दोस्तों अगर आप बेरोजगार हैं और खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं ! और इसके लिए आप Marksheet Loan लेना चाहते हैं ! लेकिन आपको नहीं पता कि मार्कशीट लोन कैसे मिलता है तो तो आज की ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए है ! इस आर्टिकल में हम आपको Marksheet Loan लेने का पूरा तरीका बताने वाले हैं ! तो अगर आप भी मार्कशीट लोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा ज़रूर पढियेगा !
मार्कशीट लोन देने वाली प्रमुख संस्थाएं
- HDFC मार्कशीट लोन
- Aditya Finance Group मार्कशीट लोन
- Canera Bank मार्कशीट लोन
- Union Bank मार्कशीट लोन
- United Bank मार्कशीट लोन
- Dena Bank मार्कशीट लोन
- Uco Bank मार्कशीट लोन
- Bank Of Baroda मार्कशीट लोन
- SBI मार्कशीट लोन
- PNB मार्कशीट लोन
Marksheet Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पहचान प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड,पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इनमे से कोई एक !
- एड्रेस प्रूफ जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल इनमे से कोई एक !
- अधिकतम तीन माह का बैंक स्टेटमेंट!
- आय प्रमाण पत्र !
- जमानतदार यानी गेरेँटर का प्रमाण पत्र !
Marksheet Loan कैसे लें ?
- अपने इलाके के बैंक या फायनेंस कंपनियों की लिस्ट बनाइये !
- इन सभी बैंक एवम फायनेंस कंपनियों की ब्याज़ दर पता करके लिस्ट में नोट कर लें !
- सभी कंपनियों एवम बैंकों की लोन चुकाने की अवधि का पता करें !
- आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट बनाएं !
- कितने गारंटर चाहिए इसका विवरण निकालें !
- प्रोसेसिंग शुल्क का पता करें और नॉट कर लें !
- कोनसी बैंक या कम्पनी आपको कितने दिन में लोन देगी इसका पता करें !
- अब पता करें कि कोनसी बैंक या कंपनी आपको लोन कितनी किश्तों में देगी !
- बैंक या कंपनी के नियमो को अच्छे से जान लें !
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Marksheet Loan के बारे में ! मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको ये जानकारी ज़रूर पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजियेगा ! जिस से की उन्हें भी जानकारी प्राप्त हो सके ! और अगर आपका इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूँछ सकते हैं !