Make Software Download Website in Blogger

Make Software Download Website in Blogger

 

दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है Make Software Download Website in Blogger ! तो अगर आप भी ब्लॉगर पे बिलकुल फ्री में अपनी सॉफ्टवेयर वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक पूरा ज़रूर पढियेगा ! इस वेबसाइट को बनाने के लिए जिस थीम का हम इस्तेमाल करने वाले हैं वो थीम भी इसी पोस्ट में में आपको बिलकुल फ्री में देने वाला हूँ !

 

Theme Download कैसे करें 

 

थीम को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे एक 45 सेकिंड का टाइमर देखने को मिलेगा ! इस टाइमर को आपको पूरा हो जाने देना है ! इसके बाद आपको डाउनलोड का बटन मिल जायेगा ! इस बटन पे क्लिक करके आप बहुत ही आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं ! इसको कस्टोमाइस  करने का तरीका मेने आपको नीचे विडियो में बताया है !

 


You have to wait 45 seconds.
Download Timer


 

Make Software Download Website in Blogger

 

ब्लॉगर पर अपनी सॉफ्टवेर वेबसाइट बनाने के लिए आपको सबसे पहले ब्लॉगर पर एक नया ब्लॉग बना लेना है ! ब्लॉग बनाने के बाद आपको थीम को अपलोड करना है ! थीम अपलोड करने के लिए आपको थीम वाले सेक्शन में जाना हे और एरो पे क्लीक करके रिस्टोर पे क्लीक करना है ! और इसके बाद अपनी थीम को अपलोड कर देना है ! 

इसके बाद आपको इसे अच्छे से कस्टोमाइस कर लेना है ! अगर आपको नहि पता की ब्लॉग कैसे बनाते हैं और ये सारा प्रोसेस आपको कैसे करना है तो इसके लिए आप इसी पोस्ट के नीचे दिए गए विडियो को देख सकते हैं ! इस विडियो में मेने आपको सॉफ्टवेयर वेबसाइट बनाने का पूरा तरीका विस्तार से बताया है !

 

वेबसाइट बना लेने के बाद आपको इसकी पूरी SEO सेटिंग करना है ! और इसे सर्च कंसोल में सबमिट करना है !

 

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Make Software Download Website in Blogger ! मुझे पूरी उम्मीद हे की आपको ये जानकारी पसंद आई होगी ! तो अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इसे आगे भी शेयर ज़रूर कीजियेगा !

 

Leave a Reply