गूगल से कुछ पर्सनल चीजों को हाईड करना चाहते है तब ये काम आएगा ! अगर आप नहीं चाहते की कुछ चीजे गूगल सर्च रिजल्ट में शो न हो तब इसका इस्तेमाल आप कर सकते है ! नहीं तो रहने दे मै इसके बारे में बाद में आपको पुरे डिटेल में बताउगा !
अब आपको समझ आ चूका होगा की Meta Tags में क्या क्या ऐड करना पड़ता है ? अब मै आपको Meta Tags को Generate कैसे करे ? उसके बारे में बताने जा रहा हु !
Meta Tag को Generate कैसे करते है ?
Step 1. सबसे पहले आप Meta Tag Generator में क्लिक करिये !
Step 2. अब एक पेज खुलेगा जिसमे आपको Mouse Scroll Down करके Meta Tag Geneartor Tool तक जाना है !
- यहाँ ब्लॉग के बारे में Description लिखे !
- अब Keyword लिखिए !
- ब्लॉग Author का नाम लिखे !
- Robots को aAll ही रहने दे !
- अब Create Meta Tags में क्लिक कर दे !
क्लिक करने के बाद meta tag तुरंत generate होगा इसे कॉपी कर ले ! अब आपको बस इस Meta Tags को अपने ब्लॉगर के <Html> Section के नीचे पेस्ट कर देना है !
Meta Tags Ko Blogger Me Kaise Add Karte Hai ?
नीचे बताई स्टेप को फॉलो करके आप Meta Tags को ब्लॉगर में ऐड कर सकते है ! इसके लिए सबसे पहले आप ब्लॉगर Dashboard में लॉगिन करिये !
Step 1. Dashboard >> Template >> Edit Html में जाइये !
Step 2. अब एक पेज खुलेगा जिसमे आपको Ctrl + F दबकर <Head> Find करना है ! और Meta Tag को ठीक <Head> के नीचे पेस्ट कर देना है टेम्पलेट सेव कर द्जिये !
इतना करते ही आपका ब्लॉग Seo Friendly हो जायेगा , और Search Engine में शो होने लगेगा ! गूगल में आपके ब्लॉग को शो होने में 2-3 दिन तक लग सकते है ! अगर आपको तुरंत पता करना है की Meta Description ठीक से ऐड हुआ या नहीं तो आप अपने ब्लॉग को फेसबुक में शेयर कर के देख सकते है !
उम्मीद है दोस्तों आपको हमरी ये पोस्ट Meta Tags Ko Blogger Me Kaise Add Kare ? पसंद आयी होगी ,अगर आपको इस पोस्ट से थोड़ी सी मदद मिली तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ! और अपने सवाल कमेंट में जरूर पूछे मुझे आपके हेल्प करने में ख़ुशी होगी !