दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊँगा मुख्यमंत्री Kanya Uthan Yojna स्नातक के बारे में ! क्योंकि बहुत सारे स्टूडेंट बहुत दिनों से वेट कर रहे हैं जो भी स्टूडेंट दो हज़ार इक्कीस या बाईस में पास हुआ है ! वो बहुत दिनों से वेट कर रहे हैं की उसका ऑनलाइन अप्लाइ कब होगा ?
तो इसमें आपके लिए बहुत बड़ी अपडेट आयी है की आपका अप्लाई कब से होगा ? और इसमें आप लोगों को कितना पैसा दिया जाएगा ? पच्चीस हज़ार दिया जाएगा, पचास हज़ार दिया जाएगा ! इस बात को भी मैं आपको कन्फर्म करके बताऊंगा की आपको कितना पैसा मिलेगा ?
और अप्लाई कब से स्टार्ट हुआ है क्योंकि इसके लिए अपडेट आ चुका है ! तो आपको इसके बारे में जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी है ! क्योंकि आप लोग बहुत दिनों से इंतजार करते आ रहे हैं और सुनते भी आ रहे हैं ! कि इस महीने में अप्लाई हो जाएगा आप लोग कमेंट करके भी पूछते हैं कि अप्लाई कब से होगा ?
Mukhyamantri Kanya Uthan Yojna 2022
और एक बात मैं आपको बता देता हूँ की यहाँ पे जो भी स्टूडेंट जो पहले अप्लाई नहीं कर पाई थी ! वो भी अब अप्लाई कर सकते हैं उसके लिए भी अप्लाई होगा ! और इसमें आप लोगों का अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी बहुत जल्द हो जाएगा ! क्योंकि आप लोगों को पता ही होगा शायद की इसमें डॉक्यूमेंट बहुत लेट से वेरीफाई हो रहा था !
लेकिन ये जो नया पोर्टल लॉन्च किया गया है ! इस पोर्टल से आपका बहुत ही जल्द वेरीफाई हो जाएगा ! और पैसा भी आपको बहुत जल्द मिल जाएगा ! इसके बारे में जानने के लिए और अप्लाई कब से होगा ? अप्लाई कैसे होगा ? और कैसे कैसे आपका फॉर्म वेरिफाई होगा ? इसके बारे में पूरा सही से जानने के लिए सिम्पली आपको अपने मोबाइल और कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है !
Mukhyamantri Kanya Uthan Yojna Online Apply
और टाइप करना है नो एनीथिंग डॉट इन और सर्च कर देना है ! इसे ओपन करने के बाद यहाँ पे ये वेबसाइट ओपेन होके आ जाएगा ! जब यह वेबसाइट ओपेन होके आ जाएगा तो यहाँ पे आपको नीचे स्क्रॉल डाउन करने के बाद आपको स्कॉलरशिप सेक्शन में आ जाना है !
इस स्कॉलरशिप के सेक्शन में आने के बाद आपको यहाँ पे एक पोस्ट मिल जाएगा ! उसमें आपको सारी जानकारी बताई गई है ! ग्रैजुएशन पास प्रोत्साहन योजना दो हज़ार बाईस अब बिना डॉक्युमेंट जमा किये मिलेंगे ! पचास हज़ार स्कॉलरशिप ऐसे होगा ऑनलाइन अप्लाइ !
सिम्पली आपको इसे ओपन करना है ! इसे ओपन करने के बाद यह एक नया टाइप में ओपन हो जाएगा ! जब एक नया टाइप में ओपन हो जाएगा तो इस पोस्ट में आपको सारी जानकारी मिल जाएगी ! आप नीचे नीचे आने के बाद इस योजना में किसे पच्चीस हज़ार मिलेगा ? और किसे पच्चास हज़ार मिलेगा ? इसके बारे में बहुत सही से जानकारी दिया गया है !
Mukhyamantri Kanya Uthan Yojna Rashi
आपके मन में ये भी होगा की आपको पच्चीस हज़ार मिलेगा की पच्चास हज़ार मिलेगा ! तो यहाँ पे साफ साफ बताया की एक अप्रैल दो हज़ार इक्कीस से पहले जो स्टूडेंट स्नातक पास की है ! वो अप्लाई करेंगे तो उसे पच्चीस हज़ार ही मिलेगा ! और जो एक अप्रैल दो हज़ार इक्कीस के बाद पास की है ग्रैजुएशन तो उसे पचास हज़ार रुपया मिलेगा !
जैसा की आपको पता है कि जिसने पहले आवेदन किया है ! उसका अभी तक वेजिटेशन नहीं हुआ है ! इसलिए अब नया पोर्टल लॉन्च किया है ताकि सात के साथ वेरीफाई हो जाए ! यूनिवर्सिटी में आपका रिजर्वेशन के लिए नहीं जाएगा क्योंकि अब आपका सारा जानकारी पोर्टल पर पहले से ही रहेगा !
जैसे आप यहाँ पे फॉर्म फील करेंगे, सबमिट करेंगे ! सबमिट करने के बाद आपका फॉर्म जल्द से जल्द वेरीफाई हो जायेगा ! यहाँ पे सिर्फ आपका बैंक वेरिफिकेशन होगा उसके बाद यहाँ पे क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेगा ? डॉक्यूमेंट लिस्ट आप यहाँ पे देख सकते हैं ये डॉक्यूमेंट को आपको तैयार कर देना ! एक बात यहाँ पर आपको ध्यान देना है कि निवास प्रमाण पत्र स्थायी होना चाहिए ! अस्थायी ही होगा तो आपका रिजेक्ट हो जाएगा ! इसलिए आप लोग का अभी नहीं बना है तो आप लोग अस्थायी निवास प्रमाण पत्र बना लें !
Mukhyamantri Kanya Uthan Yojna Dastawej
उसके बाद नीचे आएँगे नीचे यहाँ पे पासपोर्ट साइज फोटो दिया गया है ! सेल्फी नहीं चलेगा, स्टूडेंट का सिग्नेचर दिया गया मोबाइल नंबर, ईमेल आइडी, बैंक का एस सी कोड और आपका मार्कशीट यहाँ पे देना होगा ! उसके बाद नीचे आ जाएंगे नीचे आने के बाद यहाँ पे फर्स्ट वीक ऑफ जुलाई दिया गया है !
लेकिन यहाँ पे अप्लाई जुलाई में नहीं होगा, लास्ट में अप्लाई होगा ठीक है ! इसके बारे में पेपर में क्या कहा गया है आपको उसके बारे में भी बता देता हूँ ! सिम्पली आपको इस पेपर कटिंग में पढ़ लेना है ! पेपर कटिंग में पढ़ने के बाद आप यहाँ पे सारी जानकारी मिल जाएगी ! उसके बाद यहाँ एक अप्रैल दो हज़ार इक्कीस के बाद स्नातक उत्तीर्ण को मिलेंगे पचास हज़ार रुपए ! और एक अप्रैल दो हज़ार इक्कीस के बाद स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को प्रोत्साहन राशि पच्चीस हज़ार की जगह पचास हज़ार रुपए मिलेंगे !
Mukhyamantri Kanya Uthan Yojna Patrta
योजना के लिए विवाहित और अविवाहित दोनों ही छात्राओं को राशि दी जाएगी ! इन छात्राओं से नए पोर्टल से आवेदन लिए जाएंगे ! इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा एनआईसी ने सॉफ्टवेयर तैयार कराए गए हैं ! इसी माह के अंत तक सॉफ्टवेयर को ट्रायल होने की संभावना है !
मतलब की अभी भी जो वेबसाइट है ट्रायल वर्जन पे है ! अभी इसको लॉन्च नहीं किया गया अभी भी ट्रायल चल रहा है ! इस महीने के लास्ट तक इसका ट्रायल खत्म हो जाएगा तो संभावना है कि मई के फर्स्ट वीक में अप्लाई होना स्टार्ट हो जायेगा ! जैसे ये अप्लाई होना स्टार्ट होगा तो आपको इसकी वेबसाइट पे सबसे पहले अपडेट मिल जाएगा कि आप लोग अप्लाइ कैसे करेंगे !
तो यहाँ पे नीचे दिया गया ट्रायल होने के बाद आप अप्लाई कर सकते हैं ! शिक्षा विभाग के अनुसार नए पोर्टल में कोई कई विशेषताएं होंगे ! कोई भी वैसी छात्रा है जो आवेदन ही नहीं कर सकेगी, जो मतलब की फेक नाम से आवेदन कर सकती थी ! फेक डीटेल्स से आवेदन करती थी ! तो उसका आवेदन नहीं होगा क्योंकि इस पोर्टल पे आपका डीटेल्स पहले से ही अपलोड रहेगा !
Apply Mukhyamantri Kanya Uthan Yojna 2022
उसके वजह से कोई भी आवेदन नहीं कर सकती है ! जो भी फेक आवेदन करती है तो ऐसा फ्रॉड नहीं होगा ! और आप लोगो के यहाँ पे वेजिटेशन भी ज्यादा टाइम नहीं लगेगा ! क्योंकि आपको पता है जो पहले अप्लाई कर चुकी है ! दो साल से तीन साल से अभी भी उसका फॉर्म पेंडिंग है वेरिफाइड नहीं हुआ ! इसी के कारण शिक्षा विभाग ने नया पोर्टल लॉन्च किया !
इस वेबसाइट पे आपको सारी जानकारी दी गयी है ! आप इसे अच्छे से पढ़ लेंगे इसे पढ़ने के बाद आपको किसी भी तरीके का कोई दिक्कत नहीं होगा ! आप बहुत ही आसानी से अप्लाई कर सकते हैं !
दोस्तों अगर आपको यह लेख पसंद आया तो लाइक करे ! और अपने दोस्तों में भी शेयर करें !