Lifetime Free Web Hosting With Subdomain

Lifetime Free Web Hosting With Subdomain For Biginners
दोस्तों अगर आप WordPress  सीखना चाहते हैं ! वर्डप्रेस पर अच्छे से प्रैक्टिस करना चाहते हैं और इसके लिए एक बेस्ट होस्टिंग सर्च कर रहे हैं ! जो की आपको बिलकुल फ्री में प्रोवाइड हो सके ! तो आज का ये आर्टिकल आपके  के लिए काफी इम्पोर्टेन्ट होने वाला है ! क्योंकि आज में आप लोगों को एक ऐसी  फ्री होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी के बारे में बताने वाला हूँ !  जहाँ से आप बिलकुल फ्री में Lifetime Free Web Hosting ले सकते हैं !
और वहाँ पे वर्ड प्रेस की वेबसाइट क्रियेट करके वर्डप्रेस को अच्छे से सीख सकते हैं ! अगर आप भी फ्री होस्टिंग के बारे में जानना चाहते है ! आप को किस तरह से Buy करनी है ? किस तरह से आपको इसमें क्या क्या फीचर मिलने वाले है ? तो इसके लिए इस पोस्ट को शुरू से लेकर आखिर तक पूरा जरूर देखिएगा !

Lifetime Free Web Hosting With Subdomain

तो इस Lifetime Free Web Hosting को लेने के लिए आपको इसी पोस्ट के नीचे एक लिंक प्रोवाइड कर दिया है !सबसे पहले उस लिंक पे क्लिक करके आपको इस वेबसाइट पे विजिट कर लेना है ! जैसे आप इस वेबसाइट पे आएँगे आपको ऊपर की साइड आपको कुछ मेनू देखने को मिल रहे हैं ! तो इसमें आप देख सकते हो आपको प्रीमियम होस्टिंग का ऑप्शन मिल रहा है ! और इसके जस्ट बगल में आपको साइन अप फॉर फ्री का ऑप्शन देखने को मिल रहा है !
तो सिम्पली आपको आप साइन अप फॉर फ्री वाले ऑप्शन पे क्लिक कर देना है ! जैसे आप उस पे क्लिक देंगे यहाँ पर आपको एक फॉर्म दिया जाएगा ! इस फोरम को आपके यहाँ पे फील करके साइन अप कर लेना है ! यहाँ पर आपको अपना यूजर नेम सेलेक्ट कर लेना, अपना पासवर्ड क्रिएट कर लेना, अपना ईमेल एड्रेस दे देना है ! इसके अलावा यहाँ पर साइट की कैटगरी वगैरह साइड की लैंग्वेज वगैरह सेलेक्ट कर लेना है !

Check Your Mail

और आपको सिम्पली रजिस्टर कर लेना है ! यहाँ पर आप देख सकते हैं अकाउंट वहाँ पे क्रिएट हो चुका है इसके बाद आपको अपने ई मेल अकाउंट को ओपन कर लेना है ! ईमेल अकाउंट पर आपके पास एक लिंक आएगी अगर आपको आपके इनबॉक्स में देखने को नहीं मीलती है ! तो आपको सिंपल स्पेम वाले फोल्डर में चले जाना है !  स्पेम वाले फ़ोल्डर में यहाँ पर आप देख सकते हैं कि हमारे पास यहाँ पे एक्टिवेशन लिंक आ चुकी है !
आपको सिम्पली अपने मेल को ओपन करना है ओपन करने के बाद यहाँ पर आपको जो लिंक प्रोवाइड की गयी है ! इस लिंक पर आपको क्लिक कर देना और अपने अकाउंट को यहाँ से आपको वेरीफाई कर लेना है ! अकाउंट यहाँ पे सक्सेस्स्फुल्ली क्रिएट हो चुका है ! और यहाँ पे ऐक्टिव भी हो चुका है अब इसके बाद यहाँ पर आप देख सकते हैं ! आपको आपके Cpanel का यहाँ पे यूजर नेम प्रोवाइड किया गया है ! आपका पासवर्ड वही रहेगा जो आपने अकाउंट क्रिएट करते टाइम पे बनाया था !
और यहाँ पर आपको आपके Cpanel का यूआरएल दिया गया है ! अब आप अपने Cpanel में लॉग इन कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट बना सकते हैं ! तो दोस्तों अगर आपको आज की ये पोस्ट Lifetime Free Web Hosting अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा !

You have to wait 55 seconds.
Download Timer


 

Leave a Reply