अगर आप अपने ब्लॉग को सफल बनाना चाहते है तो Seo Friendly Post लिखने की कोशिश करे ! जब तक आप पोस्ट को Seo Friendly नहीं बनाओगे वो Search Result 1st Page में शो नहीं होगा और Traffc बहुत कम मिलेगा ! आज हम जानेगे Keyword Kya Hai ? आपने कभी न कभी Keyword के बारे में तो सुना ही होगा ! और आपके मन में ये सवाल उठा होगा ये Keyword होता क्या है ? ब्लॉग पोस्ट में Keyword की जर्रूरत क्या होती है ! तो दोस्तों इस सवाल का जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी !
Keyword Kya Hai ?
दोस्तों ये एक वर्ड होता है जिससे गूगल ये जान पाता है की आपका जो आर्टिकल है वो किस बारे में पब्लिश किया गया है ! सिंपल शब्दों में कहु तो ये एक टारगेट वर्ड होता है ! जिसे गूगल बोट इंडेक्स करके सर्च रिजल्ट में शो करता है ! मान लीजिए आप एक पोस्ट लिख रहे जैसे “how to make money online ” तो इसमें आपका टारगेट कीवर्ड “make money online” होगा ! अब आपके मन में एक सवाल उठा होगा की टारगेट वर्ड “make money online” ही क्यों होगा ? क्युकी गूगल में make money online वर्ड ज्यादा सर्च किया जाता है और ये एक पॉपुलर वर्ड है !
Search Engine को Keyword से ही पता चलता है की हमारे जो पोस्ट है वो किस टॉपिक पर लिखा गया है ! मतलब ये एक Particular Word होता है ! जिसे आप अपने ब्लॉग में 4-5 बार इस्तेमाल करते है ! मान लीजिये अगर आप अपने पोस्ट में make money online 4-5 बार इस्तेमाल करेंगे ! तो Search Engine ये Calculate कर लेगा की आपका जो पोस्ट है वो पैसे कमाने के बारे में है ! ऐसे में विजिटर अगर इस वर्ड से रिलेटेड कोई वर्ड सर्च करेंगे तो साथ ही आपका पोस्ट भी शो होगा !
एक बढ़िया Keyword पोस्ट के लिए कैसे चुने ?
जब भी आप कोई पोस्ट लिखना चाहे तो उस पोस्ट से रिलेटेड और Main Keyword को सेलेक्ट कर ले ! बाद में उसको अपने पोस्ट में सही तरीके से इस्तेमाल करके पोस्ट पब्लिश करे ! Example के तौर पर मान लीजिये मै “youtube se paise kaise kamaye“ के बारे में पोस्ट लिख रहा हु ! तो मेरा main target keyword “youtube” होगा ! और मै “youtube” वर्ड को ब्लॉग के पोस्ट में कम से कम 4-5 इस्तेमाल करुगा ! तब जब मेरा आर्टिकल 1000 वर्ड का होगा ! अगर आपका आर्टिकल 2000 वर्ड का है तो आप इसे सिर्फ 10 -15 बार ही इस्तेमाल कर सकते है !
Keyword Select करने के बाद उसको कहा कहा इस्तेमाल करे ?
- पोस्ट टाइटल में !
- H2 और H3 heading में !
- पोस्ट में – 1000 वर्ड के पोस्ट में सिर्फ 15 बार !
- पहले 100 वर्ड के पैराग्राफ में 4 बार !
- इमेज टैग में !
- लास्ट paragrah में 2 बार !
Main वर्ड को टारगेट कर उसको सही से पोस्ट में इस्तेमाल करके आप सर्च इंजन से ज्यादा ट्रैफिक पा सकते है ! अब जब भी कोई पोस्ट लिखने जाये तो उसमे टारगेट वर्ड जरूर ऐड करे ! और हाँ वही वर्ड सेलेक्ट करे जिसे गूगल में सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है !
टारगेट वर्ड सेलेक्ट करने के लिए गूगल का ही एक फ्री कीवर्ड प्लानर टूल है ! जहा से आप पॉपुलर वर्ड के बारे में जान सकते है इस टूल में आपको सभी प्रकार के कीवर्ड के बारे में जानकारी मिल जाएगी ! इस टूल को इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल एडवर्ड में अकॉउंट बनना होगा !
तो दोस्तों आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा ? ये था Keyword के बारे में थोड़ी सी जानकारी अगर आपको इसके बारे में और अधिक जानना है ! तो आप हमें सब्सक्राइब करे आपको पोस्ट से रिलेटेड कुछ सवाल जवाब करना है तो कमेंट में कर सकते है !