दोस्तों आज हम Keyword Stuffing Kya Hai ? और ब्लॉग को इससे कैसे बचाए ? इसके बारे में जानेगे ! ब्लॉग पोस्ट में Keyword Uses के बारे में तो आपको पता ही होगा ! अगर आप एक Proffesional Blogger है तो पोस्ट को Seo Optimize लिखने के लिए आप High Quality Keyword का इस्तेमाल करते है ! पर क्या आपको पता है अपने आर्टिकल में बहुत सारे Keyword का इस्तेमाल करने से क्या होता है ?
अगर आप अपने ब्लॉग में बहुत सारे Keyword का इस्तेमाल करेंगे तो Keyword Stuffing की प्रॉब्लम आ सकती है ! और अगर ऐसा होगा तो गूगल आपके साइट को स्पैम मान कर सर्च रिजल्ट में बेन कर देगा !
बहुत सारे ब्लॉगर की ये बहुत बड़ी प्रॉब्लम होती है वो पोस्ट को Seo Friendly लिखने की पूरी कोशिश करते है ! अगर पोस्ट को Seo Friendly लिख भी लेते है तो Search Engine से ट्रैफिक बहुत कम मिलता है ! ऐसा कब होता जब आपके आर्टिकल में जरुरत से ज्यादा Keyword और Unrelated Keyword पोस्ट में Mentioned होता है !
सर्च इंजन में आपको बहुत सारे हिंदी ब्लॉग मिल जायेगे ! लेकिन आपने देखा होगा वही ब्लॉग सफ़ल है जो Keyword Stuffing के बारे में पूरी तरह से जानते है ! गूगल बहुत सारे ब्लॉग को इसी वजह से रिमूव कर देता है इसलिए आपको इसको फिक्स करना बहुत जरुरी है ! अगर आप इसके बारे में जान जायेगे तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता !
Keyword Stuffing Kya Hai?
ये प्रॉब्लम तब खड़ी होती है जब किसी वेब पेज का Meta Tag और कंटेंट में बहुत सारे जरुरत से ज्यादा Keyword भरे पड़े होते है ! जब हम Seo Guideline को फॉलो किये बिना ही Keywords का इस्तेमाल करते है ! तब Keyword Stuffing की प्रॉब्लम होती है ! जब हम Meta Tag (Discription box ) और कंटेंट में एक ही Keyword को बार बार रिपीट करते है ! तब ऐसा होता है और जब ऐसा होता है गूगल आपके ब्लॉग को कुछ टाइम के लिए या पुरे टाइम के लिए ब्लॉग को Search Engine से बेन कर सकता है !
Blog Post में Keyword Stuffing की प्रॉब्लम कहा कहा हो सकती है ?
Mostly Keyword Stuffing की प्रॉब्लम Meta Tag और कंटेंट में होती है ! इसलिए आप आर्टिकल और Discription में Keyword को ज्यादा इस्तेमाल मत करे ! और भी ऐसे जगह है जैसे पोस्ट टाइटल और पोस्ट यूआरएल में जहा इसका इस्तेमाल न करे ! आपको समझने के लिए मै इसको आपको डिटेल में बताना चाहुगा !
Post Title – जब भी आप किसी पोस्ट के टाइटल लिखने जाये तो अपने Target Keyword को 1 ही बार लिखे ! अगर जरुरी हो तब ही 2 बार लिखे ! अगर आप बिना किसी जरुरत टाइटल में Keyword इस्तेमाल करेंगे तो आपके पोस्ट के लिए ये ठीक नहीं है !
Post Discription – जिसे हम Meta Tag भी कहते बहुत से ऐसे ब्लॉगर है ! जो पोस्ट के Discription Box में सिर्फ Keyword ही इस्तेमाल करते है ! उसमे पोस्ट का Discription तो होता ही नहीं है इसलिए आप ये गलती मत करे ! Discription Box में सिर्फ 1 ही Keyword का इस्तेमाल करे !
Post Url – Google Bot सबसे पहले पोस्ट यूआरएल को ही इंडेक्स करता है ! इसलिए यूआरएल में 1 बार ही Keyword इस्तेमाल करे ! अगर जरुरत हो तब ही 2 बार इस्तेमाल करे !
Post Content – अक्सर लोग कंटेंट को Seo Friendly बनाने के लिए पोस्ट में Keyword का इस्तेमाल बार बार करते है ! ऐसे में विजिटर को भी एक ही वर्ड पड़ने में अच्छा नहीं लगता ! और Google Bot भी ऐसे पोस्ट को Ignore कर देता है ! इसलिए यहाँ जरुरत से ज्यादा Keyword का इस्तेमाल न करे !
अब आप जान चुके होंगे की Keyword Stuffing की प्रॉब्लम कहा कहा हो सकती है ! मेरी सलाह आपको यही रहेगी की आप इससे बचने की पूरी कोशिश करे ! मै आपको बार बार पोस्ट में कहता आया हूँ की पोस्ट में Unrelated, बिना किसी वजह के Keyword का इस्तेमाल न करे ! नहीं तो आप बहुत बड़ी प्रॉब्लम में फस सकते है हो सकता है की आपका ब्लॉग बंद हो जाये !
Blog को Keyword Stuffing से कैसे बचाये ?
मै आपको कुछ टिप्स बताने वाला हूँ जिसको फॉलो करके आप अपने ब्लॉग को इससे बचा सकते है ! मुझे उम्मीद है आप ऊपर बताई जानकारी को समझ चुके होंगे की ये क्या है ? अब हम इसके कुछ Points के बारे में बात करेंगे जो आपके ब्लॉग के लिए अच्छा होगा !
1. पोस्ट लिखते समय सिर्फ एक ही Keyword को टारगेट करे ! और Related Keyword को सिर्फ वही इस्तेमाल करे जहा उसकी जरुरत है ! जरुरत से ज्यादा Keyword को Ignore करे !
2. पोस्ट यूआरएल में 2 से अधिक Keyword इस्तेमाल न करे ! अगर जरुरी हो तब ही 2 Keyword इस्तेमाल करे ! अगर नहीं हो तो 1 ही से काम चलाये और जितना हो सके अपने पोस्ट यूआरएल को शार्ट ही रहने दे !
3. पोस्ट में 100 Word की आर्टिकल में Main Keyword को सिर्फ 3-4 बार ही इस्तेमाल करे ! और 1000 Word की आर्टिकल में पुरे पोस्ट में इसकी Density 1-2% ही रखे ! अगर आप 1000 वर्ड के आर्टिकल में 15 से ज्यादा एक ही Keyword इस्तेमाल करते है ! तो Keyword Stuffing हो सकती है इसलिए इस चीज का ध्यान रखे !
4. Discription में Keyword को सिर्फ 1 बार ही इस्तेमाल करे ! Discription जिसे हम Meta Tag भी कहते है आर्टिकल के बारे में ही Describe करे ! अगर आप आर्टिकल किसी और के बारे में लिखते है ! और Discription Box में कुछ और लिखते है तो यहाँ प्रॉब्लम खड़ी हो सकती है !
5. अगर आप ब्लॉगर में ब्लॉग्गिंग करते है तो आर्टिकल लिखते वक़्त ctrl + f दबाकर Find Box में अपना टारगेट कीवर्ड लिखे ! इससे होगा ये की आप जैसे जैसे कंटेंट लिखते जायेगे ! आपका जो Find Box में जो Keyword है वो Highlight होता जायेगा ! जिससे आपको पता रहेगा की आपके कंटेंट में कितने Keyword इस्तेमाल किये है !
6. अगर आप वर्डप्रेस में ब्लॉग्गिंग करते है तो Yoast Seo Plugin इनस्टॉल कर ले ! ये आपके आर्टिकल में Keyword का इस्तेमाल कहा कहा करे लिखने में मदद करती है !
7. पोस्ट टाइटल में 1 ही Keyword को Mention करे ! बिना किसी जरुरत के 2 Keyword पोस्ट टाइल में लिखने से Ignore करे !
8. बहुत से ऐसे ब्लॉगर होते है जो किसी साइट में कमेंट कर अपना यूआरएल डाल देते है ! इससे आप बचने की कोशिश करे कमेंट ऑटो पब्लिश को Disable करे !
9. पोस्ट में वही वर्ड इस्तेमाल करे जो Keyword से रिलेटेड हो ! कई ब्लॉगर अपने हिसाब से पोस्ट लिखते है और अपने बारे में या किसी और के बारे में कुछ वर्ड लिखते है ! ये भी एक प्रॉब्लम हो सकती है का Keyword Stuffing की ! इसलिए पोस्ट उसी के बारे में लिखे जिसको आपने टारगेट किया है !
10. पोस्ट में जरुरत से ज्यादा इंटरनल और Extarnal Links ऐड करने से भी Keyword Stuffing की प्रॉब्लम हो सकती है !
दोस्तों उम्मीद है आप Keyword Stuffing Kya Hai ? उसके बारे में जान चुके है अगर आपको इसके बारे में और जानने की इच्छा है ! तो आप मुझसे Personaly Message में पूछ सकते है या कमेंट कर सकते है ! Keyword Stuffing से रिलेटेड अगर आपके मन में कुछ सवाल है ! तो आप मुझे बे झिझक पूछ सकते है , इस पोस्ट से आपको थोड़ी सी भी मदद या आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप इसे सोशल मीडिया में शेयर जरूर करे !